CAT एग्जाम क्या है इसका एग्जाम पैटर्न और इसकी तैयारी कैसे करे
आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकरी हम सभी के लिए जानना बहुत ही जरूरी है. जैसे की हम सभी जानते हैं किसी भी तरह के एग्जाम को देने के लिए सबसे पहले हमें उस एग्जाम के पैटर्न का पता होना बहुत ही जरूरी है. तभी हम उसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं. और उस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं. तो आज हम आपको इस पोस्ट में CAT Exam Pattern के बारे में बताएंगे. तो आप को यह जानकारी जानना बहुत ही जरूरी है इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे CAT क्या होता है इसएग्जामसे संबंधित पैटर्न बताएंगे. तो इस को ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस एग्जाम को आसानी से क्लियर कर सके. तो देखिए.
CAT क्या होता है
आपको लगभग सिर्फ CAT नाम के बारे में ही बताया जाता है. लेकिन इसका पूरा नाम क्या है. या इस का एग्जाम किस तरह का होता है. इसके बारे में बहुत कम जानकारी मिली होगी. तो हम आपको बताते हैं कैट का पूरा नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट होता है. यह एक कंप्यूटर के ऊपर आधारित परीक्षा है. जो भारत में हर साल करवाई जाती है और बहुत सारे विद्यार्थी इस परीक्षा को देते हैं और यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा शुरू की गई थी और इस परीक्षा का मतलब व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन करना एवं परीक्षण करना होता है. यह एक बहुत ही मुश्किल और कठिन टेस्ट होता है. जिसको क्लियर करना बहुत ही मुश्किल होता है. और इसको क्लियर करना ही सब कुछ नहीं है. बल्कि इस को अच्छे नंबरों से क्लियर करना मायने रखता है, तो अब आपको पता चल गया होगा कैट क्या है.
कैट परीक्षा तीन सेक्शन में होगी. जैसे Verbal Ability and Reading Comprehension, Quantitative Aptitude, Data Interpretation and Logical Reasoning आदि. और इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जो कि 300 नंबर के होंगे और इसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी नेगेटिव मार्किंग का मतलब होता है. अगर कोई भी कैंडिडेट 4 सवालो के जवाब गलत देता है. तो उसके सही दिए हुए अंकों में से 1 अंक काट लिया जाता है. तो इसे नेगेटिव मार्किंग कहते हैं लेकिन यदि आपको एग्जाम में कोई सवाल नहीं आ रहा है और आप उसे खाली छोड़ देते हैं. उसका उत्तर नहीं देते हैं तो आपको किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं मिलेगी यानी आपका कोई भी अंक नहीं काटा जाएगा. सभी प्रसन्न multiple choice और non-multiple choice के होंगे. तो वे कौन-कौन से प्रसन्न होते हैं. उनके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो आप इसे ध्यान से देखें. तो देखिये.
CAT एग्जाम पैटर्न
कैट परीक्षा का एग्जाम हर वर्ष करवाया जाता है और जैसा की हमने आपको ऊपर बताया भी है यह भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा करवाया जाता है ताकि व्यवसाय और प्रशासन कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों का चयन और परीक्षण किया जा सके इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है जैसे
Section | No. of Questions | Total Marks | Duration |
Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC) | 34 | 102 | 60 minutes |
Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR) | 32 | 96 | 60 minutes |
Quantitative Ability (QA) | 34 | 102 | 60 minutes |
Total | 100 | 300 | 180 |
इन तीन भागों में इस परीक्षा को बांटा गया है इस परीक्षा को देने के लिए आपको लगभग 180 मिनट यानी 3 घंटों का समय मिलता है. यह सभी प्रशन MCQ के पैटर्न में आते हैं लेकिन जैसा की हमने आपको ऊपर बताया भी है यदि आपको कोई सवाल नहीं आ रहा है या आपको किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. तो उस सवाल का जवाब आपको नहीं देना है क्योंकि यदि आप इस तरह के सवालों का जवाब देंगे और भी सभी सवाल गलत हुए तो आपकी सही अंक में से 1 अंक काट लिया जाता है यानी आपको इस बात का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है.
CAT एग्जाम का सिलेबस
वैसे तो कहता एग्जाम के लिए ज्यादा हार्ड ज्यादा सिलेबस जारी नहीं किया जाता है. लेकिन अगर आप इस एग्जाम की तैयारी करके इस एग्जाम को देना चाहते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि इस एग्जाम में 12वीं से लेकर आपके ग्रेजुएट तक के सभी सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं. तो हम आपको नीचे इस परीक्षा के तीनों भागों में किस-किस के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं. किसके सिलेबस के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं उनके बारे में बता रहे हैं तो आप इसे अच्छी तरह से देखिए.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)
- Permutation and Combination
- Mixtures and Allegations
- Functions
- Geometry
- Trigonometry
- Mensuration
- Coordinate Geometry
- CI and SI
- Quadratic Equations
- Speed, Time and Distance
- Averages
- Ratio and Proportion
- Binomial Theorem
- Linear Equations
- Complex Numbers
- Logarithms
- Surds and Indices
- Sequences and Series
- Set theory
- Probability
- Inequalities
- Percentage
- Time and Work
- LCM and HCF
- Profit and Loss
- Number system
डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
- Calendar
- Clocks
- Bar Graph
- Pie-Charts
- Syllogism
- Blood Relations
- Logical Matching
- Logical Connectives
- Logical Sequence
- Number and Letter Series
- Venn Diagrams
- Cubes
- Line charts
- Binary Logic
- Tables
- Seating Arrangements
- Caselets
वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VRC)
- Close Passage
- Summary Questions
- Analogies or Reverse Analogies
- English Vocabulary
- Antonyms & Synonyms
- Facts, Interfaces, and Judgements
- Reading Comprehension
- Jumbled Paragraph
- Meaning-Usage and Match
- Fill in the blanks
- English Usage and Grammar
- Verbal Reasoning
CAT एग्जाम की तैयारी किस तरह से करें
यदि आपकी कैट एग्जाम देना चाहते हैं और उसके लिए तैयारी करना चाहती हैं तो आप किस तरह से इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं ताकि आप भी एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त कर सके उसके लिए हम आप को नीचे कुछ बातें बता रहे हैं. अगर आप उन बातों को स्टेप बाय स्टेप ध्यान में रखते हैं और फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफल हो जाएंगे तो देखिए.
1. सबसे पहले आपको इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझना जरूरी होता है यदि आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको शायद कहीं पर दिक्कत हो सकती है कुछ चीजें ऐसी होती है जो आपको समझ में ना आए इसलिए आप इस सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के लिए कहीं पर कोचिंग भी लगा सकते हैं. या किसी ऐसे आदमी से कुछ चीजें पूछ सकते हैं जो पहले इसकी तैयारी कर चुका हो या इस एग्जाम को दे चुका हो.
2.जैसा की आप सभी को पता ही होगा यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है इसको क्लियर करने के लिए विद्यार्थियों को दिन रात मेहनत करने की जरूरत होती है तभी आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं.यानी आपको इस एग्जाम की तैयारी करते समय पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई के ऊपर ही लगाना होगा और आपको सभी सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा
3.आपको इस परीक्षा को एग्जाम करने के लिए इंटरनेट के ऊपर वीडियो जाएंगे उनको देखना चाहिए या आपको कैट एग्जाम से संबंधित बुक्स को पढ़ना चाहिए न्यूज़पेपर आदि को पढ़ना चाहिए.
4.और कैट एग्जाम की तैयारी करने का सबसे ज्यादा और सबसे बड़ा विकल्प यह है कि आपको पिछले साल लिया उसे पिछले साल के कैट एग्जाम को बार बार पढ़ना चाहिए और इंटरनेट गया ऊपर आपको ऐसे बहुत से कैट एग्जाम पेपर मिल जाएंगे. जो पिछले चार पांच साल तक पुराने हो सकते हैं. आपको किसी भी तरह की बुक्स या और चीजें पढ़ने की जरूरत नहीं है. यदि आप क्या 5/6 साल पुराने एग्जाम पेपर पढ़ लेते हैं.
5.जब आपकी परीक्षा के 2 दिन रह जाते हैं तो उस समय आपको अपने दिमाग पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए आपको टेंशन फ्री रहना चाहिए और जब भी आप पढ़ाई करते हैं. तो आपको पढ़ाई अकेले में करनी चाहिए. और हर रोज आपको कम से कम इस एग्जाम को पास करने के लिए 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है और आपको पढ़ाई करते समय मोबाइल लैपटॉप आदि को दूर रख देना चाहिए और आपको अच्छी नींद लेनी चाहिए और सुबह उठकर जल्दी पढ़ना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि रात के समय में लेट तक पढ़ने से अच्छा सुबह जल्दी उठकर पढ़ना बहुत ही फायदा देता है. यदि आप उन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप निश्चित रूप से ही इस परीक्षा को पास कर लेंगे.
तो आज हमने आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताई हमने आपको इस पोस्ट में कैट परीक्षा क्या है कैट एग्जाम पेपर्स कैट एग्जाम के लिए योग्यता कैट परीक्षा 2018 cat exam eligibility cat exam pattern कैट एग्जाम 2018 कैट एग्जाम २०१७ cat exam pattern and syllabus cat exam papers cat exam pattern 2017 cat exam pattern 2018 कैट सिलेबस कैट एग्जाम सिलेबस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Sir mere max college me 49 he kya me mba kare sakta hu
Your Comment hme iska silebs hindi me bhej dijiye