BPSC Headmaster Question Paper Pdf Download In Hindi

बगलिहार परियोजना किस नदी पर है?
(A) झेलम नदी
(B) रावी नदी
(C) चिनाब नदी
(D) सिन्धु नदी
Answer
चिनाब नदी
भारत में सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला प्रदेश है
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer
उत्तर प्रदेश
‘शान्त घाटी’ अवस्थित है
(A) उत्तराखण्ड में
(B) केरल में
(C) अरुणाचल में
(D) जम्मू और कश्मीर में
Answer
केरल में
उज्जैन स्थित है
(A) चम्बल नदी के तट पर
(B) क्षिप्रा नदी के तट पर
(C) गोदावरी नदी के तट पर
(D) नर्मदा नदी के तट पर
Answer
क्षिप्रा नदी के तट पर
निम्नलिखित में से कौन दक्षिण में अटलाण्टिक महासागर की शीतल धारा है?
(A) कनारी धारा
(B) बेंगुएला धारा
(C) अगुलहास धारा
(D) ब्राजील धारा
Answer
बेंगुएला धारा
गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, को चिन्हित कीजिए
(A) सोन
(B) शारदा अथवा सरयू
(C) गोमती
(D) रामगंगा
Answer
गोमती
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
(A) तीव्रता पर
(B) आवृत्ति पर
(C) गुणता पर
(D) आयाम पर
Answer
आवृत्ति पर
ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत किस देश में स्थित है?
(A) वोत्स्वाना
(B) नामीबिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जाम्बिया
Answer
दक्षिण अफ्रीका
विश्व के किस क्षेत्र को आप ‘बुशमैन’ से सम्बद्ध करेंगे?
(A) पूर्वी अफ्रीका
(B) सहारा रेगिस्तान
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) कालाहारी
Answer
कालाहारी
चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
(A) 364 हजार किमी
(B) 300 हजार किमी
(C) 446 हजार किमी
(D) 384 हजार किमी
Answer
384 हजार किमी
पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) प्लूटो
Answer
शुक्र
अति गहरी महासागरीय द्रोणियाँ कहाँ पाई जाती हैं?
(A) हिन्द महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अटलाण्टिक महासागर में
Answer
प्रशान्त महासागर में
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में निम्न में से किसके बारे में संविधान शान्त है?
(A) प्रौढ़ शिक्षा
(B) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी
(C) गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता
(D) बालकों को प्रारम्भिक शिक्षा जब तक वह 6 वर्ष की आयु न प्राप्त कर लें।
Answer
प्रौढ़ शिक्षा
विधायी शक्तियों का केन्द्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की निम्न अनुसूचियों में से किस एक में है?
(A) छठी
(B) सातवीं
(C) आठवीं
(D) नवीं
Answer
सातवीं
निम्नलिखित में से कौन एक तृतीय क्रियाकलाप है?
(A) वानिकी
(B) विनिर्माण
(C) कृषि
(D) विपणन
Answer
विपणन
‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है
(A) इन्टरनेट बैंकिंग में
(B) क्रेडिट कार्ड में
(C) बैंक में बचत खाता में
(D) बैंक में चालू खाता में
Answer
क्रेडिट कार्ड में
भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ, वह है
(A) कुटीर उद्योग
(B) सीमेन्ट उद्योग
(C) आयरन और स्टील उद्योग
(D) अभियान्त्रिकी उद्योग
Answer
कुटीर उद्योग
भारत में पूँजी निर्माण के आँकड़े एकत्रित करने का काम कौन करता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक और वाणिज्यक बैंक
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण
वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) नागदशक
(D) कालाशोक
Answer
अजातशत्रु
बख्तियार खिलजी ने बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहां की थी?
(A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
(B) अजीमाबाद
(C) गया
(D) मुंगेर
Answer
बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया था?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारण
(C) बारदोली
(D) बारोदा
Answer
चम्पारण
बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?
(A) 33%
(B) 20%
(C) 27%
(D) 26%
Answer
20%
पटना का स्थानीय समय निम्नलिखित में क्या है?
(A) भारतीय मानक समय से आगे
(B) भारतीय मानक समय से पीछे
(C) वही है जो भारतीय मानक समय का है
(D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है
Answer
भारतीय मानक समय से आगे
बिहार में गन्ना उत्पादक जिला नहीं है
(A) मुजफ्फरपुर
(B) दरभंगा
(C) नवादा
(D) गोपालगंज
Answer
नवादा
2001-2011 के बीच बिहार की जन-संख्या वृद्धि दर रही
(A) 25.42%
(B) 26.34%
(C) 23.54%
(D) 25.34%
Answer
25.42%
सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
(A) सोन-गंगा के संगम पर
(B) पुनपुन नदी के पास
(C) गंगा-गंडक के संगम पर
(D) सोन-घाघरा के संगम पर
Answer
गंगा-गंडक के संगम पर

इस पोस्ट में आपको Bihar Head Master Old Question Paper in Hindi bpsc teacher question paper pdf download Bpsc headmaster question paper pdf download bpsc headmaster question paper with answer BPSC Headmaster Previous Papers PDF बीपीएससी हेडमास्टर प्रश्न पत्र BPSC Head Master Exam Paper PDF बीपीएससी हेड टीचर क्वेश्चन एंड आंसर बीपीएससी हेड टीचर पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ बीपीएससी हेडमास्टर मॉडल क्वेश्चन पेपर बीपीएससी हेडमास्टर क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top