BPSC 48 – 52th Pre Question Paper With Answer In Hindi

BPSC 48 – 52th Pre Question Paper With Answer In Hindi

BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key – जो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में BPSC 48 – 52th Pre Question Paper दिया गया है .जो BPSC Prelims की परीक्षा में पहले भी आ चुके है . इस Question Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में 48th-52nd BPSC Preliminary Solved Exam Question Paper in Hindi ,BPSC परीक्षा प्रश्न पत्र ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper With Answer Key

1. मध्य काल में बंटाई शब्द का अर्थ था

(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) सम्पत्ति कर

उत्तर. – (B)

2. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?

(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) महापद्मनन्द

उत्तर. – (A)

3. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे

(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहिब
(d) कुंवर सिंह

उत्तर. – (D)

4. अन्तिम मौर्य सम्राट था

(a) जालौक
(b) अवन्ति वर्मा
(c) नन्दीवर्धन
(d) वृहद्रथ

उत्तर. – (D)

5. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?

(a) ऐवज को
(b) नासिरुद्दीन महमूद को
(c) अलीमर्दान को
(d) मलिक-जानी को

उत्तर. – (D)

6. पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गयी

(a) आर.के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जार्ज ओरवेल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

7. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?

(a) प्रिन्सेप
(b) एच.डी. संकालिया
(c) एस.आर. गोयल
(d) वी.एन. मिश्रा

उत्तर. – (A)

8. हुमायूं ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?

(a) 1532 ई. में
(b) 1531 ई. में
(c) 1533 ई. में
(d) 1536 ई. में

उत्तर. – (A)

9. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया

(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार से ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी से मराठा

उत्तर. – (C)

10. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?

(a) विलियम जोन्स
(b) वी. स्मिथ
(c) आर.के. मुखर्जी
(d) डी.आर. भण्डारकर

उत्तर. – (A)

11. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया

(a) 1550 ई. में
(b) 1575 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) 1572 ई. में

उत्तर. – (B)

12. विहार में ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू करने का कारण था

(a) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(d) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन

उत्तर. – (B)

13. कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित हैं ?

(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15

उत्तर. – (D)

14. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहां
(d) शाहजहां

उत्तर. – (C)

15. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गयी?

(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना

उत्तर. – (C)

16. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है?

(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पालि अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय

उत्तर. – (D)

17. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?

(a) 1 नवम्बर, 1853 को
(b) 31 दिसम्बर, 1857 को
(c) 6 जनवरी, 1958 को
(d) 17 नवम्बर, 1859 को

उत्तर. – (A)

18. विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?

(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) राजगीर
(d) पटना

उत्तर. – (C)

19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की

(a) 12 अगस्त, 1765
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765

उत्तर. – (A)

20. भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी.टी. रनदेव
(b) सत्य भक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन.एम. जोशी

उत्तर. – (C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top