BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi

मैथन, वेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए है?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) कोनार
(D) बोकारो
Answer
बराकर
फरवरी, 2002 ई. में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने किस अभिनेता को सम्मानार्थ उपाधि से सम्मानित किया?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) आमिर खान
(C) शत्रुघ्न सिन्हा
(D) दिलीप कुमार
Answer
दिलीप कुमार
निम्नलिखित में से कौन बिहार और झारखण्ड के सह राज्यपाल है?
(A) विनोद कुमार पाण्डे
(B) विमल कुमार दुबे
(C) विष्णुकान्त शास्त्री
(D) गिरीश चौबे
Answer
विनोद कुमार पाण्डे
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
(A) सोना
(B) कोसी
(C) गण्डक
(D) मयूराक्षी
Answer
गण्डक
मार्च, 2002 ई. में इस्लामाबाद में सम्पन्न हुए द्वितीय सार्क सूचना मन्त्री सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) मुरली मनोहर जोशी
(B) उमा भारती
(C) सुषमा स्वराज
(D) ममता बनर्जी
Answer
सुषमा स्वराज
भारत के वायुसेना प्रमुख है.
(A) एस. कृष्णास्वामी
(B) कृष्णकान्त
(C) विष्णुकान्त
(D) रामा रेड्डी
Answer
एस. कृष्णास्वामी
लिब्राहन जाँच कमीशन किससे सम्बन्धित है?
(A) बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ से
(B) राम मन्दिर के निर्माण से
(C) हवाला काण्ड से
(D) बिहार के चारा घोटाले से
Answer
बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ से
निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 63 उत्कृष्ट मन्दिरों में अन्नदानम् योजना प्रारम्भ की है?
(A) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Answer
तमिलनाडु
संविधान समीक्षा आयोग जिसे फरवरी, 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष है?
(A) एम.एन. वेंकटचलैया
(B) आर.एस. सरकारिया
(C) कृष्णा अय्यर
(D) फातिमा बीबी
Answer
एम.एन. वेंकटचलैया
भारत में निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
(D) चुनाव आयोग अधिनियम
Answer
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
भारत संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Answer
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
(A) गोधरा
(B) बड़ौदा
(C) गाँधीनगर
(D) अहमदाबाद
Answer
गाँधीनगर
भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी?
(A) 23 मार्च, 1931 ई.
(B) 23 मार्च, 1932 ई.
(C) 23 मार्च, 1993 ई.
(D) 23 मार्च, 1934 ई.
Answer
23 मार्च, 1931 ई.
लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
25 वर्ष
‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(A) बाणभट्ट
(B) चन्दबरदाई
(C) हरिषेण
(D) कालिदास
Answer
कालिदास
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
Answer
राजनीतिक नीतियाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था?
(A) अरविन्द घोष
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) जी. के. गोखले
(D) एस. एन. बनर्जी
Answer
अरविन्द घोष
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें है.
(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का
(B) गन्ना, चाय एवं जौ
(C) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
चावल, गेहूँ एवं मक्का
बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है?
(A) बक्सर
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
Answer
राँची
किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है
(A) जनसंख्या से
(B) राष्ट्रीय आय से
(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
एक तत्व की बाह्यतम कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन हैं। अतः हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा?
(A) X4H
(B) X4H4
(C) XH3
(D) XH4
Answer
X4H4
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
(A) महान्यायवादी
(B) एडवोकेट जनरल
(C) महान्यायाभिकर्त्ता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Answer
एडवोकेट जनरल
संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है
(A) राष्ट्रपति पर महाभियोग से
(B) चुनाव आयोग की नियुक्ति से
(C) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के आरक्षण से
(D) पंचायती राज प्रणाली से
Answer
पंचायती राज प्रणाली से
कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(A) एल्युमीनियम उद्योग
(B) ताँबा उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) रसायन उद्योग
Answer
एल्युमीनियम उद्योग
विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(A) यू.एस.ए.
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) कनाडा
Answer
कनाडा

1 thought on “BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top