Delhi Police Online Test 2023 in Hindi

“विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है
(a) 11 अप्रैल
(b) 11 मई
(c) 11 जुलाई
(d) 12 अगस्त
Answer
11 जुलाई
पारितन्त्र’ (इकोसिस्टम) शब्द का प्रथम प्रयोग 1935 में किसके द्वारा किया गया था?
(a) टेलर
(b) क्लार्क
(c) टेन्सले
(d) लिण्डेमन
Answer
टेन्सले
ओजोन ह्रास का प्रमुख कारण है
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रो कार्बन
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Answer
क्लोरोफ्लोरो कार्बन
निम्नलिखित नहरों में से कौन राजस्थान में भूमि-क्षरण के लिए उत्तरदायी है?
(a) गंगा नहर
(b) सरहिन्द नहर
(c) इन्दिरा गाँधी नहर
(d) आगरा नहर
Answer
इन्दिरा गाँधी नहर
जैवविविधता’ है?
(a) सम्पूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व ……. सम्पूर्ण परितन्त्रों का योग
(b) पादपों की विविधता
(c) जन्तुओं की विविधता
(d) सांस्कृतिक पर्यावरण का योग
Answer
सम्पूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व ……. सम्पूर्ण परितन्त्रों का योग
निम्न में से अम्ल वर्षा के लिए कौन उत्तरदायी है?
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड
‘पलायन की गतिशीलता संक्रमण मॉडल’ किसने प्रतिपादित किया था?
(a) ली
(b) क्लार्क
(c) रैवेन्सटीन
(d) जेलिन्सकी
Answer
जेलिन्सकी
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में किसमें सर्वाधिक लिंगानुपात (यौन-अनुपात) था?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंग
Answer
केरल
निम्नलिखित में से किसे नगर का हृदय कहा जाता है?
(a) केन्द्रीय व्यापारिक क्षेत्र (जिला)
(b) बेहतर आवास क्षेत्र
(c) बेहतर सामाजिक सुविधाओं वाला क्षेत्र
(d) नित्य प्रति आवाजाही यात्री क्षेत्र
Answer
केन्द्रीय व्यापारिक क्षेत्र (जिला)
निम्न राज्यों में से किस भारतीय राज्य को जैविक खेती करने वाला प्रथम राज्य घोषित किया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैण्ड
Answer
सिक्किम
दी गई अक्षर श्रंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा? anbn c bn c b
(a) b c a b a b
(b) b a c b a b
(c) a bc bc b
(d) ab bbcc
Answer
b c a b a b

निर्देश : एक अनुक्रम दिया है जिस में एक पद/आकृति लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे

WYV, ?, IKH, BDA
(a) OPR
(b) ROP
(c) PRO
(d) OQN
Answer
PRO
3, 15, ?, 63, 99, 143
(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56
Answer
35
3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?
(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218
Answer
217

निर्देश : दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या/आकृति को चुनिए

पुस्तक : प्रकाशक : : फिल्म : ?
(a) लेखक
(b) संपादक
(c) निर्देशक
(d) निर्माता
Answer
निर्देशक
मेनू : भोजन : : कैटलॉग : ?
(a) पुस्तकें
(b) पुस्तकालय
(c) अखबार
(d) रैक
Answer
पुस्तकें
एक कूट भाषा को PEN को NZO लिखा जाता है और BARK को CTSL तब उस भाषा में PRANK को किस प्रकार लिखेंगे?
(a) N Z T O L
(b) C S I Z N
(c) N S T O L
(d) N T S L O
Answer
N S T O L
बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है। इसके पश्चात् चार शब्द उत्तर के रूप में दिए गए हैं। दिए गए अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को ही बना सकते हैं, उसे चुनिए ENVIRONMENT
(a) EMINENT
(b) ENTRANCE
(c) ENTERTAIN
(d) MOVEMENT
Answer
EMINENT
एक महिला ने एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हए कहा “इस व्यक्ति के पत्र की बहिन मेरी सास है” फोटोग्राफ में दिखाए गए व्यक्ति का उस महिला के पति से क्या संबंध हैं?
(a) धेवता
(b) पुत्र
(c) दामाद
(d) भतीजा
Answer
धेवता
A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे हैं। उनमें A, B के बराबर में बैठा है तथा C, D के बराबर में। पर D, E के पास नहीं बैठा है, क्योंकि E बेंच के बाएं किनारे पर बैठा है। C का स्थान दाईं ओर से दूसरा है और A, B और E के दाईं ओर है। पर A और C साथ बैठे हैं, तब A किस स्थान पर बैठा है?
(a) B और D के बीच में
(b) B और C के बीच में
(c) E और D के बीच में
(d) C और E के बीच में
Answer
B और C के बीच में
A और B बहनें हैं। R और S भाई हैं। A की बेटी R की बहन है। B का S से क्या संबंध है?
(a) माँ
(b) दादी
(c) बहन
(d) आंटी
Answer
आंटी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top