चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने सीए की तैयारी कैसे करें

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने सीए की तैयारी कैसे करें

आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकारी आप सभी स्टूडेंट्स के लिए जानना बहुत ही जरूरी है जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारा अलग-अलग सपना होता है. हम सभी आगे भविष्य में जाकर अलग-अलग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. सभी की अलग अलग सोच होती है. तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि यदि आप CA बनना चाहते हैं. तो आपको CA का कोर्स करने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है. आप CA का कोर्स किस तरह से कर सकते हैं.

CA का क्या काम होता है. और CA बनने के बाद आप किस तरह से जॉब कर सकते हैं.क्योंकि हमारे आस पास भी ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स है. जो CA का कोर्स कर रहे हैं. या यह का कोर्स करने की सोच रहे हैं लेकिन उन्हें अच्छी तरह से जानकारी नहीं मिल पाने के कारण कई बार इस कोर्स को नहीं करते हैं या उनको कोर्स करते समय बहुत सारी परेशानियां होती है. तो यदि आप CA का कोर्स करने से पहले जानकारी को पढ़ लेते हैं. तो आगे जाकर आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. तो CA चीजों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.तो देखिये

CA क्या होता है

सबसे पहले हम आपको बताते हैं. यह क्या होता है यह का पूरा नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है तेरे पास वित्तीय गाइड से लेकर वित्तीय सलाह बिजनेस एकाउंटिंग मार्केट ऑडिट टैक्स प्लानिंग और अकाउंट से संबंधित बहुत सी चीजों का ज्ञान होता है. और सभी चीजों का काम CA के द्वारा ही किया जाता है. और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े हुए किसी भी तरह के काम जैसे किसी भी कंपनी का टैक्स रिटर्न करना बैलेंस शीट बनाना आदि सभी काम CA के द्वारा ही किया जाता है. सीए का काम लोगो को फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide) एडवाइस देना , बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant) , टैक्स (Tax) , इत्यादि के बारे में पढाया जाता है. जिससे आप बैंकिंग (Banking) , टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब आसानी से कर के एक अच्छी खासी नोकरी कर सकते है.तो यदि आप भी CA बनना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको बहुत पढ़ाई करनी होती है. तब जाकर आपको यह की डिग्री प्राप्त होती है.

CA सीए बनने के लिए क्या करें

जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया है. CA बनना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन यह नहीं है कि आप CA कि डिग्री कभी प्राप्त नहीं कर सकते हैं. आपको CA बनने के लिए खुद पर भरोसा होना बहुत ही जरूरी है. अगर आपने एकाउंटिंग की टीचिंग की है या आप एकाउंटिंग को अच्छी तरह से समझ सकते हैं तो आपको CA बनने में बहुत मदद मिलती है सी बनने के लिए आपको बहुत लंबी प्रोसेस से गुजरना होता है इसमें आपको कई साल लग जाते हैं. यदि आप CA बनना चाहते हैं तो आपका लक्ष्य दसवीं क्लास से ही होना चाहिए ताकि आपको आगे जाकर किसी तरह की दिक्कत ना हो.

CA बनने के लिए CPT एंट्रेंस एग्जाम

यदि CA बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि यह एक बहुत ही कठिन पढ़ाई होती है तुलसी बनने की शुरुआत आपको 10th क्लास से ही करनी होगी लेकिन इसके लिए आपको दसवीं क्लास में अच्छे नंबर के साथ पास होना जरूरी है. उसके बाद आप CPT के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. CPT रजिस्ट्रेशन दसवीं क्लास पास करने के बाद भी होता है. लेकिन इस का एग्जाम 12वीं क्लास के बाद होता है. इसके लिए आपको 12वीं क्लास कॉमर्स के साथ पास करनी होगी और 12वीं क्लास में आपके पास कम से कम 50% नंबर होने चाहिए उसके बाद भी आप इसका एग्जाम दे सकते हैं.

लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होता है कि क्या वह बाहर क्लास में आर्ट सब्जेक्ट के बाद CA बन सकते हैं. तो हम आपको बता देती कि यह बिल्कुल सच है. कि आप 12वीं क्लास आर्ट्स सब्जेक्ट पास करने के बाद भी इस कोर्स कर सकते हैं. लेकिन हम आपको बताते हैं कि यदि आप 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करते हैं तो उसमें आपको बहुत ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि इस कोर्स में आपको अकाउंट बिजनेस टैक्स वित्तीय व्यवस्था से संबंधित ही विषय पढ़ाए जाते हैं और इससे आपको आगे जाकर बहुत मदद मिलती है. यदि आप दसवीं क्लास में भी कॉमर्स सब्जेक्ट लेते हैं. तो इससे आपको और ज्यादा फायदा होता है तो यदि आप 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करते हैं तो आपको यही फायदा होता है.

कि आगे जाकर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानने में दिक्कत नहीं होगी वैसे आप 12वीं क्लास आर्ट्स सब्जेक्ट से पास करने के बाद भी सीए का कोर्स कर सकते हैं.जब आप 12वीं क्लास 50% अंक के साथ पास कर लेते हैं. तो उसके बाद आपका CPT यानि Institute For Common Proficiency Test का एग्जाम होता है. और इसके बाद आप के CA बनने की प्रोसेस शुरू हो जाती है.CPT एग्जाम साल में दो बार होते हैं इसका पहला एग्जाम जून महीने में होता है और इसका दूसरा एग्जाम दिसंबर में होता है.

CPT एग्जाम सिलेबस

  • EXAM 1 : Fundamentals OF Accounting
  • EXAM 2 : Quantitative aptitude
  • EXAM 3(A): Mercantile Law
  • EXAM 3(B): General Economics
  • EXAM 4 : General English
  • EXAM 4(B): Business Communications and ethics

IPCC रजिस्ट्रेशन करवाना

जब आप CPT परीक्षा को पास कर लेते हैं. तो उसके बाद आपको CA कोर्स करने की अगली प्रोसेस करनी पड़ती है. और अगली प्रोसेस में आपको IPCC की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. यह रजिस्ट्रेशन आपका तब होता है. जब आप IPCC यानि Integrated Professional Competence Course परीक्षा को पास कर लेते हैं. यदि आप इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं. तो आप इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते हैं.CPT की तरह IPCC का एग्जाम भी साल में दो बार होता है. पहला एग्जाम मई महीने में होता है और दूसरा नवंबर में होता है

IPCC चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA बनने का दूसरा चरण होता है. IPCC के एग्जाम दो अलग-अलग ग्रुप में होते हैं पहले ग्रुप में 4 एग्जाम होते हैं.जिनमे एकाउंटिंग,बिजिनेस लॉज़ , एथिक्स और कम्युनिकेशन,कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट,टैक्सेशन एग्जाम शामिल है. और दूसरे ग्रुप में 3 होते हैं. जिनमे एडवांस्ड एकाउंटिंग (Advanced Accounting),ऑडिटिंग एंड अस्सुरांस ( Auditing and Assurance),इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्त्रतेर्गिक मैनेजमेंट ( Information Technology and Strategic Management) एग्जाम शामिल है. लेकिन आपको दूसरे ग्रुप से पहले पहले ग्रुप के चारों एग्जाम को पास करना जरूरी होता है. और C.A बनने की अगली प्रोसेस के लिए आपको इन दोनों ग्रुप के सभी एग्जाम को पास करना होगा. इन सभी एग्जाम में पास होने के लिए आपको कम से कम हर सब्जेक्ट में 40% नंबर्स चाहिए और आपका टोटल परसेंटेज 50% होना चाहिए.

C.A कोर्स

जैसे ही आप IPCC की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद मैं आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होता है जिसे आर्टिकलशिप भी कहते हैं. लेकिन जैसे ही आप के 3 साल पूरे हो जाते हैं उसके6 महीने बाद C.Aका अंतिम एग्जाम होता है. और यह एग्जाम एक बहुत ही एडवांस लेवल का एग्जाम होता है. इस एग्जाम को भी दो ग्रुप में बांटा गया है. यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है. क्योंकि इस एग्जाम को हार्ड इसलिए बनाया गया है. इस परीक्षा को पास करते ही आप एक ही C.A की डिग्री प्राप्त कर लेंगे और C.A बन जाते हैं. तो इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत होती है. इसके पहले ग्रुप में 4 एग्जाम होते हैं जैसे Financial Reporting, Strategic Financial Management,Advanced Auditing and Professional Ethics,Corporate and Allied Laws और इसके दूसरे ग्रुप में भी चार ही एग्जाम होते हैं. जैसे Advanced Management Accounting,Information Systems Control and Audit,Direct Tax Laws,Indirect Tax Laws तो यदि आप इन सभी एग्जाम को पास कर लेते हैं. तो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी C.A कहलाए जाएंगे.जैसे ही आप C.A कोर्स की अंतिम परीक्षा को पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आप को अपने आप को ICAI कंपनी में अपने आपको रजिस्टर करना होता है. एक चार्टेड अकाउंटेंट की तरह तभी आप एक सीए कहलायेंगे.

C.A बनने के बाद जॉब

जब आप एक CA की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और C.A बन जाते हैं. तो उसके बाद में आपको जॉब के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिनको C.A की जरूरत होती है आपको बस एक बार उनमें जाकर इंटरव्यू देना होगा उसके बाद में आपको कंपनी अपने आप बुला लेती है. और यह एक बहुत ही प्रोफेशनल जॉब है. इसलिए आपको इसमें बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है. इसमें आपको कंपनी की वित्तीय व्यवस्था, बैलेंस शीट बनाना, टैक्स रिटर्न जैसे काम करने होते हैं. और यदि आप किसी कंपनी में जॉब नहीं करना चाहते हैं. तो आप अपनी खुद की प्रॉपर्टी खोल सकते हैं आप अपने खुद का एक ऑफिस बना सकते हैं जहां पर आप दूसरे लोगों को इन सभी चीजों से संबंधित सलाह दे सकते हैं. ऐसे बहुत से C.A भी हैं. जो कि अपने खुद का ऑफिस खोलकर बैठे हुए हैं. उनको भी C.A की जरूरत होती है. क्योंकि उनके पास बहुत ज्यादा काम होता है. तो आप उनके पास जाकर भी काम कर सकते हैं. यानी कि आप को C.A करने के बाद जॉब के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं. क्योंकि हर एक कंपनी को C.A की जरूरत होती है. उसको अपने कारोबार को संभालने के लिए CA चाहिए होता है.

तो यदि आपका सपना भी सीए बनने का तो आप CA बन सकते हैं. और यदि आप अब दसवीं क्लास में है. तो आपको अभी ही से C.A की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए.तो आज हमने आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताई है. आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया कि आप C.A का कोर्स किस तरह से कर सकते हैं. और किस तरह से CA बन सकते हैं और C.A बनने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए तो इस तरह की सारी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में बताई है.

इस पोस्ट में CA क्या होता है ,CA सीए (Chartered Accountant) कैसे बने ca ki fees kitni hoti hai ca ka kya kaam hota hai ca ki salary kitni hoti hai ca kitne saal ka course hai ca full form in hindi chartered accountant in hindi ca kya kaam karta hai chartered accountant ki kya need hoti hai, ca ka kya kaam hota hai से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

52 thoughts on “चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने सीए की तैयारी कैसे करें”

  1. Main bhi CA banna chahta hoon. Par maine 12th math subject se pass kiya hai.lekin mujhe ab CA banne ke liye kya karna padega.

    PLEASE HELP ME SIR

    Thank You

  2. Mene is year m b.com 1st year clear kiya….mene aapke post pdi…or janna h..ki iske bad mujhe kya krna chahiye….

  3. Mene is year m b.com 1st year clear kiya….mene aapke post pdi…or janna h..ki iske bad mujhe kya krna chahiye….

  4. Hello sir
    mai accountant banana chahta hoo. mai abhi B.com 3 year kar raha hoo or sath mai Process Associate ki job kar raha hoo mujhe is job mai 2 saal ho gaye hai. or mere 12 th class mai math subject tha 12th mai mere sir 46% aaye the sir mai accoutant kesse banooo..
    please advise sir

  5. mne commerce ke sath maths li hui hai or me CA ke liye kya kru plzz suggest me jiske baad jobisearch ki ja ske …

  6. मला c.a.ची तयारी कराची अाहे.
    तया साठी काय करावे लागेल.

  7. Sir mere 10th main 70 percentage hai aur Maine
    10th art se Kiya hai
    Sir mai cpt ka form apply kar sakta Hoon
    Sir please reply me now

  8. मै बी काम कर रहा हु जो 2 की दुसरा शाल है. परCA करना चाहता हुँ सबसे पहले कया करु

  9. Me abi B.Com 1st yer m hu to kya m next year ya graduation k bad CA k exam k liye apply kar skti hu..???? Or 12th to mene Commerce se hi ki h btt maths ni ki??? Usse kuch problem to nhi hogi na??

  10. Thank you sir for this..
    Mera bhi aim h ki me ca bnu abhi toh me 12th class me hu bt 12th ke baad ab me ca ka course join krungi apni puri mehnt lga dungi bcoz this is my aim…
    and thanks again sir….

  11. ye to sb batate hai CA kaise bne.bhai log ye bhi sahi se bata do CA ka kaam kya hota hai aur sath me ye bhi ki CA aur Accountant ke bich kaam ka frk

  12. details me batao.itna aaj kal sb jntr hai sir.
    mera question hai.CA company me akar ye accountant sir ke pas akar ye krta hai.roj. tally kyu krta hai records ko.
    ye batao sahi se

  13. 8811d45b4d7844b6678ffcfe7b46eadf
    Vishal suruyavsnshi

    Sir, main b. Com 2years me pad raha hoo. Main kya C. A. ban sakta hoo. But hindi medium se Kiya hoo.
    Please reply sir
    Thank you sir

  14. मैं वर्ष 2019 में सीबीएसई से बोर्ड‌ परीक्षा देने वाला हूं।

    मैं अभी से ही सीए की पढ़ाई करना चाहता हूं।

    इसके ‌‌‌लिए पटना में कोई कॉलेज है तो कृप्या बताएं?
    जहां मैं अपनी एडमिशन करा सकें।

    मैं यह भी जानना चाहता हूं कि क्या सीए नियमित या पत्राचार के माध्यम से होता है?

  15. commerce se mene bhi padhai kari hai yeh jankari pehle milti toh mai jarur CA ke liy try karta but ab der ho chuki hai. Par aap sabhi ese galtiya na kare jese mene kia. All the best new CA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top