BPSC Previous Year Solved Question Paper in Hindi

21. बोध गया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है –

(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम

उत्तर. – (C)

22. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया?

(a) कुंवर सिंह
(b) चन्द्रशेखर सिंह
(c) तीरत सिंह
(d) राम सिंह

उत्तर. – (A)

23. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?

(a) कश्मीर
(b) बी.एन.डब्ल्यू.एफ.पी.
(c) केरल
(d) असम

उत्तर. – (C)

24. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?

(a) मौर्य
(b) नन्द
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी

उत्तर. – (D)

25. बिरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था?

(a) चम्पारण
(b) राँची
(c) बलिया
(d) अलीपुर

उत्तर. – (B)

26. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?

(a) अवध बेगम
(b) तात्यां टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब

उत्तर. – (A)

27. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी

(a) असहयोग
(b) राजवामबद्ध आन्दोलन
(c) अनुकूल प्रविघटन
(d) अविधेयक

उत्तर. – (B)

28. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?

(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद

उत्तर. – (C)

29. भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?

(a) पद्माबाई रानाडे
(b) ऐनी बेसेंट
(c) सरोजनी नायडू
(d) ज्योतिबा फूले

उत्तर. – (D)

30. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए लोग क्यों जमा हुए थे?

(a) गाँधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(b) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने
(c) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने

उत्तर. – (B)

31. 1942 में आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?

(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल

उत्तर. – (A)

32. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सत्य भक्त
(c) एम.एन. राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर. – (A)

33. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) राजा राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर. – (D)

34. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी
(b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) रामसिंह

उत्तर. – (A)

35. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?

(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड लिटन

उत्तर. – (A)

36. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?

(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा

उत्तर. – (C)

37. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?

(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1913 में
(d) 1911 में

उत्तर. – (A)

38. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब प्रारंभ हुआ?

(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 10 अगस्त, 1942 को
(c) 15 अगस्त, 1942 को
(d) 16 अगस्त, 1942 को

उत्तर. – (A)

39. सुमेलित कीजिए

A. बारदोली 1. महाराष्ट्र
B. चौरी-चौरा 2. गुजरात
C. यरवदा 3. पश्चिम बंगाल
D. नोआखाली 4. उत्तर प्रदेश
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 3 2

उत्तर. – (C)

40. लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन रद्द किस वर्ष किया?

(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907

उत्तर. – (A)

41. वर्ष 2006-07 के विकास-प्रतिवेदन के अनुसार बिहार का मानव-विकास सूचकांक, राष्ट्रीय मानव-विकास सूचकांक से कम है

(a) 15 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत

उत्तर. – (A)

42. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?

(a) 1919 में
(b) 1917 में
(c) 1921 में
(d) 1896 में

उत्तर. – (B)

43. गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन कब प्रारंभ किया?

(a) 1920 में
(b) 1919 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में

उत्तर. – (A)

44. वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था

(a) लगभग 60 प्रतिशत
(b) 67 प्रतिशत
(c) 56 प्रतिशत
(d) 54 प्रतिशत

उत्तर. – (C)

45. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी

(a) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
(b) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता

उत्तर. – (D)

46. रौलट एक्ट कब पास हुआ था?

(a) 1919 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में

उत्तर. – (A)

47. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्रोत क्या है?

(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) प्राकृतिक संसाधन
(d) खनिज संपदा

उत्तर. – (B)

48. फारवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सी.आर. डे
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर. – (D)

49. गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया?

(a) पटना
(b) गया
(c) मधुबनी
(d) चम्पारण

उत्तर. – (D)

50. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेन्शन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है?

(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 46 प्रतिशत

उत्तर. – (D)

51. महात्मा गांधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया ?

(a) खलीफा ने क्रान्तिकारियों को शरण दी थी।
(b) गाँधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आन्दोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था
(c) खलीफा ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया
(d) खलीफा गांधीजी के अच्छे मित्र थे।

उत्तर. – (B)

52. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?

(a) 1908 में
(b) 1909 में
(c) 1907 में
(d) 1911 में

उत्तर. – (A)

53. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यत: प्राप्त होती है

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण-पूर्वी मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से

उत्तर. – (C)

54. ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था

(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1918-26
(d) 1914-18

उत्तर. – (B)

55. रांची शहर स्थित है

(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखंड में

उत्तर. – (D)

56. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है

(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसीपी
(d) गंगा

उत्तर. – (B)

57. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार भारत का ______ बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है।

(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवां

उत्तर. – (B)

58. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है –

(a) दामोदर वैली परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) सोन बैराज परियोजना
(d) गंडक परियोजना

उत्तर. – (D)

59. जनगणना 2001 के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व (प्रति वर्ग किमी.) है

(a) 304
(b) 324
(c) 344
(d) 364

उत्तर. – (B)

60. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है

(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार

उत्तर. – (D)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top