BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi

सन् 1857 ई. के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
Answer
गालिब
अर्थशास्त्र में सन् 1998 ई. का नोबेल पुरस्कार किसे मिला?
(A) सोलो
(B) मार्शल
(C) अमर्त्य सेन
(D) पाल सेम्युअल्सन
Answer
C
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
Answer
कनिष्क
विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?
(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत
Answer
नवीन मोड़दार पर्वत
दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोतर गर्त के बीच दूरी को क्या कहते हैं?
(A) आयाम (AmplituDe)
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
तरंगदैर्ध्य
सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री का सचिव
(D) मुख्य सचिव
Answer
राज्यपाल
वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्टेªलिया
(D) यू.एस.ए.
Answer
यू.एस.ए.
‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया?
(A) पी.सी. राय
(B) जे.सी. बोस
(C) सी. वी. राय
(D) महात्मा गाँधी
Answer
महात्मा गाँधी
टेलीस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी,
(A) न्यूटन
(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) गैलीलियो
Answer
गैलीलियो
निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) मौलवी इन्दादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली
Answer
मौलवी अहमदुल्लाह
इनमें से कौन-सा सत्य है?
(A) बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है
(B) बिहार को उड़ीसा से सन् 1911 ई. में अलग किया गया था
(C) झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार की सीमा उड़ीसा से लगती है
(D) बिहार में एकसदनीय विधानपालिका है
Answer
बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) द्वारा
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
भारतीय प्रामाणिक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अन्तर पाया जाता है
(A) घण्टा
(B) घण्टा
(C) घण्टा
(D) घण्टा
Answer
घण्टा
झारखण्ड बनने के बाद बिहार में लगभग कितने जिले रह गए हैं?
(A) 37
(B) 65
(C) 60
(D) 62
Answer
37
भारत में कृषि श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
Answer
65 प्रतिशत
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म
Answer
संविधान
अफ्रीका की मूल जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है?
(A) नाइजर
(B) कांगो
(C) नील
(D) जेम्बेजी
Answer
कांगो
मूल रूप से ‘विहार’ शब्द का अर्थ है.
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश
Answer
बौद्ध मठ
निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से घिरा हुआ है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer
7
आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड
Answer
सिंगापुर
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ……. के अधीन रहकर कार्य करती है।
(A) न्यायपालिका
(B) विधानपालिका
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग
Answer
विधानपालिका
भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(A) सन् 1992-1997 ई
(B) सन् 1997-2002 ई.
(C) सन् 1990-1995 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सन् 1997-2002 ई.
कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
Answer
गुरु राम सिंह
इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?
(A) राइट ब्रदर्स
(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) वोन बोऊन
Answer
राइट ब्रदर्स

1 thought on “BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top