BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

21. एक कमरा, जिसकी लम्बाई 12 मीटर, चौडाई 9 मीटर एवं ऊँचाई 8 मीटर है, में रखे जा सकने वाले खम्बे की अधिकतम लम्बाई है।

(A) 864 मीटर
(B) 10 मीटर
(C) 17 मीटर
(D) 43 मीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

22. एक रेलगाड़ी, जिसकी लम्बाई 150 मीटर है, उत्तर दिशा की तरफ 144 कि० मी०/घंटा की गति से चलते हुए 250 मीटर लम्बी एक पुल को पार कर सकेगी

(A) 20 सेकंड में
(B) 100 सेकंड में
(C) 45 सेकंड में
(D) 10 सेकंड में
(E) 28 सेकंड में

उत्तर. – (D)

23. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?

(A) 17
(B) 15
(C) 14
(D) 16
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

24. यदि x = -2/3 हो, तब 9x2 -3x-11 बराबर है।

(A) -13
(B) 13
(C) -5
(D) -17
(E) 17

उत्तर. – (C)

25. एक परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार हिन्दी अथवा इतिहास अथवा दोनों लेता है। 66% हिन्दी तथा 59% इतिहास लेते हैं। कुल उम्मीदवारों की संख्या 3000 थी। कितने उम्मीदवारों ने हिन्दी एवं इतिहास दोनों लिए?

(A) 500
(B) 750
(C) 542
(D) 738
(E) 830

उत्तर. – (B)

26. यदि हो, तब x का मान है।
उत्तर.
27. यदि x+ 1/y = 1 और y + 1/z =1 हो, तब z + 1/x का मान है।

(A) x – y
(B) 1
(C) अज्ञात/गणनीय नहीं है।
(D) 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

28. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत 6 वर्ष बढ़ जाती है। माँ की आयु ज्ञात कीजिए।

(A) 46 वर्ष
(B) 39 वर्ष
(C) 37 वर्ष
(D) 47 वर्ष
(E) 57 वर्ष

उत्तर. – (C)

29. यदि 3x+8= 272x+1 हो, तब x का मान है

(A) 90
(B) 1
(C) -1
(D) 10
(E) – 100

उत्तर. – (B)

30. यदि हो, तब S है

उत्तर.

31. निम्न में से किसका pH मान 7 है?

(A) शुद्ध पानी
(B) उदासीन विलयन
(C) क्षारीय विलयन
(D) अम्लीय विलयन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

32. निम्न तत्त्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) ताँबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

33. ऐंग्स्ट्रम इकाई है।

(A) तरंगदैर्घ्य की
(B) ऊर्जा की
(C) आवृत्ति की
(D) वेग की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

34. आवृत्ति को नापा जाता है।

(A) हट्र्ज में
(B) मीटर प्रति सेकंड में
(C) रेडियन में
(D) वॉट में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

35. DNA की खोज किसने की?

(A) जेम्स वॉटसन एवं फ्रांसिस क्रिक
(B) ग्रेगर मेंडेल
(C) जोहान्सन
(D) हरगोविन्द खुराना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)
Note – DNA की खोज’ का श्रेय फ्रेडरिक मिशर (1869) को जाता है।

36. ट्राइग्लिसराइड क्या है?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) खनिज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

37. इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है?

(A) हृदय (दिल)
(B) यकृत (लीवर)
(C) अग्न्याशय (पैंक्रियास)
(D) मस्तिष्क
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

38. शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है।

(A) थैलेमस
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरेबेलम्
(D) मेडुला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

39. सही कथन चुनिए।

(A) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से कम है।
(B) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से ज्यादा है।
(C) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, हरे प्रकाश से ज्यादा है।
(D) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, पीले प्रकाश से ज्यादा है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

40. डिग्री सेल्सियस का मान फारेनहाइट स्केल में है।

(A) 104 °F
(B) 100 °F
(C) 102 °F
(D) 75 °F
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top