Class 9th Science Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ

अभ्यास के प्रश्न

प्रश्न . निम्नलिखित तापमान को सेल्सियस इकाई में परिवर्तित करें :
(a) 300 k (b) 573k

उत्तर- (a) 300 k = (300 – 273)
= 27°C

(b) 573 k = (573 – 273)C
= 300°C
प्रश्न . निम्नलिखित तापमान को केल्विन इकाई में परिवर्तित करें :
(a) 25°c (b) 373°c

उत्तर- (a) तापमान = 25°c
= 25 + 273 = 298 k
(b) तापमान = 373°c
= 373 + 273 = 646 k.
प्रश्न . निम्नलिखित परीक्षणों के कारण लिखें :
(a) नेफ्थालीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है।
(b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है।

उत्तर- (a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है क्योंकि उनका आसानी से उर्ध्वपातन हो जाता है| इसके कारण नैफ्थलीन ठोस अवस्था से गैसीय अवस्था में आसानी से परिवर्तित हो जाता है।

(b) पदार्थों के कण निरंतर गतिशील होते हैं। इत्र की सुगंध वायु के माध्यम से परासरण के कारण स्वयं आस-पास के वातावरण में फैल जाती है जिस कारण उसे कई मीटर दूर से भी सुंघा जा सकता है।
प्रश्न .निम्नलिखित पदार्थों को उन के कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनुसार व्यवस्थित करें :
(a) जल (b) चीनी (c) ऑक्सीजन

उत्तर- ऑक्सीजन, जल, चीनी।
प्रश्न . निम्नलिखित तापमानों पर जल की भौतिक अवस्था क्या है :
(a) 25°c (b) 0°c (c) 100°c ?

उत्तर- (a) द्रव अवस्था
(b) ठोस अवस्था
(c) उबलना (वाष्प)।
प्रश्न . पुष्टि हेतु कारण दें :
(a) जल कमरे के ताप पर द्रव है।
(b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है।

उत्तर- (a) जल कमरे के ताप पर द्रव है क्योंकि इसमें तरलता होती है| इसका निश्चित आकार नहीं, लेकिन निश्चित आयतन होता है| इसलिए यह उसी बर्तन का आकार ले लेता है, जिसमें यह रखा जाता है।

(b)लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है क्योंकि यह कठोर होता है तथा इसका निश्चित आकार होता है।
प्रश्न. 273k पर बर्फ को ठंडा करने पर तथा जल को इसी तापमान पर ठंडा करने पर शीतलता का प्रभाव अधिक क्यों होता है ?

उत्तर- 273 K पर बर्फ में जल की अपेक्षा कम ऊर्जा होती है| जल में अतिरिक्त संगलन की प्रसुप्त ऊष्मा होती है।| इसलिए 273 K पर बर्फ की तुलना में जल में शीतलता का प्रभाव अधिक होता है।
प्रश्न. उबलते हुए जल अथवा ताप में से जलने की तीव्रता किस में अधिक महसूस होती है ?

उत्तर- भाप जब जल 373 K पर उबलता है, तो 373 K वाष्प में बदलता है। उसे 536 कैलोरी/ग्राम ऊष्मा की आवश्यकता होती है। उबलते जल में गुप्त ऊष्मा भी सम्मिलित होती है।
प्रश्न 9. निम्नलिखित चित्र के लिए A, B, C, D, E तथा F की अवस्था परिवर्तन को नामांकित करे:

Class9 Science Hindi Ncert Solutions Ch1 Vigyan 1

उत्तर- A- पिघलना, यहाँ ठोस द्रव में परिवर्तित हो रहा है।
B- वाष्पीकरण, यहाँ द्रव गैस में परिवर्तित हो रहा है।
C- संघनन, द्रव गैस में परिवर्तित हो रहा है।
D- जमना, द्रव ठोस अवस्था में परिवर्तित हो रहा है।
E- ऊर्ध्वपातन, यहाँ ठोस द्रव में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो रहा है।
F- ऊर्ध्वपातन, यहाँ गैस द्रव में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तित हो रहा है।

इस पोस्ट में हमने आपको हमारे आस पास के पदार्थ महत्वपूर्ण प्रश्न, matter in our surroundings class 9 ncert NCERT Solutions of Science in Hindi for Class 9th: Ch 1 हमारे आस-पास के पदार्थ विज्ञान chapter 1 science class 9 notes in Hindi हमारे आस पास के पदार्थ प्रश्न उत्तर ,हमारे आस पास के पदार्थ pdf ,हमारे आस पास के पदार्थ सवाल जवाब Notes of Class 9th: Ch 1 हमारे आस-पास के पदार्थ विज्ञान, कक्षा 9वी विज्ञान पाठ 1 पाठ 1 हमारे आस-पास के पदार्थ कक्षा 9 विज्ञान पाठ 1 के प्रश्न उत्तर रसायन विज्ञान कक्षा 9 अध्याय 1 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 9 Science (Hindi Medium)

5 thoughts on “Class 9th Science Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top