BPSC 48 – 52th Pre Question Paper With Answer In Hindi

21. बोध गया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है –

(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम

उत्तर. – (C)

22. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया?

(a) कुंवर सिंह
(b) चन्द्रशेखर सिंह
(c) तीरत सिंह
(d) राम सिंह

उत्तर. – (A)

23. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?

(a) कश्मीर
(b) बी.एन.डब्ल्यू.एफ.पी.
(c) केरल
(d) असम

उत्तर. – (C)

24. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?

(a) मौर्य
(b) नन्द
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी

उत्तर. – (D)

25. बिरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था?

(a) चम्पारण
(b) राँची
(c) बलिया
(d) अलीपुर

उत्तर. – (B)

26. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?

(a) अवध बेगम
(b) तात्यां टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब

उत्तर. – (A)

27. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी

(a) असहयोग
(b) राजवामबद्ध आन्दोलन
(c) अनुकूल प्रविघटन
(d) अविधेयक

उत्तर. – (B)

28. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?

(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद

उत्तर. – (C)

29. भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?

(a) पद्माबाई रानाडे
(b) ऐनी बेसेंट
(c) सरोजनी नायडू
(d) ज्योतिबा फूले

उत्तर. – (D)

30. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए लोग क्यों जमा हुए थे?

(a) गाँधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(b) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने
(c) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने

उत्तर. – (B)

31. 1942 में आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?

(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल

उत्तर. – (A)

32. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सत्य भक्त
(c) एम.एन. राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर. – (A)

33. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) राजा राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर. – (D)

34. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी
(b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) रामसिंह

उत्तर. – (A)

35. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?

(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड लिटन

उत्तर. – (A)

36. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?

(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा

उत्तर. – (C)

37. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?

(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1913 में
(d) 1911 में

उत्तर. – (A)

38. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब प्रारंभ हुआ?

(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 10 अगस्त, 1942 को
(c) 15 अगस्त, 1942 को
(d) 16 अगस्त, 1942 को

उत्तर. – (A)

39. सुमेलित कीजिए

A. बारदोली 1. महाराष्ट्र
B. चौरी-चौरा 2. गुजरात
C. यरवदा 3. पश्चिम बंगाल
D. नोआखाली 4. उत्तर प्रदेश
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 3 2

उत्तर. – (C)

40. लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन रद्द किस वर्ष किया?

(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907

उत्तर. – (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top