BPSC 63rd Pre Question Paper With Answer In Hindi

101. 10000 ईसा पूर्व में विश्व की जनसंख्या कितनी थी?

(A) 2 मिलियन
(B) 3 मिलियन
(C) 4 मिलियन
(D) 5 मिलियन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

102. कोकोस प्लेट किनके मध्य पाई जाती है?

(A) मध्य अमरीका तथा प्रशान्त प्लेट
(B) दक्षिण अमरीका तथा प्रशान्त प्लेट
(C) लाल सागर तथा फारस की खाड़ी
(D) एशियाई प्लेट तथा प्रशान्त प्लेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

103. संयुक्त राज्य अमरीका का ‘रस्ट बाउल’ निम्नलिखित में से किस प्रदेश से संबंधित है?

(A) ग्रेट लेक्स प्रदेश
(B) अलाबामा प्रदेश
(C) कैलिफोर्निया प्रदेश
(D) पिट्सबर्ग प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम प्रो० अमर्त्य सेन से संबंधित है?

(A) मूल आवश्यकता उपागम
(B) सक्षमता उपागम
(C)आय उपागम
(D) कल्याण उपागम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

105. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का कहवा पत्तन’ के नाम से जाना जाता है?

(A) साओ पाउलो
(B) सैंटोस
(C) रियो डी जेनीरो
(D) ब्यूनस आयर्स
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

106. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र वनों के अंतर्गत पाया जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

107. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है?

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

108. भारत के कुल विद्युत् उत्पादन में जल-विद्युत् का योगदान कितना है?

(A) 10 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 22 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

109. भारत के जनसंख्या अध्ययन में कौन-सा जनगणना वर्ष ‘डेमोग्राफिक डिवाइड’ के नाम से जाना जाता है?

(A) 1911
(B) 1921
(C) 1931
(D) 1941
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

110. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती-वस्त्र के कारखाने कहाँ पाए जाते हैं?

(A) चेन्नई
(B) कोयम्बटूर
(C) मदुरै
(D) सलेम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

111. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य रबड़ के उत्पादन में अग्रणी है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

112. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है।

(A) कोट्टापुरम को कोल्लम से
(B) सादिया को धुबरी से
(C) हल्दिया को इलाहाबाद से
(D) हल्दिया को कोलकाता से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

113. राजस्थान राज्य का खेत्री बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा खनन
(B) सोना खनन
(C) अभ्रक खनन
(D) लौह अयस्क खनन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

114. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतुहा के पास गंगा में मिलती है?

(A) सोन
(B) पुनपुन
(C) सकरी
(D) बालन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

115. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?

(A) Cwg
(B) Aw
(C) CA’w
(D) CB’w
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

116. मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण ज़िलों में कौन-सी मिट्टी अधिकांशतः पाई जाती है?

(A) काली मिट्टी
(B) नवीन जलोढक
(C) प्राचीन जलोढक
(D) लाल मिट्टी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

117. बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादक ज़िला है।

(A) सीवान
(B) गया
(C) वैशाली
(D) पूर्णिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

118. त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?

(A) कोसी
(B) सोन
(C) गंडक
(D) कमला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

119. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?

(A) मनेर
(B) राजगीर
(C) पावापुरी
(C) पावापुरी
(D) जालान फोर्ट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

120. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा
(B) चूनापत्थर
(C) लीथियम
(D) बॉक्साइट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top