Class 8 Social Science Civics Chapter 6 – हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली
NCERT Solutions Class 8 Social Science Civics Chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 6 (हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली ) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Social Science Civics Chapter 6 Understanding Our Criminal Justice System की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस समाधान को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.
कक्षा: | 8th Class |
अध्याय: | Chapter 6 |
नाम: | हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली |
भाषा: | Hindi |
पुस्तक: | सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन |
NCERT Solutions For Class 8 नागरिक शास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन – III) Chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली
अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर
कल्पना कीजिए कि आप और आपके सहपाठी आपराधिक न्याय व्यवस्था के अंग हैं। अब अपनी कक्षा को इन चार समूहों में बाँट दीजिए
1. पुलिस 2. सरकारी वकील 3. बचाव पक्ष का वकील 4. न्यायाधीश
आगे दी गई तालिका के दाएँ कॉलम में कुछ जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। इन जिम्मेदारियों को बाईं ओर दिए गए अधिकारियों की भूमिका के साथ मिलाएँ। प्रत्येक टोली को अपने लिए उन कामों का चुनाव करने दीजिए जो फिएस्ता समर्थकों की हिंसा से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक हैं। ये काम किस क्रम में किए जाएँगे ?
भूमिकाएँ | कार्य |
पुलिस | गवाहों को सुनना |
सरकारी वकील | गवाहों के बयान दर्ज करना |
बचाव पक्ष का वकील | गवाहों से बहस करना |
न्यायाधीश | जले हुए घरों की तस्वीरें लेना |
सबूत दर्ज करना | |
फिएस्ता समर्थकों को गिरफ्तार करना | |
फैसला लिखना | |
पीड़ितों का पक्ष प्रस्तुत करना | |
यह तय करना कि आरोपी कितने साल जेल में रहेंगे | |
अदालत में गवाहों की जाँच करना | |
फैसला सुनाना | |
हमले की शिकार महिलाओं की डॉक्टरी जाँच कराना | |
निष्पक्ष सुनवाई करना | |
आरोपी व्यक्तियों से मिलना |
अब यही स्थिति लें और किसी ऐसे विद्यार्थी को उपरोक्त सारे काम करने के लिए कहें जो फिएस्ता क्लब का समर्थक है। यदि आपराधिक न्याय व्यवस्था के सारे कामों को केवल एक ही व्यक्ति करने लगे तो क्या आपको लगता है कि पीड़ितों को न्याय मिल पाएगा ? क्यों नहीं ?
आप ऐसा क्यों मानते हैं कि आपराधिक न्याय व्यवस्था में विभिन्न लोगों को अपनी अलग-अलग भूमिका निभानी चाहिए? दो कारण बताएँ।
उत्तर- पुलिस, सरकारी वकील, बचाव पक्ष के वकील और न्यायाधीश के द्वारा निम्न क्रम में अपनी भूमिकाओं को निभाया जाएगा
1. पुलिस- फिएस्ता समर्थकों को गिरफ्तार करना
जले हुए घरों की तस्वीरें लेना
हमले की शिकार महिलाओं की डॉक्टरी जाँच कराना
सबूत दर्ज करना
2. सरकारी वकील-अदालत में गवाहों की जाँच करना
-पीड़ितों का पक्ष प्रस्तुत करना
3. बचाव पक्ष का वकील-आरोपी व्यक्तियों से मिलना
-गवाहों से बहस करना
4. न्यायाधीश -निष्पक्ष सुनवाई करना
-गवाहों को सुनना
-गवाहों के बयान दर्ज करना
-यह तय करना कि आरोपी कितना समय जेल में रहेंगे -फैसला सुनाना
-फैसला लिखना
(1) सही और निष्पक्ष न्याय देने के लिए (2) निर्दोष लोगों को सजा न मिले।
उपरोक्त दोनों कारणों के लिए हम कह सकते हैं कि न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका सही ढंग से निभानी चाहिए।
हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
(A) न्यायाधीश
(B) वकील
(C) पुलिस
(D) उपरोक्त सभी को
उत्तर – पुलिस
(A) अदालत
(B) पुलिस
(C) जनता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – अदालत
(A) प्रथम सूचना रिपोर्ट
(B) अंतिम सूचना रिपोर्ट
(C) पुलिस सूचना रिपोर्ट
(D) झूठी सूचना रिपोर्ट
उत्तर – प्रथम सूचना रिपोर्ट
(A) कानों के झुमके
(B) सोने की अंगूठी
(C) गले का हार
(D) सारे जेवरात
उत्तर – गले का हार
(A) अपने पति पर
(B) अपने बच्चों पर
(C) अपनी पड़ोसिन पर
(D) अपनी नौकरानी शांति पर
उत्तर – अपनी नौकरानी शांति पर .
(A) अदालत में
(B) अस्पताल में
(C) शांति के घर पर
(D) पुलिस थाने में
उत्तर – पुलिस थाने में
(A) अदालत
(B) पुलिस थाना
(C) अस्पताल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – अदालत
(A) क्योंकि वह बाहर नहीं आना चाहती थी
(B) क्योंकि कोई भी 20,000 रुपए में उसका जमानती बनने को तैयार नहीं था
(C) जेल अधिकारियों को अदालत के आदेश नहीं मिले थे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – क्योंकि कोई भी 20,000 रुपए में उसका जमानती बनने को तैयार नहीं था
(A) अनुच्छेद 1
(B) अनुच्छेद 4
(C) अनुच्छेद 12
(D) अनुच्छेद 22
उत्तर – अनुच्छेद 22
(A) शांति पर 20,000 रुपए जुर्माना कर दिया गया
(B) शांति को 4 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई
(C) निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया।
(A) पुलिस
(B) सरकारी वकील और बचाव पक्ष का वकील
(C) न्यायाधीश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
(A) 12 घंटे
(B) 24 घंटे
(C) 36 घंटे
(D) 48 घंटे
उत्तर – 24 घंटे
(A) श्रीमती शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
(B) राज्य बनाम शांति हेमब्राम
(C) मि० शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
(D) श्रीमती शिंदे बनाम अन्य
उत्तर – राज्य बनाम शांति हेमब्राम
(A) सरकारी वकील
(B) बचाव पक्ष का वकील
(C) पुलिस
(D) न्यायाधीश
उत्तर – सरकारी वकील
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 23
उत्तर – अनुच्छेद 21 .
इस पोस्ट में आपको ncert solutions class 8 civics chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली Class 8 notes हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली कक्षा 8 प्रश्न उत्तर कक्षा 8 नागरिक शास्त्र अध्याय 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रश्न उत्तर class 8 civics chapter 6 questions and answers understanding our criminal justice system class 8 notes chapter 6 civics class 8 extra questions हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली mcq से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
I ak book Lena chahata hu