Class 8 Social Science Civics Chapter 6 – हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली

Class 8 Social Science Civics Chapter 6 – हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली

NCERT Solutions Class 8 Social Science Civics Chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 6 (हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली ) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Social Science Civics Chapter 6 Understanding Our Criminal Justice System की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस समाधान को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.

कक्षा:8th Class
अध्याय:Chapter 6
नाम:हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT Solutions For Class 8 नागरिक शास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन – III) Chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली

अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. पीसलैंड नामक शहर में फिएस्ता फुटबॉल टीम के समर्थकों को पता चलता है कि पास के एक शहर में जो वहाँ से लगभग 40 कि.मी. है, जुबली फुटबॉल टीम के समर्थकों ने खेल के मैदान को खोद दिया है। वहीं अगले दिन दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला होने वाला है। फिएस्ता के समर्थकों का एक झुंड घातक हथियारों से लैस होकर अपने शहर के जुबली समर्थकों पर धावा बोल देता है। इस हमले में दस लोग मारे जाते हैं, पाँच औरतें बुरी तरह जख्मी होती हैं, बहुत सारे घर नष्ट हो जाते हैं और पचास से ज्यादा लोग घायल होते हैं।

कल्पना कीजिए कि आप और आपके सहपाठी आपराधिक न्याय व्यवस्था के अंग हैं। अब अपनी कक्षा को इन चार समूहों में बाँट दीजिए

1. पुलिस 2. सरकारी वकील 3. बचाव पक्ष का वकील 4. न्यायाधीश

आगे दी गई तालिका के दाएँ कॉलम में कुछ जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। इन जिम्मेदारियों को बाईं ओर दिए गए अधिकारियों की भूमिका के साथ मिलाएँ। प्रत्येक टोली को अपने लिए उन कामों का चुनाव करने दीजिए जो फिएस्ता समर्थकों की हिंसा से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक हैं। ये काम किस क्रम में किए जाएँगे ?

भूमिकाएँकार्य
पुलिसगवाहों को सुनना
सरकारी वकीलगवाहों के बयान दर्ज करना
बचाव पक्ष का वकीलगवाहों से बहस करना
न्यायाधीशजले हुए घरों की तस्वीरें लेना
सबूत दर्ज करना
फिएस्ता समर्थकों को गिरफ्तार करना
फैसला लिखना
पीड़ितों का पक्ष प्रस्तुत करना
यह तय करना कि आरोपी कितने साल जेल में रहेंगे
अदालत में गवाहों की जाँच करना
फैसला सुनाना
हमले की शिकार महिलाओं की डॉक्टरी जाँच कराना
निष्पक्ष सुनवाई करना
आरोपी व्यक्तियों से मिलना

अब यही स्थिति लें और किसी ऐसे विद्यार्थी को उपरोक्त सारे काम करने के लिए कहें जो फिएस्ता क्लब का समर्थक है। यदि आपराधिक न्याय व्यवस्था के सारे कामों को केवल एक ही व्यक्ति करने लगे तो क्या आपको लगता है कि पीड़ितों को न्याय मिल पाएगा ? क्यों नहीं ?
आप ऐसा क्यों मानते हैं कि आपराधिक न्याय व्यवस्था में विभिन्न लोगों को अपनी अलग-अलग भूमिका निभानी चाहिए? दो कारण बताएँ।

उत्तर- पुलिस, सरकारी वकील, बचाव पक्ष के वकील और न्यायाधीश के द्वारा निम्न क्रम में अपनी भूमिकाओं को निभाया जाएगा

1. पुलिस- फिएस्ता समर्थकों को गिरफ्तार करना
जले हुए घरों की तस्वीरें लेना
हमले की शिकार महिलाओं की डॉक्टरी जाँच कराना
सबूत दर्ज करना
2. सरकारी वकील-अदालत में गवाहों की जाँच करना
-पीड़ितों का पक्ष प्रस्तुत करना
3. बचाव पक्ष का वकील-आरोपी व्यक्तियों से मिलना
-गवाहों से बहस करना
4. न्यायाधीश -निष्पक्ष सुनवाई करना
-गवाहों को सुनना
-गवाहों के बयान दर्ज करना
-यह तय करना कि आरोपी कितना समय जेल में रहेंगे -फैसला सुनाना
-फैसला लिखना
(1) सही और निष्पक्ष न्याय देने के लिए (2) निर्दोष लोगों को सजा न मिले।
उपरोक्त दोनों कारणों के लिए हम कह सकते हैं कि न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका सही ढंग से निभानी चाहिए।

हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. जब हम किसी को अपराध करता हुआ देखते हैं तो सबसे पहले किसे खबर करते हैं ?

(A) न्यायाधीश
(B) वकील
(C) पुलिस
(D) उपरोक्त सभी को
उत्तर – पुलिस

2. यह बात कौन तय करता है कि कोई व्यक्ति अपराधी है या नहीं ?

(A) अदालत
(B) पुलिस
(C) जनता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – अदालत

3. एफ०आई०आर० का अर्थ है

(A) प्रथम सूचना रिपोर्ट
(B) अंतिम सूचना रिपोर्ट
(C) पुलिस सूचना रिपोर्ट
(D) झूठी सूचना रिपोर्ट
उत्तर – प्रथम सूचना रिपोर्ट

4. श्रीमती शिंदे की क्या चीज़ गुम हो जाती है ?

(A) कानों के झुमके
(B) सोने की अंगूठी
(C) गले का हार
(D) सारे जेवरात
उत्तर – गले का हार

5. श्रीमती शिंदे अपने हार की चोरी का इल्जाम किस पर लगाती है ?

(A) अपने पति पर
(B) अपने बच्चों पर
(C) अपनी पड़ोसिन पर
(D) अपनी नौकरानी शांति पर
उत्तर – अपनी नौकरानी शांति पर .

6. मि० शिंदे चोरी की एफ०आई०आर० लिखवाने कहाँ जाते हैं ?

(A) अदालत में
(B) अस्पताल में
(C) शांति के घर पर
(D) पुलिस थाने में
उत्तर – पुलिस थाने में

7. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?

(A) अदालत
(B) पुलिस थाना
(C) अस्पताल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – अदालत

8. एक महीने बाद अदालत द्वारा शांति की जमानत अर्जी मंजूर कर लिए जाने के बाद भी वह जेल में ही क्यों पड़ी रही?

(A) क्योंकि वह बाहर नहीं आना चाहती थी
(B) क्योंकि कोई भी 20,000 रुपए में उसका जमानती बनने को तैयार नहीं था
(C) जेल अधिकारियों को अदालत के आदेश नहीं मिले थे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – क्योंकि कोई भी 20,000 रुपए में उसका जमानती बनने को तैयार नहीं था

9. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रत्येक व्यक्ति को एक वकील के जरिए अपना बचाव करने का मौलिक अधिकार देता है ?

(A) अनुच्छेद 1
(B) अनुच्छेद 4
(C) अनुच्छेद 12
(D) अनुच्छेद 22
उत्तर – अनुच्छेद 22

10. श्रीमती शिंदे के हार चोरी के मामले का अंतिम फैसला क्या हुआ ?

(A) शांति पर 20,000 रुपए जुर्माना कर दिया गया
(B) शांति को 4 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई
(C) निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया।

11. आपराधिक न्याय व्यवस्था में मुख्य भूमिका किसकी होती है ? –

(A) पुलिस
(B) सरकारी वकील और बचाव पक्ष का वकील
(C) न्यायाधीश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

12. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कितने समय के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है ?

(A) 12 घंटे
(B) 24 घंटे
(C) 36 घंटे
(D) 48 घंटे
उत्तर – 24 घंटे

13. श्रीमती शिंदे वाले मुकदमे को किस नाम से जाना जा सकता है ?

(A) श्रीमती शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
(B) राज्य बनाम शांति हेमब्राम
(C) मि० शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
(D) श्रीमती शिंदे बनाम अन्य
उत्तर – राज्य बनाम शांति हेमब्राम

14. अदालत में राज्य का पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?

(A) सरकारी वकील
(B) बचाव पक्ष का वकील
(C) पुलिस
(D) न्यायाधीश
उत्तर – सरकारी वकील

15. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जीवन के अधिकार का आश्वासन देता है ?

(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 23
उत्तर – अनुच्छेद 21 .

इस पोस्ट में आपको ncert solutions class 8 civics chapter 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली Class 8 notes हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली कक्षा 8 प्रश्न उत्तर कक्षा 8 नागरिक शास्त्र अध्याय 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रश्न उत्तर class 8 civics chapter 6 questions and answers understanding our criminal justice system class 8 notes chapter 6 civics class 8 extra questions हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली mcq से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “Class 8 Social Science Civics Chapter 6 – हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top