Delhi Police Online Test 2023 in Hindi

प्रोटीन का मुख्य तत्व है
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन
Answer
नाइट्रोजन
सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग के अन्तर्गत आती है?
(a) ऐतिहासिक काल
(b) प्रागैतिहासिक काल
(c) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(d) आद्य-ऐतिहासिक काल
Answer
उत्तर-ऐतिहासिक काल
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी ……. भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है?
(a) जायरे
(b) अमेजन
(c) नील
(d) नाइजर
Answer
जायरे
म्यांमार की सीमा के सहारे भारत के राज्यों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है?
(a) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश, असोम, नागालैण्ड, मणिपुर
(c) असम, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैण्ड, मिजोरम
Answer
अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम
निम्नलिखित देशों में से किसे ‘हजार झीलों का देश’ कहा जाता है?
(a) स्वीडन
(b) कनाडा
(c) पोलैण्ड
(d) फिनलैण्ड
Answer
फिनलैण्ड
निम्नलिखित देशों में से कौन पशुचारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(a) ब्राजील
(b) कोलम्बिया
(c) अर्जेण्टीना
(d) वेनेजुएला
Answer
अर्जेण्टीना
निम्नलिखित देशों में से किसके साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Answer
बांग्लादेश
2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसकी साक्षरता-दर सर्वाधिक थी?
(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
Answer
मिजोरम
भारत के निम्नलिखित तटों में से किस पर औसत समुद्रतल मापा जाता है?
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) कोचीन (कोच्चि)
(d) विशाखापट्टनम
Answer
चेन्नई
निम्न में से किसके द्वारा पेट्रोल जनित आग को बुझाया जा सकता है?
(a) रेत
(b) पानी
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) लकड़ी का बुरादा
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड
फल पकाने का हॉर्मोन है
(a) इथाइलिन
(b) ऑक्सिन
(c) काइनेटिन
(d) ये सभी
Answer
इथाइलिन
सूरजमुखी पौधे के बीजों में होता है
(a) क्षारोद (अल्केलाइड्स)
(b) तेल
(c) डाइज
(d) क्रिसटल्स (रवे)
Answer
तेल
‘पारसेक’ मात्रक है
(a) दूरी का
(b) समय का
(c) ऊर्जा का
(d) तापक्रम का
Answer
दूरी का
निम्नलिखित कथनों में से कौन गलत है?
(a) गोदावरी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी है
(b) कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है
(c) ब्रह्मपुत्र एक पूर्ववर्ती नदी है
(d) गंगा नदी गंगोत्री से निकलती है
Answer
गंगा नदी गंगोत्री से निकलती है
निम्नलिखित युग्मों (राज्य-निर्माण की तिथि) में कौन सुमेलित है?
(a) हरियाणा-01 नवम्बर, 1966
(b) मिजोरम-25 जून, 1986
(c) तेलंगाना-15 अगस्त, 2014
(d) छत्तीसगढ़-20 नवम्बर, 2000
Answer
हरियाणा-01 नवम्बर, 1966
निम्नलिखित राज्यों में कौन भारत में दालों का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Answer
मध्य प्रदेश
निम्नलिखित देशों में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक बॉक्साइट का संचित भण्डार
(a) भारत
(b) रूस
(c) सूरनाम
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer
ऑस्ट्रेलिया
निम्नलिखित राज्यों में किसका वन-क्षेत्र भारत में सर्वाधिक है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) की घोषणा की गई?
(a) 1999
(b) 2000
(c) 2001
(d) 2002
Answer
2000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top