NCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 15 – सूरदास के पद

सूरदास के पद के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. सूरदास के पद किस भाषा में रचित हैं?

(A) संस्कृत में
(B) खड़ी बोली में
(C) ब्रज भाषा में
(D) अवधी में
उत्तर- ब्रज भाषा में

2. सूरदास के आराध्य देव कौन हैं?

(A) श्रीराम
(B) श्रीकृष्ण
(C) शिव
(D) ब्रह्मा
उत्तर- श्रीकृष्ण

3. किसकी चोटी बढ़ने की बात कही गई है?

(A) बलराम की
(B) गोपी की
(C) नंद बाबा की
(D) श्रीकृष्ण की
उत्तर- श्रीकृष्ण की

4. यशोदा ने बालक कृष्ण को चोटी बढ़ाने के लिए क्या लालच दिया था?

(A) माखन खाना
(B) कच्चा दूध पीना
(C) दही खाना
(D) दाल-भात खाना
उत्तर- कच्चा दूध पीना

5. बालक कृष्ण को क्या खाना पसंद था?

(A) रोटी और मक्खन
(B) दूध
(C) लड्डू
(D) खिचड़ी
उत्तर- रोटी और मक्खन

6. यशोदा माता कृष्ण एवं बलराम को कैसा आशीर्वाद देती है?

(A) धन की प्राप्ति का
(B) विद्वान होने का
(C) लंबी आयु का
(D) राज्य प्राप्ति का
उत्तर- लंबी आयु का

7. गोपिका किसकी शिकायत करने यशोदा के पास आई थी?

(A) बलराम की
(B) श्रीकृष्ण की
(C) ग्वाल बाल की
(D) नंदबाबा की
उत्तर- श्रीकृष्ण की

8. गोरस का अर्थ है

(A) गाय के दूध का रस
(B) खीर
(C) गाय का दूध
(D) गाय का बछड़ा
उत्तर- गाय का दूध

9. यशोदा को उलाहना किसने दिया? –

(A) नंद ने
(B) बलराम ने
(C) ग्वालों ने
(D) गोपिका ने
उत्तर-गोपिका ने

10. ग्वालिन ने यशोदा के बेटे कृष्ण को कैसा बेटा बताया?

(A) अनोखा
(B) बहादुर
(C) चोर
(D) लालची
उत्तर- अनोखा

11. श्रीकृष्ण ग्वालिन के घर में माखन चोरी के लिए किस समय गया था?

(A)प्रातः
(B) दोपहर
(C)शाम
(D) रात
उत्तर- दोपहर

12. ग्वालों को कृष्ण की चोरी से कैसी हानि हो रही थी?

(A) गोरस की
(B धन की
(C) व्यापार में
(D) कृषि में
उत्तर- गोरस की

13. मक्खन की हाँडी कहाँ रखी हुई थी?

(A)अलमारी में
(B) ज़मीन पर
(C) टांड पर
(D) छींके पर
उत्तर- छींके पर

इस पोस्ट में हमने आपको Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद Textbook Questions and Answers Class 8 Hindi Chapter 15 – सूरदास के पद सूरदास के पद का क्विज सूरदास के पद Class 10 MCQs Questions सूरदास के पद प्रश्न और उत्तर Class 8 Hindi Chapter 15 Question Answer सूरदास के पाठ के प्रश्न उत्तर Class 8 Hindi Chapter 15 summary से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top