BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

121. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको लिखकर दे सकता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विधि मंत्री
(D) भारत के महान्यायवादी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

122. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?

(A) जगजीवन राम
(B) काका साहेब कालेलकर
(C) बी० डी० शर्मा
(D) बी० आर० अम्बेडकर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

123. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

124. लोक सभा का सदस्य चुने जाने के लिए एक व्यक्ति को किस आयु से कम का नहीं होना चाहिए?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

125. किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है।

(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

126. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?

(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 332
(D) अनुच्छेद 333
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

127. राष्ट्रपति

(A) संसद का हिस्सा नहीं होता है
(B) संसद का हिस्सा होता है
(C) संसद का हिस्सा होता है और संसद में बैठता है
(D) संसद में वोट दे सकता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

128. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?

(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 50
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

129. किस वर्ष झारखंड राज्य अस्तित्व में आया?

(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

130. निम्न में से किस वर्ष सरकारिया आयोग, जिसे केन्द्र-राज्य संबंधों में परिवर्तन की संस्तुति का अधिकार दिया गया था, ने अपना प्रतिवेदन जमा किया था?

(A) 1983
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1987
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

131. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 269
(C) अनुच्छेद 268
(D) अनुच्छेद 265
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

132. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

(A) विधि मंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

133. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्रक के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?

(A) 3.0 प्रतिशत
(B) 3.5 प्रतिशत
(C) 4.0 प्रतिशत
(D) 4.5 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

134. सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया’ का उद्देश्य है।

(A) नौकरशाही के ढीलापन को दूर करना
(B) लालफीताशाही को हटाना
(C) विनिर्माण की लागत को कम करना
(D) उत्पाद को प्रतियोगी बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

135. निम्न में से कौन-सा एक औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहिकी नहीं है?

(A) मेक इन इंडिया
(B) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
(C) स्टार्ट-अप इंडिया
(D) डिजिटल इंडिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

136. पुरा (ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय सुविधाएँ प्रदान करना) प्रारूप किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?

(A) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(B) मनमोहन सिंह
(C) लालकृष्ण आडवाणी
(D) राजीव गाँधी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

137. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता दर थी

(A) 60.0 प्रतिशत
(B) 63.0 प्रतिशत
(C) 65.5 प्रतिशत
(D) 68.5 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

138. इनमें से किसने गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को दिया था?

(A) अमर्त्य सेन
(B) मो० युनूस
(C) एस० चक्रवर्ती
(D) वेंकैया नायडू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

139. वर्तमान में, भारतीय रिज़र्व बैंक का गवर्नर कौन है?

(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) शान्ता कुमार
(D) ललिता डी० गुप्ते
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

140. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?

(A) कुशल सिंचाई
(B) गुणवत्तायुक्त बीज
(C) कीटनाशकों का प्रयोग
(D) उर्वरकों का प्रयोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top