मैथन, वेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए है?
(A) दामोदर(B) बराकर
(C) कोनार
(D) बोकारो
फरवरी, 2002 ई. में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने किस अभिनेता को सम्मानार्थ उपाधि से सम्मानित किया?
(A) अमिताभ बच्चन(B) आमिर खान
(C) शत्रुघ्न सिन्हा
(D) दिलीप कुमार
निम्नलिखित में से कौन बिहार और झारखण्ड के सह राज्यपाल है?
(A) विनोद कुमार पाण्डे(B) विमल कुमार दुबे
(C) विष्णुकान्त शास्त्री
(D) गिरीश चौबे
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
(A) सोना(B) कोसी
(C) गण्डक
(D) मयूराक्षी
मार्च, 2002 ई. में इस्लामाबाद में सम्पन्न हुए द्वितीय सार्क सूचना मन्त्री सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) मुरली मनोहर जोशी(B) उमा भारती
(C) सुषमा स्वराज
(D) ममता बनर्जी
भारत के वायुसेना प्रमुख है.
(A) एस. कृष्णास्वामी(B) कृष्णकान्त
(C) विष्णुकान्त
(D) रामा रेड्डी
लिब्राहन जाँच कमीशन किससे सम्बन्धित है?
(A) बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ से(B) राम मन्दिर के निर्माण से
(C) हवाला काण्ड से
(D) बिहार के चारा घोटाले से
निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 63 उत्कृष्ट मन्दिरों में अन्नदानम् योजना प्रारम्भ की है?
(A) केरल(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
संविधान समीक्षा आयोग जिसे फरवरी, 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष है?
(A) एम.एन. वेंकटचलैया(B) आर.एस. सरकारिया
(C) कृष्णा अय्यर
(D) फातिमा बीबी
भारत में निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
(A) मौलिक अधिकार(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
(D) चुनाव आयोग अधिनियम
भारत संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
(A) गोधरा(B) बड़ौदा
(C) गाँधीनगर
(D) अहमदाबाद
भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी?
(A) 23 मार्च, 1931 ई.(B) 23 मार्च, 1932 ई.
(C) 23 मार्च, 1993 ई.
(D) 23 मार्च, 1934 ई.
लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
(A) 18 वर्ष(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(A) बाणभट्ट(B) चन्दबरदाई
(C) हरिषेण
(D) कालिदास
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(A) आर्थिक जीवन(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था?
(A) अरविन्द घोष(B) दादाभाई नौरोजी
(C) जी. के. गोखले
(D) एस. एन. बनर्जी
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें है.
(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का(B) गन्ना, चाय एवं जौ
(C) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है?
(A) बक्सर(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है
(A) जनसंख्या से(B) राष्ट्रीय आय से
(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
एक तत्व की बाह्यतम कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन हैं। अतः हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा?
(A) X4H(B) X4H4
(C) XH3
(D) XH4
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
(A) महान्यायवादी(B) एडवोकेट जनरल
(C) महान्यायाभिकर्त्ता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है
(A) राष्ट्रपति पर महाभियोग से(B) चुनाव आयोग की नियुक्ति से
(C) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के आरक्षण से
(D) पंचायती राज प्रणाली से
कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(A) एल्युमीनियम उद्योग(B) ताँबा उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) रसायन उद्योग
विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(A) यू.एस.ए.(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) कनाडा
Bhut achha