(a) सूचना का अधिकार
(b) काम का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) मकान का अधिकार
उत्तर. (C)
(a) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 अनुसूचियाँ
(b) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 अनुसूचियाँ
(c) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 अनुसूचियाँ
(d) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 अनुसूचियाँ
उत्तर. (A)
(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
उत्तर. (C)
(a) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(b) लोकसभा के स्पीकर को
(c) संसदीय मामलों के मंत्री को
(d) भारत के राष्ट्रपति को
उत्तर. (B)
(a) धन-सम्पत्ति के मामले में राज्यसभा शक्तिहीन है।
(b) धन-विधेयक की शुरूआत राज्यसभा में होती है।
(c) लोकसभा द्वारा पारित किये जाने के बाद राज्यसभा को 14 दिनों के भीतर विधेयकों को पारित करना होता है।
(d) राज्यसभा किसी धन विधेयक को पारित कर सकती है अथवा कतिपय सिफारिशों के साथ उसे लोकसभा को लौटा सकती है।
उत्तर. (B)
(a) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c) देश के किसी भी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतंत्रता
(d) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतंत्रता
उत्तर. (A)
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 371
(d) अनुच्छेद 395
उत्तर. (A)
(a) सर्वोच्च न्यायालय का गठन 1950 ई. में हुआ था।
(b) सर्वोच्च न्यायालय देश की उच्चतम अदालत है, जिसमें अपील की जाती है।
(c) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट-मार्शल को छोड़कर अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।
(d) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट मार्शल के साथ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/ अदालतों की सुनवाई कर सकता है।
उत्तर. (D)
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) अध्यक्ष
(d) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
उत्तर. (B)
(a) बलवन्त राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर महाराष्ट्र समिति
(d) ग्राम-नगर संबंध समिति
उत्तर. (A)
(a) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार
(b) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार
(c) पंचायती राज की एकल-स्तरीय सरकार
(d) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार
उत्तर. (B)
(a) ₹ 250 करोड़
(b) ₹ 350 करोड़
(c) ₹ 400 करोड़
(d) ₹ 500 करोड़
उत्तर. (D)
(a) 300 किग्रा तेल के बराबर
(b) 360 किग्रा तेल के बराबर
(c) 243 किग्रा तेल के बराबर
(d) 343 किग्रा तेल के बराबर
उत्तर. (C)
(a) 1950 और 1956 के दौरान
(b) 1930 और 1940 के दौरान
(c) 1990 और 2000 के दौरान
(d) 1970 और 1980 के दौरान
उत्तर. (D)
1. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन लागत से कम पर बिजली का विक्रय
2. प्रसारण एवं संवितरण से हानियाँ काफी ज्यादा होती
3. राज्य विद्युत बोर्डों के लिये वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी।
4. राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है।
उपरोक्त में से कौन-से हैं?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 1, 2, 3 तथा 4
(c) 1, 3 तथा 4
(d) 2, 3 तथा 4
उत्तर. (C)
(a) समाजवादी
(b) गांधीवादी
(c) मिश्रित
(d) स्वतंत्र
उत्तर. (C)
1. चालू वर्ष के लिये एक योजना, जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।
2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।
3. वह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है।
4. 10, 15 तथा 20 वर्षों के लिये एक सापेक्ष योजना उपरोक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4
उत्तर. (B)
(a) 1950
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1951
उत्तर. (A)
(a) 100-400 nm
(b) 400-700 nm
(c) 740-10000 nm
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
(a) द्रव
(b) अकार्बनिक ठोस
(c) गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. (B)