BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

41. विद्युत्-शक्ति की इकाई है।

(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम्ब
(D) वॉट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

42. विद्युत् मोटर में

(A) ऊष्मा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।
(B) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा में बदला जाता है।
(C) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

43. मानव शरीर में होता है।

(A) लगभग 70% पानी
(B) 20%-30% पानी
(C) 10%-20% पानी
(D) 30%-40% पानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

44. विद्युत्-धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है?

(A) वोल्टमीटर
(B) ऐमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) पोटेंशियोमीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

45. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है।

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) ओज़ोन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

46. आइंस्टीन को ‘नोबेल प्राइज’ किस कार्य पर मिला?

(A) आपेक्षिकता
(B) बोस-आइंस्टीन संघनन
(C) संहति एवं ऊर्जा की तुल्यता
(D) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

47. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है।

(A) कोशिका भित्ति
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

48. एड्स निम्न कारणों में से किसके द्वारा होता है?

(A) पानी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) फफूद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

49. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) पायरोमीटर
(D) लैक्टोमीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

50. दाब की इकाई क्या है?

(A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन
(D) न्यूटन प्रति मीटर।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

51. अक्तूबर 2018 के प्रथम सप्ताह में भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण किस देश की त्रिदिवसीय यात्रा पर गई थीं?

(A) रूस
(B) कजाकिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) चीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

52. अक्तूबर 2018 में निम्न में से किस देश की संसद ने आंग सान सू की से मानद नागरिकता वापस ले ली?

(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) नॉर्वे
(D) कनाडा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

53. निम्न में से कौन ‘नाफ्टा’ में सम्मिलित नहीं है?

(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

54. सितम्बर 2018 में भारत ने किस देश के साथ ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किया?

(A) स्वीडन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) फ्रांस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

55. अगस्त 2018 में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने किस देश में ‘पाणिनि भाषा प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया?

(A) श्रीलंका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) मॉरीशस
(D) इंडोनेशिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

56. अगस्त 2018 में किस देश ने भारतीय मूल के प्रवासी लोगों के लिए अंग प्रत्यारोपण की सुविधा देने संबंधी कानून बनाया है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) सिंगापुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

57. नवम्बर 2017 में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में एमर्सन मनांगाग्वा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?

(A) युगांडा
(B) कन्या
(C) जिम्बाब्वे
(D) घाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ।

उत्तर. – (C)

58. किस देश में विगत दो वर्षों से लागू आपातकाल को 20 जुलाई, 2018 को समाप्त किया गया?

(A) इराक
(B) सीरिया
(C) तुर्की
(D) यमन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

59. जून 2018 में पोलियो के प्रकोप के कारण किस देश में आपातकाल लागू किया गया?

(A) पापुआ न्यू गिनी
(B) फिजी
(C) फिलीपीन्स
(D) माली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

60. 29 सितम्बर, 2018 को बांग्लादेश को हराकर भारत ने कुल कितनी बार क्रिकेट का एशिया कप जीता?

(A) छठी बार
(B) सातवीं बार
(C) आठवीं बार
(D) नौवीं बार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top