Class 10th Science Chapter 10 – प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन
NCERT Solutions for Science Class 10th Chapter 10.प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन – हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करे ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन और किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न हो .इसलिए जो विद्यार्थी 10th में पढ़ रहे है उन्हें अपनी पढाई मन लगाकर करनी चाहिए .
इसलिए आज हमने इस पोस्ट में दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए Class 10th Science Chapter 10 ( प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन) के लिए सलूशन दिया गया है.यहा Light Reflection and Refraction सलूशन आसान भाषा में दिया गया ताकि विद्यार्थी को अच्छे से समझ आ जाए .इसलिए आप इस NCERT Solutions for class 10 Science chapter 10 Light Reflection and Refraction की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न (Textual Questions)
प्रश्न . अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।
उत्तर- अवतल दर्पण का मुख्य फोकस, मुख्य अक्ष पर एक ऐसा बिंदु है जहाँ पर दर्पण के मुख्य अक्ष के समांतर प्रकाश किरण, परावर्तन के बाद मिलती है। इसे ‘F’ से दर्शाते हैं।

प्रश्न . एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी ?
उत्तर-
प्रश्न . उस दर्पण का नाम बताइए जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके ?
उत्तर- अवतल दर्पण।
प्रश्न . हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं ?
उत्तर- उत्तल दर्पणों कोण वाहनों के पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि:
(i) इसमें प्रतिबिंब सदैव सीधा बनता है।
(ii) बना प्रतिबिंब सदैव आकार में छोटा होता है।
(iii) यह पश्च-दृश्य के बहुत बड़े भाग को दिखा पाता है।
प्रश्न . उस उत्तल दर्पण की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी वक्रता-त्रिज्या 32 cm है ?
उत्तर – वक्रता त्रिज्या = 32cm
फोकस दूरी, f = ?

प्रश्न . कोई अवतल दर्पण अपने सामने 10 cm दूरी पर रखे किसी बिंब का तीन गुणा आवर्धित (बड़ा) वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है। प्रतिबिंब दर्पण से कितनी दूरी पर है ?
उत्तर- आवर्धन, m = -3
बिंब की दूरी, u = -10cm
प्रतिबिंब की दूरी, v = ?

अत: प्रतिबिंब दर्पण के आगे 30cm की दूरी पर स्थित होगा।
प्रश्न . वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है। क्या प्रकाश किरण अभिलंब की ओर झुकेगी अथवा अभिलंब से दूर हटेगी ? बताइए क्यों ?
उत्तर- वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है, तब वह अभिलंब की ओर झुक जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वायु विरल तथा जल सघन माध्यम है तथा विरल माध्यम में प्रकाश की चाल सघन माध्यम की अपेक्षा अधिक होती है। अत: विरल माध्यम से सघन माध्यम में गमन करने वाली प्रकाश की किरण धीमी हो जाती है तथा अभिलंब की ओर झुक जाती है।
प्रश्न . प्रकाश वायु से 1.50 अपवर्तनांक की जाँच की प्लेट में प्रवेश करता है। काँच में प्रकाश की चाल कितनी है? निर्वात में प्रकाश की चाल 3 x 108 m/s है।
उत्तर- अपवर्तनांक, n = 1.50
काँच की प्लेट में प्रकाश की चाल, v = ?
निर्वात में प्रकाश की चाल, C= 3 x 10
8 m/s

काँच में प्रकाश की चाल = 2 x 108 m/s
प्रश्न . सारणी से अधिकतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को ज्ञात कीजिए। न्यूनतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को भी ज्ञात कीजिए।
उत्तर- अधिकतम प्रकाशित घनत्व का माध्यम है हीरा है जिसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है = 2.42 है
कम प्रकाशित घनत्व का माध्यम वायु है जिसका अपवर्तनांक = 1.0003 है
प्रश्न . आपको किरोसिन, तारपीन का तेल तथा जल दिए गए हैं। इनमें से किस में प्रकाश सबसे अधिक तीव्र गति से चलता है ? सारणी में दिए गए आंकड़ों का उपयोग कीजिए।
उत्तर-
जल में प्रकाश की चाल सबसे अधिक है और तारपीन के तेल में प्रकाश की चाल सबसे कम है क्योंकि जिसका अपवर्तनांक जितना अधिक होगा उस माध्यम में प्रकाश की चाल उतनी ही कम होगी और जिस माध्यम का अपवर्तनांक जितना कम होगा उसमें प्रकाश की चाल उतनी ही अधिक होगी
प्रश्न . हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है। इस कथन का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है। इस कथन का अभिप्राय यह है कि हीरे का प्रकाशित घनत्व सबसे अधिक है।इसलिए हीरे में प्रकाश की गति सबसे कम है
प्रश्न . किसी लैंस की 1D क्षमता को परिभाषित कीजिए।
उत्तर- एक डाइऑप्टर उस लेंस की वह क्षमता होती है, जो किसी 1m फोकस दूरी वाले लेंस की होती है।
1D = 1m
-1प्रश्न .कोई उत्तल लेंस किसी सुई का वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब उस लेंस से 50cm दूर बनाता है। यह सुई, उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखी है, यदि इसका प्रतिबिंब उसी साइज़ का बन रहा है जिस साइज़ का बिंब है। लेंस की क्षमता भी ज्ञात कीजिए।
उत्तर- प्रतिबिंब की दूरी, ७ = + 50 cm
सुई/वस्तु की दूरी, ॥ = ?
लैंस की क्षमता, P = ?
जैसे कि इसका प्रतिबिंब उसी साइज़ का बन रहा है जिसका बिंब है। इसलिए

प्रश्न . 2m फोकस दूरी वाले किसी अवतल लैंस की क्षमता ज्ञात कीजिए।
उत्तर – P = ?
फोकस दूरी, f = -2m = -22cm
Very very nice
Very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very very nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice
I am Vishal Yadav
Very nice ????