BPSC Headmaster Question Paper Pdf Download In Hindi

‘फिलॉसफी ऑफ दी बॉम’ पुस्तक के लेखकों में से एक लेखक, निम्नलिखित में से कौन है?
(A) भगत सिंह
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सूर्यसेन
(D) यशपाल
Answer
भगत सिंह
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, पेन्सिल-लेड (लेड पेन्सिल) में प्रयुक्त होता है?
(A) जस्ता
(B) सीसा (लेड)
(C) कार्बन (ग्रेफाइट)
(D) टिन
Answer
कार्बन (ग्रेफाइट)
भारत छोड़ो आन्दोलन की एक मुख्य विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) इस आन्दोलन में स्त्रियों ने प्रमुख भूमिका नहीं निभाई।
(B) आन्दोलन के दौरान, महाराष्ट्र में नासिक एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय आधार था।
(C) यह जमींदार विरोधी हिंसा के रूप में चिन्हित था।
(D) भारत के विभिन्न भागों में यह समानान्तर सरकारों के उभार के रूप में चिन्हित था।
Answer
भारत के विभिन्न भागों में यह समानान्तर सरकारों के उभार के रूप में चिन्हित था।
चटगाँव समूह के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) गणेश घोष, लोकनाथ बाल और अनन्त सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने इसकी सदस्यता ग्रहण की थी।
(B) इसके नेता सूर्यसेन, समूह में जुड़ने से पहले, ढाका में वकील थे।
(C) सूर्यसेन और उनका समूह, चटगाँव में कांग्रेस के कार्य से निकटता से जुड़े थे।
(D) इस समूह ने चटगाँव में शस्त्रागारों पर अधिकार करने की एक कार्य योजना बनाई थी।
Answer
इसके नेता सूर्यसेन, समूह में जुड़ने से पहले, ढाका में वकील थे।
निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता उपनिवेशीय भारत में रेल की नहीं थी?
(A) भारत में रेल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य साम्राज्य के हित की सेवा करना था।
(B) 15% के गारण्टित ब्याज पर ब्रिटिश पूँजी निवेश को आमन्त्रित किया गया, जो जरूरी होने पर भारतीय राजस्व से देय होगा।
(C) निर्माण कार्य ने पारिस्थितिकी को असामान्य कर दिया।
(D) रेलवे के निर्माण को इस प्रकार नियोजित किया गया कि वह आन्तरिक बाजारों को समुद्री बन्दरगाहों से जोड़े, किन्तु इससे आन्तरिक बाजार नगरों के बीच अन्तः सम्बन्धन मुहैया नहीं हुआ।
Answer
निर्माण कार्य ने पारिस्थितिकी को असामान्य कर दिया।
4 फरवरी, 1928 को किसने बारदोली सत्याग्रह आरम्भ किया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) कल्याणजी मेहता
Answer
वल्लभभाई पटेल
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान, निम्नलिखित में से किस रियासत ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया?
(A) भावनगर
(B) मैसूर
(C) जूनागढ़
(D) काठियावाड़
Answer
जूनागढ़
अकबर के दरबार के सुलेखकार का नाम क्या है, जिसे ‘जरीन कलम’ या ‘स्वर्ण कलम’ के नाम से सम्मानित किया गया था?
(A) अबुल फजल
(B) तानसेन
(C) मुहम्मद हुसैन
(D) मुहम्मद कासिम
Answer
मुहम्मद हुसैन
कन्दुकुरी वीरेशलिंगम के विचार एवं दर्शन की कौन-सी एक विशेषता, निम्नलिखित में है?
(A) उनका विश्वास था कि विज्ञान और नैतिकता सत्य से असम्बद्ध थे।
(B) वह सर्वव्यापी शिक्षा में विश्वास करते थे।
(C) उनका विश्वास था कि विद्यार्थियों के मन में सदाचारण बैठाने में भाषा की कोई भूमिका नहीं है।
(D) उन्होंने किसी सांस्कृतिक आधार पर एक राष्ट्रीय चेतना बनाने का प्रयास नहीं किया।
Answer
वह सर्वव्यापी शिक्षा में विश्वास करते थे।
‘बादशाहनामा’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) अब्दुल हामिद लाहौरी
(B) अबुल फजल
(C) शाहजहाँ
(D) सदुल्लाह खान
Answer
अब्दुल हामिद लाहौरी
भारतीय रेल के पूर्वी रेल मण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) हाजीपुर
(D) गुवाहाटी
Answer
कोलकाता
निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है? ।
(A) ब्रह्मगिरि
(B) बुर्जहोम
(C) चिराँद
(D) मास्की
Answer
बुर्जहोम
अशोक के निम्न अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
(A) शिलालेख XIII
(B) शिलालेख XII
(C) स्तम्भलेख VII
(D) भाब्रु लघु शिलालेख
Answer
स्तम्भलेख VII
भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(A) कोलडिहवा से
(B) लहुरादेव से
(C) मेहरगढ़ से
(D) टोकवा से
Answer
मेहरगढ़ से
निम्न में से किसने ‘सैण्ड्रोकोट्टस’ (चन्द्रगुप्त मौर्य) और सिकन्दर महान् की भेंट का उल्लेख किया है?
(A) प्लिनी
(B) जस्टिन
(C) स्ट्रैबो
(D) मेगस्थनीज
Answer
मेगस्थनीज
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर सानी’ की उपाधि धारण की थी?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
निम्नलिखित में से किसने ‘टॅका’ (tanka) नामक चाँदी का सिक्का चलाया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
Answer
इल्तुतमिश
निम्नलिखित नामों में से उसे चिन्हित कीजिए, जो हुमायूँ के भाइयों में से किसी का नाम नहीं था
(A) कामरान
(B) उस्मान
(C) अस्करी
(D) हिन्दाल
Answer
कामरान
अकबर के पूर्ववर्ती किस मध्यकालीन भारतीय शासक का उल्लेख ‘कश्मीर के अकबर’ के रूप में किया गया है?
(A) इब्राहिम शाह शर्की
(B) सुल्तान सिकन्दर
(C) जैनुल आब्दीन
(D) महमूद गवाँ
Answer
जैनुल आब्दीन
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Answer
फिरोज तुगलक
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक् कृषि विभाग की स्थापना की थी एवं ‘फसल चक्र’ की योजना बनाई थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
Answer
मोहम्मद बिन तुगलक
निम्न में से कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आन्दोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करता था?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) सुचेता कृपलानी
Answer
राम मनोहर लोहिया
1907 ई. में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) ढाका में
(B) कराची में
(C) अलीगढ़ में
(D) लखनऊ में
Answer
कराची में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ किया था?
(A) 1918 ई. में
(B) 1919 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1921 ई. में
Answer
1920 ई. में
निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer
अबुल कलाम आजाद
काकोरी षड्यन्त्र केस किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1020 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
Answer
1925 में
अन्तरिम सरकार (1946 ई.) में रेल मन्त्रालय का कार्य कौन देखता था?
(A) बलदेव सिंह
(B) टी.टी. चुन्दरीगर
(C) आसफ अली
(D) अब्दुल रब नश्तर
Answer
आसफ अली
ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में कार्यान्वित हुआ था?
(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रीडिंग
Answer
लॉर्ड हार्डिंग
निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पाई जाती है?
(A) बालाघाट और छिन्दवाड़ा
(B) उदयपुर, अजमेर और अलवर
(C) हजारीबाग, गया और मुंगेर
(D) सलेम और धरमपुरी
Answer
हजारीबाग, गया और मुंगेर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top