Class 6th Science Chapter 12 – विद्युत् तथा परिपथ

Class 6th Science Chapter 12 – विद्युत् तथा परिपथ

NCERT Solutions for Class 6th Chapter 12. विद्युत् तथा परिपथ – जो विद्यार्थी छठी कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन या किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6 विज्ञान अध्याय 12 (विद्युत् तथा परिपथ) का सलूशन दिया गया है जोकि एक सरल भाषा में दिया है .क्योंकि किताब से कई बार विद्यार्थी को प्रश्न समझ में नही आते .इसलिए यहाँ NCERT Solutions for Class 6th Chapter 12 Electricity and Circuits दिया गया है. जो विद्यार्थी छठी कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Ch .12 विद्युत् तथा परिपथ के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, …….. कहलाती है।
(ख) एक विद्युत्-सेल में …….. टर्मिनल होते हैं।

उत्तर- (क) स्विच (ख) दो।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर ‘सही’ या ‘गलत’ का चिह्न लगाइए।
(क) विद्युत् धारा वस्तुओं से होकर प्रवाहित हो सकती है।
(ख) विद्युत् परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है।
(ग) विद्युत्-धारा थर्मोकोल की शीट से होकर प्रवाहित हो सकती है।

उत्तर- (क) (V) सही – (ख) (x) ग़लत .. .। (ग) (x) ग़लत ।

प्रश्न 3. व्याख्या, कीजिए कि चित्र में दर्शाई गई व्यवस्था में बल्ब क्यों नहीं। दीप्तमान होता है ?

Bbउत्तर- दिए गए परिपथ में तार का एक सिरा विद्युत् सेल से सीधा बल्ब से, जुड़ा है और दूसरा सिरा एक रोधक से जुड़ा है। इस कारण परिपथ पूरा नहीं होता और बल्व दीप्तमान नहीं होता।

प्रश्न 4. चित्र में दर्शाए गए आरेख ‘ को पूरा कीजिए और बताइए कि बल्ब को दीप्तमान करने के लिए तारों को स्वतंत्र सिरों को किस प्रकार जोड़ना चाहिए ?

Bb1उत्तर- बल्ब को दीप्तमान करने के लिए स्वतंत्र तार के एक सिरे को बल्ब के एक टर्मीनल से और दूसरे टर्मीनल को तार द्वारा

On

विद्युत्-सेल से जोड़ना चाहिए।

प्रश्न 5. विद्युत्-स्विच को उपयोग करने का क्या प्रयोजन है ? कुछ विद्युत्साधित्रों के नाम बताइए जिनमें स्विच उनके अंदर ही निर्मित होते हैं ? ।
उत्तर- स्विच की मदद से बल्ब को जलाना (दीप्तमान करना) बहुत आसान है। क्योंकि परिपथ को बार-बार तोड़ने के लिए बल्ब को उसके स्थान से उतारना पड़ता है। जबकि स्विच की मदद से परिपथ को जोड़ना और तोड़ना सुगम होता है।
प्रश्न 6. प्रश्न 4 के चित्र में सुरक्षा पिन की जगह यदि रबड़ लगा दें तो क्या बल्ब दीप्तमान होगा ?

उत्तर- सुरक्षा पिन की जगह रबड़ लगाने से बल्ब दीप्तमान नहीं होगा क्योंकि रबड़ विद्युत् रोधक है जिसके कारण विद्युत् इसमें से नहीं गुज़र सकती।

प्रश्न 7. क्या चित्र में दिखाए गए परिपथ में बल्ब दीप्तमान होगा ?

उत्तर-दिए गए परिपथ में बल्ब दीप्तमान होगा, क्योंकि दोनों तारों के दोनों सिरे बल्ब और सेल के टर्मिनलों से जुड़े हुए हैं।

Blow

इसलिए विद्युतधारा आसानी से गुज़र सकती है।

‘ प्रश्न 8. किसी वस्तु के साथ “चालक-परीक्षित्र” का उपयोग करके यह देखा गया कि बल्ब दीप्तमान होता है। क्या इस वस्तु का पदार्थ विद्युत्-चालक है या विद्युत् रोधक ? व्याख्या कीजिए।

उत्तर- वस्तु का पदार्थ विद्युत् चालक है क्योंकि विद्युतधारा केवल चालकों में से से ही प्रवाहित हो सकती है और रोधकों में से नहीं प्रवाहित हो सकती है।

प्रश्न 9. आपके घर में स्विच की मुरम्मत करते समय विद्युत् मिस्तरी रबड़ के दस्ताने क्यों पहनता है ? व्याख्या कीजिए।

उत्तर- घर में स्विच की मुरम्मत करते समय विद्युत् मिस्तरी रबड़ के दस्ताने इसलिए पहनता है क्योंकि रबड़ के दस्ताने विद्युत् रोधी हैं। मुरम्मत करते समय यदि उसका हाथ विद्युत् तार से यदि स्पर्श भी कर जाए तो उसको विद्युत्-झटका नहीं लगता।

प्रश्न 10. विद्युत् मिस्त्री द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार जैसे-पेचकर और प्लायर्स के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं। क्या आप इसका कारण समझा सकते हैं ?

उत्तर- विद्युत् मिस्तरी द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार-पेचकस और प्लायर के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं क्योंकि प्लास्टिक या रबर विद्युत् रोधी हैं। इसलिए इनमें विद्युत् धारा नहीं बह सकती जिसके फलस्वरूप विद्यु मिस्त्री बिजली का झटका लगने से बच जाते हैं।

अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. हम विद्युत् का उपयोग क्यों करते हैं ?

उत्तर- हम विद्युत् का उपयोग बहुत से कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं।

प्रश्न 2. सूरज छिपने के बाद हम घरों, दफ्तरों, सड़कों और फैक्ट्रियों को कैसे प्रकाशित करते हैं ?

उत्तर- विद्युत् द्वारा।

प्रश्न 3. विद्युत् हमें कहां से प्राप्त होती है ?

उत्तर- विद्युत् हमें विद्युत्-घर से प्राप्त होती है।

प्रश्न 4. जब विद्युत् की आपूर्ति ठप्प हो जाती है तो हम किस वस्तु से प्रकाश प्राप्त करते हैं ?

उत्तर- टॉर्च से।

प्रश्न 5. टॉर्च को विद्युत् कहां से मिलती है ?

उत्तर- टॉर्च को विद्युत् विद्युत् सेल से प्राप्त होती है।

प्रश्न 6. विद्युत्-सेल का उपयोग कहां-कहां किया जाता है ?

उत्तर- विद्युत्-सेल का उपयोग अलार्म घड़ी, कलाई घड़ी, रेडियो, कैमरा तथा अन्य युक्तियों में किया जाता है।

प्रश्न 7. विद्युत् सेल में धनात्मक सिरा कौन-सा होता है ?

उत्तर- विद्युत्-सेल में धातु की टोपी वाला धनात्मक सिरा होता है।

प्रश्न 8. विद्युत् सेल में ऋणात्मक सिरा कौन-सा होता है ?

उत्तर- विद्युत् सेल में धातु का सिलेंडर ऋणात्मक सिरा होता है।

प्रश्न 9. विद्युत् सेल में विद्युत् किससे उत्पन्न होती है ?

उत्तर- विद्युत् सेल में संचित रासायनिक पदार्थों से विद्युत् उत्पन्न होती है।

प्रश्न 10. विद्युत् सेल कब कार्य करना बंद कर देता है ?

उत्तर- जब विद्युत् सेल में संचित रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल कर लिए जाते हैं तब विद्युत् सेल, विद्युत् पैदा करना बंद कर देता है।

प्रश्न 11. प्रायः विद्युत् खंभों, विद्युत् उपकेंद्रों पर खतरे का चिह्न क्यों लगाया जाता है ?

उत्तर- खतरे का चिह्न यह दर्शाता है कि यदि विद्युत् का उपयोग उचित रूप से न किया गया तो यह अत्यंत खतरनाक हो सकती है।

प्रश्न 12. फिलामेंट किसे कहते हैं ?

उत्तर- प्रकाश उत्सर्जित करने वाले, बल्ब के पतले तार को बल्ब का फिलामेंट कहते हैं।

प्रश्न 13. विद्युत् सेल तथा विद्युत् बल्ब में दो टर्मिनल क्यों होते हैं ?

उत्तर- विद्युत् सेल तथा विद्युत् बल्ब में दो टर्मिनल धनात्मक सिरे और ऋणात्मक सिरे को प्रकट करते हैं।

प्रश्न 14. यदि आप विद्युत् सेल के दो टर्मिनलों से जुड़े तारों को स्विच तथा बल्ब जैसी युक्ति के बीच में मिला दें तो क्या होगा ?

उत्तर- ऐसा करने पर विद्युत् सेल के रासायनिक पदार्थ बड़ी तेजी से खर्च हो जाएंगे।

प्रश्न 15. विद्युत् परिपथ किसे कहते हैं।

उत्तर- विद्युत् परिपथ-विद्युत् सेल के दो टर्मिनलों के बीच विद्युत् प्रवाह (विद्युत् धारा) के संपूर्ण पथ को विद्युत् परिपथ कहते हैं।

प्रश्न 16, बल्ब कब दीप्त होळा है ?

उत्तर- बल्ब केवल तभी दीप्त होता है जब परिपथ में विद्युत् धारा प्रवाहित होती है।

प्रश्न 17. किसी विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा का प्रभाव किस दिशा में होता हैं ?

उत्तर- विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा की दिशा विद्युत् सेल के टर्मिनल (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर होती है।

प्रश्न 18. बल्ब कब फ्यूज़ होता है ?

उत्तर- जब बल्ब का फिलामेंट खंडित हो जाता है तब बल्ब दीप्त नहीं हो सकता। इसे फ्यूज़ बल्ब कहते हैं।

प्रश्न 19. स्विच क्या है ?

उत्तर- स्विच एक सरल युक्ति है जो परिपथ को जोड़ या तोड़ सकती है।

प्रश्न 20. विद्युत् धारा के परिपथ में किस प्रकार के पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है ?

उत्तर- विद्युत् धारा के परिपथ में विद्युत् चालक पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।

प्रश्न 21. पांच विद्युत् चालक पदार्थों के नाम लिखिए।

उत्तर- सिक्का, चाबियां, पिन, सिलाई की सूई और ऐल्यूमीनियम की पत्ती।

प्रश्न 22. पांच विद्युत् रोधी पदार्थों के नाम लिखिए।

उत्तर- कार्क, रबड़, कांच, लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की स्केल।

प्रश्न 23. तारों को बनाने के लिए किन धातुओं का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर- तारों को बनाने के लिए तांबा, ऐलुमीनियम तथा अन्य धातुओं का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 24. हमारा शरीर विद्युत् चालक है अथवा रोधी है ?

उत्तर- हमारा शरीर विद्युत् चालक है इसलिए विद्युत् उपकरणों का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 12 Electricity (Hindi Medium) विद्युत परिपथ की परिभाषा विद्युत परिपथ के अवयव chapter 12 electricity and circuits class 6 ncert class 6 science chapter 12 questions and answers class 6 science chapter 12 notes electricity and circuits class 6 pdf electricity and circuits class 6 questions NCERT Solutions for Class 6 Science Chapter 12 Electricity and Circuits से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions In Hindi Class 6 Chapter Wise

1 thought on “Class 6th Science Chapter 12 – विद्युत् तथा परिपथ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top