BPSC 63rd Pre Question Paper With Answer In Hindi

BPSC 63rd Pre Question Paper With Answer In Hindi

BPCS 63rd Pre Exam Paper 2018 With Answer Keyजो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में BPSC 63rd Pre Question Paper दिया गया है .जो BPSC Prelims की परीक्षा में पहले भी आ चुके है . इस Question Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में 63rd BPSC Preliminary Solved Exam Question Paper In Hindi ,BPSC परीक्षा प्रश्न पत्र ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र (BPCS 63rd Pre Question Paper – ) – 2018

1. घड़ी में प्रयोग होने वाले क्वार्ज़ क्रिस्टल होते हैं।

(A) सोडियम सिलिकेट
(B) सिलिकन डाइऑक्साइड
(C) जर्मेनियम ऑक्साइड
(D) टाइटेनियम डाइऑक्साइड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

2. ब्रोमीन होती है।

(A) रंगहीन गैस
(B) भूरी ठोस
(C) अत्यंत ज्वलनशील गैस
(D) लाल द्रव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

3. वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली गैसें हैं।

(A) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन तथा ऐसीटिलीन
(D) हाइड्रोजन तथा ऐसीटिलीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

4. गैल्वेनाइज़्ड लोहे के पाइप पर परत होती है।

(A) जस्ते की
(B) पारे की
(C) लेड की
(D) क्रोमियम की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

5. दृश्य स्पेक्ट्रम के तरंगदैर्घ्य की सीमा है।

(A) 1300 Å -3900 Å
(B) 3900 Å-7600 Å
(C) 7800 Å-8200 Å
(D) 8500 Å-9800 Å
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

6. कपड़े साफ करने में प्रयोग होने वाले डिटर्जेंट हैं।

(A) कार्बोनेट
(B) बाइकार्बोनेट
(C) बिस्मथेट
(D) सल्फोनेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

7. वह तत्त्व, जो मानव पसीने के माध्यम से उत्सर्जित होता है, है।

(A) गंधक
(B) लोहा
(C) मैग्नीशियम
(D) जस्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

8. नीला थोथा रासायनिक रूप से है।

(A) सोडियम सल्फेट
(B) निकल सल्फेट
(C) कॉपर सल्फेट
(D) आयरन सल्फेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

9. एक परमाणु के केन्द्र का धनावेशित हिस्सा कहलाता है।

(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूक्लियस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

10. एक ठोस के सीधे गैस में परिवर्तन को कहते हैं।

(A) ऊर्ध्वपातन
(B) संघनन
(C) वाष्पन
(D) उबलना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

11. मानव तंत्र में इंसुलिन किसका चयापचय (मेटाबोलिज्म) नियंत्रित करता है?

(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

12. निम्नलिखित में से ऐंटिबायोटिक है।

(A) पेनिसिलिन
(B) ऐस्पिरिन
(C) पैरासीटामोल
(D) सल्फाडायाजीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्यतः कार्बोहाइड्रेट है?

(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) चावल
(D) मंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

14. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है।

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) पारा
(D) प्लैटिनम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

15. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है

(A) लोहे और निकल की।
(B) लोहे और क्रोमियम की।
(C) ताँबे और क्रोमियम की
(D) लोहे और जस्ते की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

16. टूटी हुई हड्डियों की रक्षा के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग होता है। यह है।

(A) बुझा चूना
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऑक्साइड
(D) जिप्सम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

17. एक हाइड्रोकार्बन, जिसमें कार्बन के दो परमाणु द्विबंध द्वारा जुड़े हों, कहलाता है।

(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) ऐल्काइन
(D) आयनिक बंध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

18. सिरके का रासायनिक नाम है।

(A) मेथेनॉल
(B) एथेनॉल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) एथिल ऐसीटेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

19. कार के बैटरी में प्रयोग होने वाला अम्ल है

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

20. सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस है।

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top