141. एक संख्या को 342 से भाग करने पर शेषफल 47 मिलता है। यदि उसी संख्या को 19 से भाग किया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 9
(C) 18
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (B)
142. एक व्यक्ति अपनी आय का 664% खर्च करता है और है 1,200 प्रति महीना बचा लेता है। उसका मासिक खर्च (₹ में) है।
(A) 2,400
(B) 3,000
(C) 2,000
(D) 3,600
(E) 2,800
उत्तर. – (A)
143. एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित दाम पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह उसे दुगने दाम पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(A) 140
(B) 200
(C) 100
(D) 160
(E) 120
उत्तर. – (A)
144. 10 महिलाएँ किसी काम को 7 दिन में पूरा करती हैं और उसी काम को 10 बच्चे 14 दिन में पूरा करते हैं। 5 महिलाएँ व 10 बच्चे उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगाएँगे?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 7
(E) 4
उत्तर. – (D)
145. 11 और 90 के बीच में कितनी संख्याएँ हैं, जो 7 से भाग हो जाती हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 13
(D) 120
(E) 11
उत्तर. – (E)
146. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 73 कि० मी० प्रति घंटा से नौकायन कर सकता है। यदि 13 कि० मी० प्रति घंटा की गति से बहती हुई नदी में किसी स्थान पर पहुँचने और वापिस आने के लिए उसे 50 मिनट लगते हों, तो उस स्थान की दूरी कितनी है?
(A) 3 कि० मी०
(B) 4 कि० मी०
(C) 2 कि० मी०
(D) 5 कि० मी०
(E) 7 कि० मी०
उत्तर. – (A)
147. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹4,624 तथा 3 वर्ष में ₹4,913 हो जाती है। राशि है।
(A) ₹4,240
(B) ₹4,280
(C) ₹4,096
(D) ₹ 4,346
(E) ₹4,406
उत्तर. – (C)
148. एक व्यक्ति हैं 20 मूल्य के शेयर 9% लाभांश अदा करके खरीदता है। वह अपने धन पर 12% ब्याज चाहता है। प्रति शेयर का बाजार भाव है।
(A) ₹18
(B) ₹15
(C) ₹21
(D) ₹ 25
(E) ₹20
उत्तर. – (B)
149. निम्न पाई-चार्ट किसी राष्ट्र द्वारा किसी विशेष वर्ष में विभिन्न खेलों पर किए गए व्यय को दर्शाता है। चार्ट का ध्यान से अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें :
फुटबॉल पर क्रिकेट से कितना प्रतिशत कम व्यय किया गया?
(A) 35
(B) 29
(C) 32
(D) 31
(E)
उत्तर. – (E)
150. एक व्यापार में A ₹ 76,000 का निवेश करता है। कुछ माह पश्चात् उससे B ₹ 57,000 के साथ जुड़ता है। वर्ष के अंत में कुल लाभ को 2 : 1 के अनुपात में उनमें बाँटा जाता है। B कितने माह के उपरान्त जुड़ा?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 8
(E) 5
उत्तर. – (B)
इस पोस्ट में आपको BPSC 63rd Pre Question Paper and Answer,Bihar PCS Prelims Exam 2018 Question Paper ,BPSC 63rd Pre Exam Paper ,63वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र,bpsc pre exam 63rd paper BPSC 63rd Pre Question Paper in Hindi ,bpsc question paper 2019 bpsc pt question 2019 ,BPSC 63rd Pre Exam Paper With Answer in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.