BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi

BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi

65वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र – जो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में BPSC Prelims के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो BPSC Prelims की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में bpsc question paper 2019 in hindi ,bpsc pre previous year question papers ,last year question paper of bpsc pre ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े.

BPSC 67th Pre Exam Paper 08 May 2022 – Answer Key
BPSC 63rd Pre Question Paper With Answer In Hindi
BPSC 66th Pre Exam Paper 27 Dec 2020 – Answer Key
BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi
BPSC 60th–62nd Pre Exam Solved Paper In English
BPSC (56th– 59th) Pre Exam Paper With Answer in Hindi

इनमें से किस अमेरिकी दूत का चयन पश्चिमी एशिया में तनाव को कम करने के लिए किया गया है?
(A) एन्थोनी जिन्नी
(B) लुई फिशर
(C) किसिंगर
(D) टॉम लेविस
Answer
एन्थोनी जिन्नी
जापान की क्राउन राजकुमारी का नाम क्या है?
(A) टोको
(B) टोनो
(C) एइको
(D) पीको
Answer
एइको
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) भागलपुर
(B) बोधगया
(C) पटना
(D) हजारीबाग
Answer
बोधगया
निम्नलिखित में से कौन-सा देश नयी आई.सी.सी. चैम्पियन्स ट्रॉफी की सितम्बर, 2002 में मेजबानी करेगा?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) वेस्ट इण्डीज
Answer
श्रीलंका
दिसम्बर, 1942 ई. को योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए?
(A) राँची
(B) मुँगेर
(C) पटना
(D) भागलपुर
Answer
भागलपुर
भारत में प्रथम निजी (PrivAte) विश्वविद्यालय का नाम है.
(A) इग्नू (IGNOU)
(B) जे.एन.यू. (JNU)
(C) मैत्री सूचना तकनीकी विश्वविद्यालय
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
Answer
मैत्री सूचना तकनीकी विश्वविद्यालय
ऑस्कर 2002 ई. में, इनमें से किसे सर्वोत्तम विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) लगान
(B) नो मैन्स लैण्ड (No MAn’s LAnD)
(C) ए ब्यूटीफुल माईन्ड (A BeAutiful MinD)
(D) दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स (The LorD Fo The Rings)
Answer
नो मैन्स लैण्ड (No MAn’s LAnD)
निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
(A) इण्डियन नेशन
(B) पंजाब केसरी
(C) प्रभाकर
(D) डॉन
Answer
इण्डियन नेशन
निम्नलिखित में से कौन बिहार विधानसभा से राज्यसभा के लिए चुने गए?
(A) सुनील दत्त
(B) राबड़ी देवी
(C) साहिब सिंह वर्मा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे.
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) आन्ध्र प्रदेश से
(C) बिहार से
(D) तमिलनाडु से
Answer
बिहार से
जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) दामोदर
(B) ब्राह्मणी
(C) स्वर्णरेखा
(D) अजय
Answer
स्वर्णरेखा
मार्च, 2002 में हैदराबाद में सम्पन्न 17वीं पार्टी कांग्रेस में लगातार चौथी बार किसका चयन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के पद पर हुआ है?
(A) चन्द्रबाबू नायडू
(B) हरकिशन सिंह सुरजीत
(C) खुशवन्त सिंह
(D) ममता बनर्जी
Answer
हरकिशन सिंह सुरजीत
पटना महानगरपालिका में वार्डों की संख्या है.
(A) 57
(B) 67
(C) 64
(D) 59
Answer
57
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है.
(A) 13 मार्च
(B) 14 मार्च
(C) 15 मार्च
(D) 16 मार्च
Answer
15 मार्च
भारत की कुल जनसंख्या में बिहार की जनसंख्या का क्या प्रतिशत है?
(A) 9.33%
(B) 10.21%
(C) 16.44%
(D) 8.07%
Answer
8.07%
बिहार में राष्ट्रीय राज्यमार्गों की कुल लम्बाई है.
(A) 1913 किमी.
(B) 1088 किमी.
(C) 1313 किमी.
(D) 1371 किमी.
Answer
1913 किमी.
जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
(A) बाँकीपुर जेल
(B) कैम्प जेल
(C) भागलपुर
(D) हजारीबाग जेल
Answer
बाँकीपुर जेल
अमिता रोड्रिक किसकी लेखिका है?
(A) दि अनटोल्ड स्टोरी (The UntolD Story)
(B) बिजनेस ऐज यूजुअल (Business SA UsuAl)
(C) बिजनेस ऐज अनयूजुअल (Business SA UnusuAl)
(D) टियर्स एण्ड स्माइल्स (TeArs AnD Smiles)
Answer
बिजनेस ऐज अनयूजुअल (Business SA UnusuAl)
बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायपीठ) के समक्ष है, का प्रकार है.
(A) परमादेश याचिका (Writ Petition)
(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit)
(C) क्षतिपूर्ति का दावा (ClAim For CompensAtion)
(D) न्यायिक पुनर्निरीक्षण याचिका (JuDiCiAl Review Petition)
Answer
स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit)
इनमें से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष है?
(A) जे.एस. वर्मा
(B) पी.एन. भगवती
(C) अहमदी
(D) कृष्णामूर्ति
Answer
जे.एस. वर्मा
बिहार पर बकाया ट्टण है
(A) 37,653 करोड़ रुपये
(B) 67,653 करोड़ रुपये
(C) 87,663 करोड़ रुपये
(D) 90,000 करोड़ रुपये
Answer
67,653 करोड़ रुपये
बिहार राज्य के चुनाव आयुक्त कौन है?
(A) एम.एल. मजूमदार
(B) रेणुका बजाज
(C) एल.एम. सिंघवी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एम.एल. मजूमदार
विकलांगों के लिए ओलम्पिक जाना जाता है.
(A) सिम्पिलिम्पिक्स के रूप में
(B) कोम्बीलिम्पिक्स के रूप में
(C) एण्डिलिम्पिक्स के रूप में
(D) एवीलिम्पिक्स के रूप में
Answer
एवीलिम्पिक्स के रूप में
अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बड़ा धरातलीय ऑपरेशन जाना जाता है.
(A) ऑपरेशन एनाकोण्डा को
(B) ऑपरेशन ओसामा बिन लादेन को
(C) ऑपरेशन यूनाइटेड स्टेट्स को
(D) ऑपरेशन ब्लू स्टार को
Answer
ऑपरेशन एनाकोण्डा को
‘चोगम (CHOGM) 2002 51 सदस्यों के साथ कहाँ सम्पन्न हुआ?
(A) कूलॉम में
(B) कोपेनहेगन में
(C) हरारे में
(D) डबलिन में
Answer
कूलॉम में
श्री नरसिंह नारायण क्या थे?
(A) समाजवादी
(B) राष्ट्रवादी
(C) अन्तर्राष्ट्रवादी
(D) साम्यवादी
Answer
समाजवादी
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?
(A) मार्च, 18
(B) मार्च, 19
(C) मार्च, 20
(D) मार्च, 21
Answer
मार्च, 18
निम्नलिखित में से किसे मार्च, 2002 में अदालत की अवमानना के दोष में सजा दी गयी?
(A) शबाना आजमी
(B) अरुन्धती राय
(C) अरुण जेटली
(D) केशवानन्द भारती
Answer
अरुन्धती राय
रामचन्द्र शर्मा किस गाँव के निवासी थे?
(A) गोगरी
(B) इन्द्रपुरी
(C) पेमा
(D) अमहरा
Answer
पेमा
निम्नलिखित में से बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गए थे?
(A) जमशेदपुर
(B) भागलपुर
(C) पूर्णिया और मानभूम
(D) राजगीर
Answer
पूर्णिया और मानभूम
नई दिल्ली और पटना के बीच 2 फरवरी, 2002 से चलने वाली द्रुतगामी रेलगाड़ी का नाम क्या है?
(A) साबरमती एक्सप्रेस
(B) सम्पूर्ण क्रान्ति
(C) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
(D) शालीमार एक्सप्रेस
Answer
सम्पूर्ण क्रान्ति

1 thought on “BPSC Prelims Exam Question Paper with Answers in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top