Class 8 Maths चतुर्भुजों को समझना के बहुविकल्पीय प्रश्न

Class 8 Maths चतुर्भुजों को समझना के बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 8 चतुर्भुजों को समझना ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप 8 Maths से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में कक्षा 8 अध्याय 3 चतुर्भुजों को समझना बहुविकल्पीय प्रश्न ,Class 8th Math Chapter 3: चतुर्भुजों को समझना 8th चतुर्भुजों को समझना ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी कक्षा 8 की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

NCERT Solutions Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना

1. एक चतुर्भुज जिसमें सम्मुख भुजाओं के युग्मों में से केवल एक युग्म समांतर हो उसे कहा जाता है

(A) समलंब
(B) समांतर चतुर्भुज
(C) समचतुर्भुज
(D) आयत
उत्तर. – (A) समलंब

2. ऐसा चतुर्भुज जिसमें सम्मुख भुजाओं के दोनों युग्म समांतर हों उसे कहा जाता है

(A) समलंब
(B) समांतर चतुर्भुज
(C) असमांतर चतुर्भुज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (B) समांतर चतुर्भुज

3 . आयत के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) इसके विकर्ण बराबर हैं
(B) इसके सभी कोण बराबर हैं
(C) इसमें बराबर लंबाई वाली सम्मुख भुजाओं के दो युग्म हैं
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

4. समचतुर्भुज के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) इसमें बराबर भुजाओं के केवल दो युग्म हैं
(B) इसके दो कोण समकोण हैं
(C) इसके विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं
(D) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर लंब हैं।
उत्तर. – (C) इसके विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं

6. समचतुर्भुज के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इसमें समांतर रेखाओं के दो युग्म हैं
(B) इसमें बराबर कोणों के दो युग्म हैं
(C) इसकी सभी भुजाएँ बराबर लंबाई की हैं
(D) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर लंब हैं ।
उत्तर. – (D) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर लंब हैं

6. तीन भुजाओं वाले बहुभुज को कहा जाता है

(A) त्रिभुज
(B) चतुर्भुज
(C) पंचभुज
(D) षड्भुज
उत्तर. – (A) त्रिभुज

7. चार भुजाओं वाले बहुभुज को कहा जाता है?

(A) त्रिभुज
(B) चतुर्भुज
(C) पंचभुज
(D) षड्भुज
उत्तर. – (B) चतुर्भुज

8. पंचभुज में भुजाओं की संख्या होती है

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर. – (C) 5

9. अष्टभुज में शीर्षों की संख्या होती है

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर. – (D) 8

10. चतुर्भुज में विकर्णों की संख्या होती है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर. – (A) 2

11. पंचभुज में विकर्णों की संख्या होती है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर. – (D) 5

12. जिस बहुभुज में विकर्णों का कोई भी भाग बहिर्भाग में नहीं होता उसे कहा जाता है

(A) अवतल बहुभुज
(B) उत्तल बहुभुज
(C) अवतल त्रिभुज
(D) उत्तल त्रिभुज
उत्तर. – (B) उत्तल बहुभुज

13. वर्ग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) इसमें बराबर लंबाई वाली सम्मुख भुजाओं के दो युग्म हैं
(B) इसकी सभी भुजाएँ बराबर लंबाई की हैं
(C) इसके विकर्ण बराबर हैं
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

14. वर्ग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इसके सभी कोण बराबर नहीं होते हैं
(B) इसके विकर्ण परस्पर लंब हैं और समद्विभाजित करते हैं
(C) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर समद्विभाजित करते हैं
(D) इसके विकर्ण बराबर हैं, परस्पर लंब हैं और समद्विभाजित करते हैं
उत्तर. – (A) इसके सभी कोण बराबर नहीं होते हैं

15 . आयत के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इसमें बराबर लंबाई वाली सम्मुख भुजाओं के दो
(B) इसकी सभी भुजाएँ बराबर लंबाई की हैं युग्म हैं
(C) इसके विकर्ण बराबर हैं
(D) इसके विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं
उत्तर. – (B) इसकी सभी भुजाएँ बराबर लंबाई की हैं

16 . आयत के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) इसके विकर्ण परस्पर लंब हैं।
(B) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर लंब हैं
(C) इसके विकर्ण परस्पर लंब हैं और समद्विभाजित
(D) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर समद्विभाजित करते हैं करते हैं
उत्तर. – (D) इसके विकर्ण बराबर हैं और परस्पर समद्विभाजित करते हैं

17. एक त्रिभुज के तीनों कोणों की मापों का योग होता है

(A) 180°
(B) 270°
(C) 360°
(D) 540°
उत्तर. – (A) 180°

18. समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण कितना होता है ?

(A) 120°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 45°
उत्तर. – (C) 60°

19. चतुर्भुज के चारों कोणों की मापों का योग होता है

(A) 180°
(B) 360°
(C) 540°
(D) 720°
उत्तर. – (B) 360°

20. ABCD एक समांतर चतुर्भुज है, जिसमें AB = AD तथा ∠DAB = 90° है। इसका विशिष्ट नाम होगा-

(A) आयत
(B) वर्ग
(C) समलंब
(D) समचतुर्भुज
उत्तर. – (B) वर्ग

21. चतुर्भुज PQRS के कोणों P, Q, R और S का अनुपात 1 : 3 : 7 : 9 है तो ∠P का मान होगा –

(A) 18°
(B) 54°
(C) 126°
(D) 162°
उत्तर. – (A) 18°

22. चतुर्भुज PQRS के कोणों P, Q, R और S का अनुपात 1 : 3 : 7 : 9 है तो ∠S का मान होगा –

(A) 18°
(B) 54°
(C) 126°
(D) 162°
उत्तर. – (D) 162°

23. n भुजाओं वाले बहुभुज के कोणों की मापों का योग होता है –

(A) n x 180°
(B) (n – 1) x 180°
(C) (n – 2) x 180°
(D) (n – 3) x 180°
उत्तर. – (C) (n – 2) x 180°

24. पंचभुज के कोणों की मापों का योग होता है

(A) 180°
(B) 270°
(C) 360°
(D) 540°
उत्तर. – (D) 540°

25. चार भुजाओं वाले सम बहुभुज को कहा जाता है

(A) वर्ग
(B) आयत
(C) चतुर्भुज
(D) समांतर चतुर्भुज
उत्तर. – (A) वर्ग

26. सम पंचभुज में प्रत्येक कोण की माप होती है

(A) 90°
(B) 108°
(C) 120°
(D) 136°
उत्तर. – (B) 108°

27. किसी बहुभुज के बाह्य कोणों की मापों का योग होता है

(A) 180°
(B) 270°
(C) 360°
(D) 540°
उत्तर. – (C) 360°

28. सम षड्भुज में प्रत्येक कोण की माप होती है

(A) 90°
(B) 108°
(C) 120°
(D) 135°
उत्तर. – (C) 120°

30. 8 भुजाओं वाले सम बहुभुज का प्रत्येक बाह्य कोण होगा-

(A) 45°
(B) 90°
(C) 135°
(D) 180°
उत्तर. – (A) 45°

31. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य (F) है

(A) प्रत्येक आयत एक समांतर चतुर्भुज है
(B) प्रत्येक वर्ग एक आयत है
(C) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक समचतुर्भुज है
(D) प्रत्येक वर्ग एक समचतुर्भुज है
उत्तर. – (C) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक समचतुर्भुज है

32. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य (T) है –

(A) प्रत्येक आयत एक वर्ग है..
(B) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक आयत है
(C) प्रत्येक वर्ग एक समांतर चतुर्भुज है
(D) प्रत्येक समचतुर्भुज एक वर्ग है
उत्तर. – (C) प्रत्येक वर्ग एक समांतर चतुर्भुज है

33. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य (T) है

(A) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक वर्ग है –
(B) प्रत्येक समलंब एक समांतर चतुर्भुज है –
(C) प्रत्येक समलंब एक वर्ग है
(D) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक समलंब है
उत्तर. – (D) प्रत्येक समांतर चतुर्भुज एक समलंब है

34. समांतर चतुर्भुज का गुण है

(A) सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं
(B) सम्मुख कोण बराबर होते हैं
(C) विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

35. किसी समांतर चतुर्भुज की एक भुजा 4.8 cm है तथा अन्य भुजा पहली भुजा की गुनी है तो इस भुजा की लंबाई होगी –

(A) 2.4 cm
(B) 7.2 cm
(C) 4.8 cm
(D) 9.6 cm
उत्तर. – (B) 7.2 cm

36. किसी समांतर चतुर्भुज की एक भुजा 4.8 cm है तथा अन्य भुजा पहली भुजा की गुनी है। इस समांतर चतुर्भुज का परिमाप होगा –

(A) 12 cm
(B) 18 cm
(C) 24 cm
(D) 30 cm
उत्तर. – (C) 24 cm

37. किसी समांतर चतुर्भुज की दो आसन्न भुजाएँ 4 cm और 3 cm हैं। इसका परिमाप होगा –

(A) 7cm
(B) 10.5 cm
(C) 14.0 cm
(D) 12 cm
उत्तर. – (C) 14.0 cm

38. किसी समांतर चतुर्भुज ABCD का ∠A = 70° हो तो ∠B का मान होगा –

(A) 110°
(B) 70°
(C) 20°
(D) 290°
उत्तर. – (A) 110°

39. किसी समांतर चतुर्भुज PQRS के दो आसन्न कोण ∠P और ∠Q का अनुपात 1:2 है तो ∠Q का मान होगा –

(A) 60°
(B) 120°
(C) 90°
(D) 180°
उत्तर. – (B) 120°

40. किसी समांतर चतुर्भुज के दो आसन कोण बराबर है इस समांतर चतुर्भुज का प्रत्येक कोण होगा –

(A) 45°
(B) 180°
(C) 120°
(D) 90°
उत्तर. – (D) 90°

41. किसी समांतर चतुर्भुज ABCD के दो आसन्न कोणों ∠A और B का अनुपात 2 : 3 है तो ∠A का मान होगा

(A) 72°
(B) 90°
(C) 108°
(D) 144°
उत्तर. – (A) 72°

42. किसी समांतर चतुर्भुज की दो भुजाओं का अनुपात 3 : 5 है तथा उसका परिमाप 48 cm हो तो बड़ी भुजा की लंबाई होगी –

(A) 9 cm
(B) 12 cm
(C) 15 cm
(D) 18 cm
उत्तर. – (C) 15 cm

43. समांतर चतुर्भुज ABCD में यदि LA = 60° हो तो LC का मान होगा

(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 120°
उत्तर. – (B) 60°

44. 5 cm भुजा वाले वर्ग का परिमाप होगा

(A) 15 cm
(B). 17.5 cm
(C) 20 cm
D) 22.5 cm
उत्तर. – (C) 20 cm

इस पोस्ट में आपको चतुर्भुजों को समझना अध्याय 3 पर बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न उत्तर Understanding Quadrilaterals Class 8 Mcq With Answers Ncert Class 8 Chapter 3 Mcq चतुर्भुज को समझना कक्षा 8 बहुविकल्पीय प्रश्न understanding quadrilaterals class 8 notes understanding quadrilaterals class 8 mcq online test understanding quadrilaterals class 8 quiz Understanding Quadrilaterals Class 8 Maths MCQs Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top