Class 6th Science Chapter 12 – विद्युत् तथा परिपथ
NCERT Solutions for Class 6th Chapter 12. विद्युत् तथा परिपथ – जो विद्यार्थी छठी कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन या किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6 विज्ञान अध्याय 12 (विद्युत् तथा परिपथ) का सलूशन दिया गया है जोकि एक सरल भाषा में दिया है .क्योंकि किताब से कई बार विद्यार्थी को प्रश्न समझ में नही आते .इसलिए यहाँ NCERT Solutions for Class 6th Chapter 12 Electricity and Circuits दिया गया है. जो विद्यार्थी छठी कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Ch .12 विद्युत् तथा परिपथ के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
(क) एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, …….. कहलाती है।
(ख) एक विद्युत्-सेल में …….. टर्मिनल होते हैं।
उत्तर- (क) स्विच (ख) दो।
(क) विद्युत् धारा वस्तुओं से होकर प्रवाहित हो सकती है।
(ख) विद्युत् परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है।
(ग) विद्युत्-धारा थर्मोकोल की शीट से होकर प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर- (क) (V) सही – (ख) (x) ग़लत .. .। (ग) (x) ग़लत ।
उत्तर- दिए गए परिपथ में तार का एक सिरा विद्युत् सेल से सीधा बल्ब से, जुड़ा है और दूसरा सिरा एक रोधक से जुड़ा है। इस कारण परिपथ पूरा नहीं होता और बल्व दीप्तमान नहीं होता।
उत्तर- बल्ब को दीप्तमान करने के लिए स्वतंत्र तार के एक सिरे को बल्ब के एक टर्मीनल से और दूसरे टर्मीनल को तार द्वारा
विद्युत्-सेल से जोड़ना चाहिए।
उत्तर- सुरक्षा पिन की जगह रबड़ लगाने से बल्ब दीप्तमान नहीं होगा क्योंकि रबड़ विद्युत् रोधक है जिसके कारण विद्युत् इसमें से नहीं गुज़र सकती।
उत्तर-दिए गए परिपथ में बल्ब दीप्तमान होगा, क्योंकि दोनों तारों के दोनों सिरे बल्ब और सेल के टर्मिनलों से जुड़े हुए हैं।
इसलिए विद्युतधारा आसानी से गुज़र सकती है।
उत्तर- वस्तु का पदार्थ विद्युत् चालक है क्योंकि विद्युतधारा केवल चालकों में से से ही प्रवाहित हो सकती है और रोधकों में से नहीं प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर- घर में स्विच की मुरम्मत करते समय विद्युत् मिस्तरी रबड़ के दस्ताने इसलिए पहनता है क्योंकि रबड़ के दस्ताने विद्युत् रोधी हैं। मुरम्मत करते समय यदि उसका हाथ विद्युत् तार से यदि स्पर्श भी कर जाए तो उसको विद्युत्-झटका नहीं लगता।
उत्तर- विद्युत् मिस्तरी द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार-पेचकस और प्लायर के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं क्योंकि प्लास्टिक या रबर विद्युत् रोधी हैं। इसलिए इनमें विद्युत् धारा नहीं बह सकती जिसके फलस्वरूप विद्यु मिस्त्री बिजली का झटका लगने से बच जाते हैं।
अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
उत्तर- हम विद्युत् का उपयोग बहुत से कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं।
उत्तर- विद्युत् द्वारा।
उत्तर- विद्युत् हमें विद्युत्-घर से प्राप्त होती है।
उत्तर- टॉर्च से।
उत्तर- टॉर्च को विद्युत् विद्युत् सेल से प्राप्त होती है।
उत्तर- विद्युत्-सेल का उपयोग अलार्म घड़ी, कलाई घड़ी, रेडियो, कैमरा तथा अन्य युक्तियों में किया जाता है।
उत्तर- विद्युत्-सेल में धातु की टोपी वाला धनात्मक सिरा होता है।
उत्तर- विद्युत् सेल में धातु का सिलेंडर ऋणात्मक सिरा होता है।
उत्तर- विद्युत् सेल में संचित रासायनिक पदार्थों से विद्युत् उत्पन्न होती है।
उत्तर- जब विद्युत् सेल में संचित रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल कर लिए जाते हैं तब विद्युत् सेल, विद्युत् पैदा करना बंद कर देता है।
उत्तर- खतरे का चिह्न यह दर्शाता है कि यदि विद्युत् का उपयोग उचित रूप से न किया गया तो यह अत्यंत खतरनाक हो सकती है।
उत्तर- प्रकाश उत्सर्जित करने वाले, बल्ब के पतले तार को बल्ब का फिलामेंट कहते हैं।
उत्तर- विद्युत् सेल तथा विद्युत् बल्ब में दो टर्मिनल धनात्मक सिरे और ऋणात्मक सिरे को प्रकट करते हैं।
उत्तर- ऐसा करने पर विद्युत् सेल के रासायनिक पदार्थ बड़ी तेजी से खर्च हो जाएंगे।
उत्तर- विद्युत् परिपथ-विद्युत् सेल के दो टर्मिनलों के बीच विद्युत् प्रवाह (विद्युत् धारा) के संपूर्ण पथ को विद्युत् परिपथ कहते हैं।
उत्तर- बल्ब केवल तभी दीप्त होता है जब परिपथ में विद्युत् धारा प्रवाहित होती है।
उत्तर- विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा की दिशा विद्युत् सेल के टर्मिनल (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर होती है।
उत्तर- जब बल्ब का फिलामेंट खंडित हो जाता है तब बल्ब दीप्त नहीं हो सकता। इसे फ्यूज़ बल्ब कहते हैं।
उत्तर- स्विच एक सरल युक्ति है जो परिपथ को जोड़ या तोड़ सकती है।
उत्तर- विद्युत् धारा के परिपथ में विद्युत् चालक पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।
उत्तर- सिक्का, चाबियां, पिन, सिलाई की सूई और ऐल्यूमीनियम की पत्ती।
उत्तर- कार्क, रबड़, कांच, लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की स्केल।
उत्तर- तारों को बनाने के लिए तांबा, ऐलुमीनियम तथा अन्य धातुओं का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर- हमारा शरीर विद्युत् चालक है इसलिए विद्युत् उपकरणों का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 12 Electricity (Hindi Medium) विद्युत परिपथ की परिभाषा विद्युत परिपथ के अवयव chapter 12 electricity and circuits class 6 ncert class 6 science chapter 12 questions and answers class 6 science chapter 12 notes electricity and circuits class 6 pdf electricity and circuits class 6 questions NCERT Solutions for Class 6 Science Chapter 12 Electricity and Circuits से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions In Hindi Class 6 Chapter Wise
- Chapter 1: भोजन : यह कहाँ से आता है
- Chapter 2: भोजन के घटक
- Chapter 3: तंतु से वस्त्र तक
- Chapter 4: वस्तुओं के समूह बनाना
- Chapter 5: पदार्थों का पृथक्करण
- Chapter 6: हमारे चारो ओर के परिवर्तन
- Chapter 7: पौधो को जानिए
- Chapter 8: शरीर में गति
- Chapter 9: सजीव एवं उनका परिवेश
- Chapter 10: गति एवं दूरियों का मापन
- Chapter 11: प्रकाश – छायाएं एवं परिवर्तन
- Chapter 12: विद्युत् तथा परिपथ
- Chapter 13: चुंबको द्वारा मनोरंजन
- Chapter 14: जल
- Chapter 15: हमारे चारो ओर वायु
- Chapter 16: कचरा- संग्रहण एवं निपटान
Sir/ madam thanks ap hamare liye itna kuch karte h please I have a reply