‘फिलॉसफी ऑफ दी बॉम’ पुस्तक के लेखकों में से एक लेखक, निम्नलिखित में से कौन है?
(A) भगत सिंह(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सूर्यसेन
(D) यशपाल
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, पेन्सिल-लेड (लेड पेन्सिल) में प्रयुक्त होता है?
(A) जस्ता(B) सीसा (लेड)
(C) कार्बन (ग्रेफाइट)
(D) टिन
भारत छोड़ो आन्दोलन की एक मुख्य विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) इस आन्दोलन में स्त्रियों ने प्रमुख भूमिका नहीं निभाई।(B) आन्दोलन के दौरान, महाराष्ट्र में नासिक एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय आधार था।
(C) यह जमींदार विरोधी हिंसा के रूप में चिन्हित था।
(D) भारत के विभिन्न भागों में यह समानान्तर सरकारों के उभार के रूप में चिन्हित था।
चटगाँव समूह के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) गणेश घोष, लोकनाथ बाल और अनन्त सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने इसकी सदस्यता ग्रहण की थी।(B) इसके नेता सूर्यसेन, समूह में जुड़ने से पहले, ढाका में वकील थे।
(C) सूर्यसेन और उनका समूह, चटगाँव में कांग्रेस के कार्य से निकटता से जुड़े थे।
(D) इस समूह ने चटगाँव में शस्त्रागारों पर अधिकार करने की एक कार्य योजना बनाई थी।
निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता उपनिवेशीय भारत में रेल की नहीं थी?
(A) भारत में रेल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य साम्राज्य के हित की सेवा करना था।(B) 15% के गारण्टित ब्याज पर ब्रिटिश पूँजी निवेश को आमन्त्रित किया गया, जो जरूरी होने पर भारतीय राजस्व से देय होगा।
(C) निर्माण कार्य ने पारिस्थितिकी को असामान्य कर दिया।
(D) रेलवे के निर्माण को इस प्रकार नियोजित किया गया कि वह आन्तरिक बाजारों को समुद्री बन्दरगाहों से जोड़े, किन्तु इससे आन्तरिक बाजार नगरों के बीच अन्तः सम्बन्धन मुहैया नहीं हुआ।
4 फरवरी, 1928 को किसने बारदोली सत्याग्रह आरम्भ किया?
(A) महात्मा गाँधी(B) वल्लभभाई पटेल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) कल्याणजी मेहता
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान, निम्नलिखित में से किस रियासत ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया?
(A) भावनगर(B) मैसूर
(C) जूनागढ़
(D) काठियावाड़
अकबर के दरबार के सुलेखकार का नाम क्या है, जिसे ‘जरीन कलम’ या ‘स्वर्ण कलम’ के नाम से सम्मानित किया गया था?
(A) अबुल फजल(B) तानसेन
(C) मुहम्मद हुसैन
(D) मुहम्मद कासिम
कन्दुकुरी वीरेशलिंगम के विचार एवं दर्शन की कौन-सी एक विशेषता, निम्नलिखित में है?
(A) उनका विश्वास था कि विज्ञान और नैतिकता सत्य से असम्बद्ध थे।(B) वह सर्वव्यापी शिक्षा में विश्वास करते थे।
(C) उनका विश्वास था कि विद्यार्थियों के मन में सदाचारण बैठाने में भाषा की कोई भूमिका नहीं है।
(D) उन्होंने किसी सांस्कृतिक आधार पर एक राष्ट्रीय चेतना बनाने का प्रयास नहीं किया।
‘बादशाहनामा’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) अब्दुल हामिद लाहौरी(B) अबुल फजल
(C) शाहजहाँ
(D) सदुल्लाह खान
भारतीय रेल के पूर्वी रेल मण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) भुवनेश्वर(B) कोलकाता
(C) हाजीपुर
(D) गुवाहाटी
निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है? ।
(A) ब्रह्मगिरि(B) बुर्जहोम
(C) चिराँद
(D) मास्की
अशोक के निम्न अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
(A) शिलालेख XIII(B) शिलालेख XII
(C) स्तम्भलेख VII
(D) भाब्रु लघु शिलालेख
भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(A) कोलडिहवा से(B) लहुरादेव से
(C) मेहरगढ़ से
(D) टोकवा से
निम्न में से किसने ‘सैण्ड्रोकोट्टस’ (चन्द्रगुप्त मौर्य) और सिकन्दर महान् की भेंट का उल्लेख किया है?
(A) प्लिनी(B) जस्टिन
(C) स्ट्रैबो
(D) मेगस्थनीज
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर सानी’ की उपाधि धारण की थी?
(A) बलबन(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
निम्नलिखित में से किसने ‘टॅका’ (tanka) नामक चाँदी का सिक्का चलाया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
निम्नलिखित नामों में से उसे चिन्हित कीजिए, जो हुमायूँ के भाइयों में से किसी का नाम नहीं था
(A) कामरान(B) उस्मान
(C) अस्करी
(D) हिन्दाल
अकबर के पूर्ववर्ती किस मध्यकालीन भारतीय शासक का उल्लेख ‘कश्मीर के अकबर’ के रूप में किया गया है?
(A) इब्राहिम शाह शर्की(B) सुल्तान सिकन्दर
(C) जैनुल आब्दीन
(D) महमूद गवाँ
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक् कृषि विभाग की स्थापना की थी एवं ‘फसल चक्र’ की योजना बनाई थी?
(A) इल्तुतमिश(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
निम्न में से कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आन्दोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करता था?
(A) जय प्रकाश नारायण(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) सुचेता कृपलानी
1907 ई. में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) ढाका में(B) कराची में
(C) अलीगढ़ में
(D) लखनऊ में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ किया था?
(A) 1918 ई. में(B) 1919 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1921 ई. में
निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
(A) जवाहर लाल नेहरू(B) दादाभाई नौरोजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
काकोरी षड्यन्त्र केस किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1020 में(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
अन्तरिम सरकार (1946 ई.) में रेल मन्त्रालय का कार्य कौन देखता था?
(A) बलदेव सिंह(B) टी.टी. चुन्दरीगर
(C) आसफ अली
(D) अब्दुल रब नश्तर
ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में कार्यान्वित हुआ था?
(A) लॉर्ड मिण्टो(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रीडिंग
निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पाई जाती है?
(A) बालाघाट और छिन्दवाड़ा(B) उदयपुर, अजमेर और अलवर
(C) हजारीबाग, गया और मुंगेर
(D) सलेम और धरमपुरी