दिल्ली आईटीआई Admission फॉर्म 2023 कैसे भरे
Delhi ITI Admission 2023 Application Form – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रशिक्षण और रोजगार विभाग दिल्ली, सत्र 2023-24 के लिए आईटीआई प्रवेश अधिसूचना के लिए घोषणा जारी कर दी है.इसलिए जो भी उम्मीदवार Delhi ITI के लिए आवेदन करने जा रहे उसके लिए यह एक बहुत अच्छा मौका है .इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (आईटीआई), Delhi ने पात्र उम्मीदवारों के दाखिला के लिए अधिसूचना जारी की है. दिल्ली ने विभिन्न आईटीआई ट्रेडों (एनसीवीटी / एससीवीटी) विभाग में दाखिले के लिए प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गए है उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रवेश आवेदन पत्र आमंत्रित करने चाहिए.दिल्ली आईटीआई 2023 आवेदन पत्र के लिए एक अधिसूचना आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा जारी की जाती है .दिल्ली सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बीटीसी में SCVT/NCVT के तहत पेश किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग courses में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र जमा करना होगा।
दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2023 को जारी किया गया है .उम्मीदवार Delhi ITI Admission Form 2023 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा किया जाएगा.उम्मीदवारों को दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2023 में संस्थानों और courses को चूज करना होगा. इस पोस्ट में ,हम आपको दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2023 के बारे में पूरी जानकारी बताएँगे .जिसमें योग्यता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि का पूरा विवरण के बारे में नीचे बताया गया है .
नवीनतम : ऑनलाइन आवेदन 05 जून 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2023 है
Delhi ITI Admission 2023 Important Dates
दिल्ली आईटीआई 2023 आयोजन | तारीखें |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 05 जून 2023 |
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख | 02 जुलाई 2023 |
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आखिरी तारीख | 03 और 04 जुलाई 2023 |
चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख | 05 जुलाई 2023 |
Tentative Rank Display | 07 जुलाई 2023 |
Tentative रैंक के खिलाफ आपत्ति और संसोधन | 10 से 12 जुलाई 2023 |
फाइनल रैंक | 18 जुलाई 2023 |
पहला सीट अल्लोत्मेंट रिजल्ट / लेटर | 24 जुलाई 2023 |
पहले राउंड के लिए रिपोर्टिंग और एडमिशन फीस | 25 से 28 जुलाई 2023 |
पहले सीट अल्लोत्मेंट के बाद सीट आवंटन | 31 जुलाई 2023 |
Reshuffling of trades/ITI | 31 जुलाई से 01 अगस्त 2023 |
दूसरे राउंड के लिए सीट अल्लोत्मेंट रिजल्ट | 07 अगस्त 2023 |
Eligibility Criteria for Delhi ITI 2023 Admissions
शैक्षित योग्यता
- उम्मीदवार 8वीं,10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है I
- ऐसे उम्मीदवार जो गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनका 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु तय नहीं की गई है।
राष्ट्रीयता
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो दिल्ली के मूल निवासी हों।
Application Fees
जो उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई Admission के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहता है ,उसे इसके एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क करना होगा .इसके लिए कितना आवेदन शुल्क करना इसके लिए नीचे बताया गया है .
- दिल्ली आईटीआई के लिए आल उम्मीदवार के लिए को आवेदन शुल्क – रु.200
- दिल्ली आईटीआई प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।
- भुगतान के ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट-बैंकिंग शामिल हैं।
- किसी भी स्थिति में, आवेदन शुल्क गैर-वापसीयोग्य / गैर-हस्तांतरणीय होगा।
दिल्ली आईटीआई फॉर्म की जरूरी जानकारी
दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2023 जमा करते समय निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-
- नाम
- जन्म तिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- केटेगरी
- पिता का नाम
- माता का नाम
- पता
- शैक्षिक विवरण, आदि
How to apply for Delhi ITI Admission 2023
जो उम्मीदवार Delhi ITI के लिए फॉर्म भरना चाहते है उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने से पहले इसकी अधिसूचना को एक बार जरुर पढना है .क्योंकि इसके लिए योग्य उम्मीदवार ही अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है .उम्मीदवार को अपना फॉर्म बड़े ध्यानपूर्वक भरना है क्योंकि अगर फार्म में गलती हो गई तो उसका फॉर्म रिजक्ट कर दिया जाएगा.फॉर्म को कैसे अप्लाई करना इसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए है .इन टिप्स को फ़ॉलो करके उम्मीदवार अपना फॉर्म आसानी भर सकते है.
दिल्ली आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे जमा करें
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – https://itidelhi.admissions.nic.in/ पर जाना होगा
- और फिर 2023 प्रवेश विभाग के लिए खोज करें
- और फिर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक खोलें, निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें
- सभी शैक्षिक / और व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- प्रवेश शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन पत्र को सत्यापित करें
- इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा.
उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है .
दिल्ली आईटीआई 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Click Here |
दिल्ली आईटीआई के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को ITI Delhi Application Form 2023 जमा करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे-
- 8वीं / 10वीं / 12वीं की मार्क्सशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड
- अन्य दस्तावेज
Delhi ITI Merit list 2023
- आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा योग्यता सूची योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
- उम्मीदवार इस पेज पर या आधिकारिक साइट पर मेरिट सूची देख सकते हैं.
- योग्यता सूची या रैंक सूची के अनुसार सीट allotted की जाएगी.
- रैंक सूची दिल्ली आईटीआई 2023 की आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी.
- रैंक सूची लिंक जल्द ही अपडेट हो जाएगा.
दिल्ली आईटीआई ट्रेड/कोर्स 2023
तीन साल के कोर्स
- टूल ऐंड डाई मेकिंग (प्रेस टूल्स) व टूल ऐंड डाई मेकिंग (डाई ऐंड मोल्ड्स)
दो साल के कोर्स
- मकैनिकल
- डेंटल लैब टेक्निशन
- इलेक्ट्रिशियन
- इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक
- फिटर
- इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेनटेंस
- इंस्ट्रूमेंट मकैनिक
- मकैनिक मोटर विकल
- पेटर (जनरल)
- मकैनिक रेडियो ऐंड टीवी
- मकैनिक रेफ्रिजरेशन ऐंड एसी
- वायरमैन
एक साल के कोर्स
- ऑटोमॉटिव बॉडी रिपेयर
- ऑटो इलेक्ट्रिशन
- कारपेंटर
- कंप्यूटर हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किंग
- हाउस वायरिंग ऐंड इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस रिपेयर
- इंटीरियर डेकोरेटर ऐंड डिजाइनर्स
- मकैनिक प्लम्बिंग ऐंड सेनेट्री फिटिंग
- मकैनिक ट्रैक्टर
- स्कूटर ऐंड ऑटो साइकिल मकैनिक
- शीट मेंटल वर्कर
- वेल्डर गैस ऐंड इलेक्ट्रिकएक साल के नॉन इंजिनियरिंग ट्रेड
- ब्यूटीशियन ऐंड हेयर ड्रेसर
- कमर्शल आर्ट
- कंप्यूटर ऑपरेटर ऐंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- कटिंग ऐंड स्वींग
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
- डिजिटल फोटोग्रफी
- ड्रेस डिजाइनिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- फैशन टेक्नॉलजी
- फायर फाइटिंग
- फायर टेक्नॉलजी
- फूड प्रॉडक्शन
- हेयर ऐंड स्किन केयर
- हेल्थ ऐंड सेनेट्री इंस्पेक्टर
- स्टेनो
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- छह महीने के नॉन इंजिनियरिंग टेड
- कॉल सेंटर असिस्टेंट
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट
- फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
- लाइब्रेरी ऐंड इन्फ़र्मेशन साइंस
- ऑफिस मशीन ऑपरेटर
- टूरिस्ट गाइड
Delhi ITI Admission Application Form 2023
हमने इस पोस्ट में आपको Delhi ITI Admission Form 2023 के बारे में सभी आवश्यक विवरणों के बारे में बताने की कोशिश की है .ताकि विद्यार्थी अपना एडमिशन आसानी कर सके .जिस भी उम्मीदवार ने Delhi ITI Admission Form 2023 उसे बताया जाता है कि Delhi ITI Admission Form 2023 शुरू हो गए . विद्यार्थी अपना एडमिशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है.
इस पोस्ट में आपको iti delhi admission 2023 ITI Delhi Admission 2023 fees आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023 delhi iti admission 2023 delhi iti form 2023 delhi iti 2023 delhi iti delhi online form 2023 iti admission new delhi, delhi iti pusa admission 2023 दिल्ली आईटीआई कोर्स लिस्ट आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा आईटीआई दिल्ली एडमिशन दिल्ली आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2023 iti नई दिल्ली दिल्ली आईटीआई रैंक दिल्ली 2023 आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023 आईटीआई प्रवेश delhi आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .
दिल्ली आईटीआई 2023 (FAQs)
प्रश्न- दिल्ली आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे?
उत्तर: दिल्ली आईटीआई के फॉर्म 05 जून 2023 से शुरू हो गए हैं।
प्रश्न- आईटीआई की लास्ट डेट कब है?
उत्तर: दिल्ली आईटीआई की लास्ट डेट 02 जुलाई 2023 है।
प्रश्न- delhi iti form 2023 कहां से भरें?
उत्तर: दिल्ली आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
Sir mera percentage 10th m 74.47 h
Kya mujhe goverment college mil skta h