BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

101. निम्न में से कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश है?

(A) बेल्जियम
(B) हंगरी
(C) रूमानिया
(D) यूक्रेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

102. निम्न में से कौन-सा द्वीप क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?

(A) बोर्नियो
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) मेडागास्कर
(D) सुमात्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

103. निम्न में से किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है?

(A) मध्य चिली
(B) केप टाउन
(C) एडिलेड
(D) पम्पाज़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

104. वह देश, जो विश्व में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है

(A) भारत
(B) चीन
(C) ब्राज़ील
(D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

105. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को छोड़कर विश्व के निम्न देशों में से कौन-सा देश कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(A) रूस
(B) चीन
(C) सऊदी अरब
(D) कनाडा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

106. निम्न में से कौन-सा मेघालय पठार का अंश नहीं है?

(A) भुबन पहाड़ियाँ
(B) गारो पहाड़ियाँ
(C) खासी पहाड़ियाँ
(D) जयन्तिया पहाड़ियाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

107. वह दर्रा, जो सर्वाधिक ऊँचाई में अवस्थित

(A) जोजिला
(B) रोहतंग
(C) नाथू ला
(D) खैबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

108. करेवास मृत्तिका, जो जाफरान (केसर का एक स्थानीय प्रकार) के उत्पादन के लिए उपयोगी है, पायी जाती है।

(A) कश्मीर हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) नेपाल हिमालय में
(D) पूर्वी हिमालय में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

109. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था लगभग

(A) 21
(B) 31
(C) 36
(D) 40
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

110. भारत सरकार के नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिन्तन-समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?

(A) नैशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)
(B) नैशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
(C) नैशनल इंटिग्रेटेड ट्रीटि इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(D) नैशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

111. आजादी के बाद भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में हुआ?

(A) 1947
(B) 1951
(C) 1956
(D) 2000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

112. भारत के निम्न राज्यों में से किसे ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) हरियाणा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

113. निम्न खनिजों में से किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है?

(A) चादरी अभ्रक
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) लौह अयस्क
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

114. एक भारतीय राज्य के रूप में बिहार बना

(A) 1911 में
(B) 1912 में
(C) 1936 में
(D) 2000 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

115. बिहार के निम्न हिस्सों में से कौन-सा हिस्सा भूतात्त्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है?

(A) रोहतास पठार
(B) उत्तर-पश्चिमी पहाड़ियाँ
(C) खड़गपुर पहाड़ियाँ
(D) उत्तर गंगा मैदान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

116. जुलाई 2018 तक पटना जिला बिहार के कितने जिलों से सीमाबद्ध था?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

117. बिहार का अधिकांश क्षेत्र आच्छादित है।

(A) पहाड़ी मिट्टी से
(B) कछारी मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) तराई मिट्टी से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

118. भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर (2011 जनगणना) की दृष्टि से बिहार का स्थान है।

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

119. भारत के राज्यों में से जूट उत्पादन की दृष्टि से बिहार का स्थान क्या है?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

120. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएँ हैं?

(A) तेल-शोधनागार
(B) वन-आधारित उद्योग
(C) बालुका-खनन उद्योग
(D) कृषि-आधारित उद्योग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top