Class 12 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Class 12 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Multiple choice questions of economics for class 12 – जो विद्यार्थियों कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 12वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में Class 12th Economics Objective Inter Exam 2020, अर्थशास्त्र Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

1.’मिश्रित अर्थव्यवस्था’ का आशय है:
(a) ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों का अस्तित्व
(b) निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का अस्तित्व
(c) भारी और छोटे दोनों उद्योगों का अस्तित्व
(d) विकसित और अल्प-विकसित दोनों क्षेत्रों का अस्तित्व
Answer
निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का अस्तित्व
2.वें वित्त आयोग ने कर वसूली से होने वाली निवल आय में राज्यों का हिस्सा 32% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की सिफारिश की है?
(a) 35%
(b)40%
(c)42%
(d) 45%
Answer
42%
3.हवाला क्या है?
(a) कर-वंचन
(b) शेयरों का अवैध व्यापार
(c) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
(d) किसी विषय का पूर्ण विवरण
Answer
विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
4.भारतीय रिजर्व बैंक
(a) कृषि को सीधा-वित्त प्रदान करता है
(b) प्राथमिक सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करता है
(c) राज्य सहकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है
(d) कृषि को वित्त-प्रदान नहीं करता है
Answer
राज्य सहकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है
5.किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(a) रोजगार की शर्ते
(b) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(c) उद्यमों का स्वामित्व
(d) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
Answer
उद्यमों का स्वामित्व
6.निवेश और बचत से सम्बन्धित योजना “जीवन आस्था” 2008-09 में शुरू की गयी थी
(a) टाटा ए.आई.जी. द्वारा
(b) आई.सी.आई.सी.आई. प्रूडेंशियल द्वारा
(c) बजाज एलाइज द्वारा
(d) एल.आई.सी. द्वारा
Answer
एल.आई.सी. द्वारा
7.निम्नलिखित में से कौन जी.डी.पी. अपस्फीतिकारक कहलाता है?
(a) अवास्तविक से वास्तविक जी.डी.पी. का अनुपात
(b) अवास्तविक से वास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
(c) अवास्तविक से वास्तविक सी.पी.आई. का अनुपात
(d) वास्तविक से अवास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
Answer
वाविक से अवास्तविक जी.एन.पी. का अनुपात
8.वर्ष 2004-09 की विदेश व्यापार नीति में किस पर बल दिया गया था?
(a) निर्यात को प्रोत्साहन
(b) दीर्घ अवधि के व्यापारिक सम्बन्ध
(c) आयात प्रतिस्थापन
(d) सीमा शुल्क में वृद्धि
Answer
निर्यात को प्रोत्साहन
9.भिलाई, दुर्गापुर तथा राउरकेला के हरित इस्पात संयंत्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?
(a) दूसरी
(b)चौथी
(c) पाँचवीं
(d) छठी
Answer
दूसरी
10.भुगतान संतुलन लेखा में, भुगतान एवज प्राप्तियों एवं भुगतानों को और क्या माना जाता है?
(a) द्विपक्षीय अंतरण
(b) एकपक्षीय अंतरण
(c) पूंजी लेखा अंतरण
(d) अदृश्य अंतरण
Answer
एकपक्षीय अंतरण
11.भारत में मौद्रिक नीति कौन लागू करता है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) संसद
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
12.सेबी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1992
(b) 1980
(c) 1984
(d) 1988
Answer
1988
13.इनमें से कौन सा देश के वित्तीय स्वास्थ्य का सूचक है?
(a) जीडीपी
(b) मुद्रास्फीति सूचकांक
(c) थोक सूचकांक
(d) कोई विकल्प सहीं नहीं है।
Answer
जीडीपी
14.केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन का प्रमुख कार्य क्या है?
(a) मुद्रा आपूर्ति निर्धारण
(b) राष्ट्रीय आय अनुमान एकत्र करना
(c) रोजगार का विस्तृत ब्यौरा एकत्र करना
(d) कीमत निर्धारण करना
Answer
राष्ट्रीय आय अनुमान एकत्र करना
15.गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर बल देती है?
(a) राजनीतिक एवं सामाजिक मूल्य
(b) समाजवादी एवं आर्थिक मूल्य
(c) मानवीय एवं सांस्कृतिक मूल्य
(d) आध्यात्मिक एवं धार्मिक मूल्य
Answer
समाजवादी एवं आर्थिक मूल्य
16.मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) व्यापारिक बैंक
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
17.लॉरेन्ज वक्र क्या दर्शाता है?
(a) मुद्रास्फीति
(b) बेरोज़गारी
(c) आय वितरण
(d) गरीबी
Answer
आय वितरण 1
18.निम्नलिखित में से कौन-सा निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बचत को दर्शाता है?
(a)शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान
(b) कंपनी के कुल लाभ
(c) अवितरित लाभ
(d) व्यय से अधिक आय
Answer
अवितरित लाभ
19.’ई-बैंकिंग’ में ‘ई’ अक्षर क्या द्योतित करता है?
(a)अनिवार्य बैंकिंग
(b) आर्थिक बैंकिंग
(c) इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग
(d) विस्तार बैंकिंग
Answer
इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग
20.इनमें से कौन केन्द्र सरकार की गैर-योजना व्यय का अंग नहीं है?
(a) ब्याज भुगतान
(b) राज्यों को अनुदान
(c) विद्युतीकरण पर खर्च
(d) सब्सिडी
Answer
विद्युतीकरण पर खर्च
21.वैध मुद्रा वह है, जो :
(a) केवल सरकार द्वारा स्वीकार की गई हो
(b) विधि के अनुसार लोगों तथा सरकार द्वारा स्वीकार की गई हो
(c) विधि के अनुसार व्यवसाय के प्रयोजनों के लिए स्वीकार नहीं की गई हो
(d) सरकार द्वारा स्वीकार नहीं की गई हो
Answer
विधि के अनुसार लोगों तथा सरकार द्वारा स्वीकार की गई हो
22.पूंजी बाजार नियामक कौन है?
(a) NSE
(b) RBI
(c) SEBI
(d) IRDA
Answer
SEBI
23.भारतीय रिजर्व बैंक के करेन्सी नोट के पीछे कुछ परिसम्पत्तियाँ होती हैं। ये परिसम्पत्तियाँ किसकी निर्धारित मात्रा/राशि से कम नहीं होनी चाहिए?
(a) सोना और विदेशी प्रतिभूतियां
(b) सोना
(c) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(d) सोना, विदेशी प्रतिभूतियाँ और सरकारी प्रतिभूतियाँ
Answer
सोना और विदेशी प्रतिभूतियां
24.विनिवेश होता है
(a) निजी कंपनियों के शेयर सरकार को बेचना
(b) सरकार के शेयर निजी कंपनियों को बेचना
(c) निवेश में वृद्धि
(d) व्यापारिक संस्थाओं को बंद करना
Answer
सरकार के शेयर निजी कंपनियों को बेचना
25.जी.एन.पी. और एन.एन.पी. के बीच अंतर किसके बराबर होता है?
(a) कॉर्पोरेट लाभ
(b) व्यक्तिगत कर
(c) अंतरण भुगतान
(d) मूल्यह्रास
Answer
मूल्यह्रास
26.निम्नलिखित में से क्या देश के सेन्ट्रल बैंक द्वारा दिए जाने वाले उधार के लिए गुणता नियंत्रण नहीं है?
(a) उधार राशि नियतन
(b) उपभोक्ता उधार का विनियमन
(c) रिर्जव अनुपात में परिवर्तन
(d) मार्जिन की आवश्यकताओं का विनियमन
Answer
रिर्जव अनुपात में परिवर्तन
27.बढ़ती हुई प्रति व्यक्ति आय एक बेहतर कल्याण की द्योतक होगी यदि उसके साथ हो :
(a) समग्र रूप से अपरिवर्तित आय वितरण
(b) अमीरों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
(c) गरीबों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
(d) औद्योगिक श्रमिकों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
Answer
गरीबों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
28.यदि निर्यात, आयात के बराबर हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही होगा?
(a) जी.डी.पी. = जी.एन.पी.
(b) जी.डी.पी. > जी.एन.पी.
(c)जी.डी.पी. (d) इनमें से कोई नहीं
Answer
जी.डी.पी. = जी.एन.पी.
29.सरकार किसको प्रोत्साहन देने के लिए अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करती है?
(a) राष्ट्रीय आय
(b) अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना
(c) निर्यात
(d) बचत
Answer
निर्यात
30.अपने निक्षेपों की कुल देयता के प्रति बैंक की रोकड़ धारिता (कैश होल्डिंग) के अनुपात को क्या कहते हैं ?
(a) परिवर्ती रिज़र्व अनुपात
(b) नकदी रिज़र्व अनुपात
(c) सांविधिक तरलता अनुपात
(d) न्यूनतम रिज़र्व अनुपात
Answer
नकदी रिज़र्व अनुपात
31.भारत में निम्नलिखित में से कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है ?
(a) आर.बी.आई.
(b) आई.डी.बी.आई.
(c) सेबी
(d) आई.आर.डी.ए.
Answer
आई.आर.डी.ए.
32.’द इम्पीरियल बैंक आफ इंडिया’ को उसके राष्ट्रीयकरण के बाद, निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
Answer
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
33.बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है:
(a) OCR BT
(b) MICR AT
(c) OMR का
(d) PMR का
Answer
MICR AT
34.किसी देश का जीवन स्तर किससे जाना जाता है?
(a) गरीबी के अनुपात से
(b) प्रति व्यक्ति की आय से
(c) राष्ट्रीय आय से
(d) बेरोजगारी की दर से
Answer
प्रति व्यक्ति की आय से
35.मुद्रा (MUDRA) क्या है?
(a) विकास और पुनर्वित्त एजेन्सी
(b) कृषि बीमा योजना
(c) खोजा गया नया ग्रह
(d) शहरी नगरीकरण के लिए विकास और नियामक प्राधिकरण
Answer
विकास और पुनर्वित्त एजेन्सी
36.मनरेगा (MGNREGA) के अन्तर्गत किसी ग्रामीण निर्धन व्यक्ति को अधिकतम कितने दिन तक रोजगार मिल सकता है?
(a) 180 दिन
(b) 120 दिन
(c) 100 दिन
(d) 90 दिन
Answer
100 दिन
37.’गोल्डेन हैंडशेक योजना’ का संबंध है
(a) विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित करने से
(b) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश से
(c) संयुक्त उद्यम स्थापित करने से
(d) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
Answer
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
38.जी. एन. पी. – राशन अवमूल्यन =
(a) राष्ट्रीय आय
(b) एन. डी. पी.
(c) एन. एन. पी.
(d) जी. एन. पी.
Answer
एन. एन. पी.
39.किसके निर्यात द्वारा सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जित की जाती है?
(a) इंजीनियरी माल
(b) रत्न व आभूषण
(c) खनिज पदार्थ
(d) चाय
Answer
रत्न व आभूषण
40.पिछले एक दशक में भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में किसने सर्वाधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित किया है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण
(b) पेट्रो-केमिकल
(c) उर्वरकों के अलावा रसायन
(d) दूरसंचार
Answer
दूरसंचार
41.निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को प्रायोजित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) विदेशी बैंक
(c) राष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंक
(d) सहकारी बैंक
Answer
राष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंक
42.निम्न में से कौन-सा ‘मानव विकास सूचक’ का आयाम नहीं है?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) ज्ञान
(c) सामाजिक स्थिति
(d) जीवन स्तर
Answer
सामाजिक स्थिति
43.अर्थव्यवस्था को सभी अनावश्यक नियंत्रणों एवं विनियमों से मुक्त करने का तात्पर्य है
(a) स्वतंत्रता
(b) निजीकरण
(c) उदारीकरण
(d) भूमंडलीकरण
Answer
उदारीकरण
44.किस पंचवर्षीय योजना में भारत के विकास का प्राथमिक दायित्व सरकारी क्षेत्र को स्थानान्तरित कर दिया गया था?
(a)प्रथम योजना
(b)द्वितीय योजना
(c)तृतीय योजना
(d)चतुर्थ योजना
Answer
प्रथम योजना
45.आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है :
(a) वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
(b) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा
(c) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
(d) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा
Answer
वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
46.’ग्रेशम नियम’ से अभिप्राय है
(a) श्रेष्ठ मुद्रा (good money) निकृष्ट मुद्रा (bad money) को संचलन से हटा देती है।
(b) निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को संचलन से हटा देती है।
(c) व्यवस्था में श्रेष्ठ मुद्रा निकृष्ट मुद्रा को बढ़ावा देती है।
(d) व्यवस्था में निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को बढ़ावा देती है।
Answer
निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को संचलन से हटा देती है।
47.भारत में ‘लघु उद्योग’ की परिभाषा आधारित है:
(a) यूनिट द्वारा बिक्री पर
(b) मशीनों और उपस्करों में निवेश पर
(c) बाजार में व्याप्ति पर
(d) निर्यात क्षमता पर
Answer
मशीनों और उपस्करों में निवेश पर
48.निम्नलिखित में से उस सटोरिया को क्या कहते हैं जो इस दृष्टि से सौदों की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर निकट भविष्य में बेच देगा?
(a) मंदड़िया (बियर)
(b) तेजड़िया (बुल)
(c) बाइसन
(d) बोर
Answer
तेजड़िया (बुल)
49.अल्प ब्याज नीति को और क्या कहते हैं ?
(a) सस्ती मुद्रा नीति
(b) आय सृजन नीति
(c) महँगी मुद्रा नीति
(d) निवेश नीति
Answer
सस्ती मुद्रा नीति
50.अर्थव्यवस्था में श्रमिकों द्वारा एक वर्ष में सभी वस्तुओं और सेवाओं के बाजार के लिए और देश के निवासियों द्वारा उचित आपूर्ति के लिए निम्न में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) GDP
(b) GPN
(c)OMP
(d) GNP
Answer
GNP

इस पोस्ट में आपको कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर,class 12 economics chapter wise questions ,cbse class 12 economics mcq questions pdf ,class 12 economics mcq pdf, Class 12th Economics Objective Inter Exam 2020 कक्षा 12 अर्थशास्त्र के नोट्स, महत्त्वपूर्ण प्रश्न ,mcq questions for class 12 economics pdf , economics ka objective question 12th ka ,12th class ka economics objective, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top