सन् 1857 ई. के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तकी मीर(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
अर्थशास्त्र में सन् 1998 ई. का नोबेल पुरस्कार किसे मिला?
(A) सोलो(B) मार्शल
(C) अमर्त्य सेन
(D) पाल सेम्युअल्सन
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
(A) अशोक(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?
(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत
दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोतर गर्त के बीच दूरी को क्या कहते हैं?
(A) आयाम (AmplituDe)(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं।
सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
(A) मुख्यमंत्री(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री का सचिव
(D) मुख्य सचिव
वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है
(A) रूस(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्टेªलिया
(D) यू.एस.ए.
‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया?
(A) पी.सी. राय(B) जे.सी. बोस
(C) सी. वी. राय
(D) महात्मा गाँधी
टेलीस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी,
(A) न्यूटन(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) गैलीलियो
निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह(B) मौलवी इन्दादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली
इनमें से कौन-सा सत्य है?
(A) बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है(B) बिहार को उड़ीसा से सन् 1911 ई. में अलग किया गया था
(C) झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार की सीमा उड़ीसा से लगती है
(D) बिहार में एकसदनीय विधानपालिका है
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है
(A) योजना आयोग द्वारा(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) द्वारा
भारतीय प्रामाणिक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अन्तर पाया जाता है
(A) घण्टा(B) घण्टा
(C) घण्टा
(D) घण्टा
झारखण्ड बनने के बाद बिहार में लगभग कितने जिले रह गए हैं?
(A) 37(B) 65
(C) 60
(D) 62
भारत में कृषि श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
(A) 20 प्रतिशत(B) 30 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म
अफ्रीका की मूल जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है?
(A) नाइजर(B) कांगो
(C) नील
(D) जेम्बेजी
मूल रूप से ‘विहार’ शब्द का अर्थ है.
(A) बौद्ध मठ(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश
निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(A) बलबन(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से घिरा हुआ है?
(A) 6(B) 7
(C) 8
(D) 9
आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) जापान(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ……. के अधीन रहकर कार्य करती है।
(A) न्यायपालिका(B) विधानपालिका
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग
भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(A) सन् 1992-1997 ई(B) सन् 1997-2002 ई.
(C) सन् 1990-1995 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया?
(A) गुरु रामदास(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?
(A) राइट ब्रदर्स(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) वोन बोऊन
Bhut achha