BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

BPSC Pre 64th Exam Paper With Answer in Hindi

BPSC 64th Pre Exam Paper 2018 With Answer Key – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) हर साल BPSC Prelims के एग्जाम करवाता है .इसलिए जो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको BPSC 64th Pre Exam Paper दिया गया है इस Exam Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में BPSC 64th Pre Exam Paper With Answer Key, bpsc question paper in hindi ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

BPSC 64th Pre Question Paper With Answer Key

1. निम्न में से कौन-सा ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों को विद्रोही बनाने का कारण नहीं था?

(A) ईसाई धर्म फैलाने के लिए कंपनी के अधिकारियों के प्रयास
(B) जहाज पर यात्रा करने के लिए सिपाहियों को आदेश
(C) भत्ते की रोकथाम
(D) अधिकारियों की अक्षमता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

2. मुगल बादशाह बहादुरशाह ज़फर के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य की सीमा थी ।

(A) चाँदनी चौक से पालम
(B) दिल्ली से बिहार
(C) पेशावर से बिहार
(D) पेशावर से वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

3. इनमें से किसने अंग्रेज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी के कंट्रोल के खिलाफ बगावत नहीं की?

(A) विजयनगरम का राजा
(B) हैदराबाद का निज़ाम
(C) तमिलनाडु के पोलिगार
(D) त्रावणकोर के दीवान वेलू थम्पी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

4. नील विद्रोह’ किसके बारे में था?

(A) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी
(B) रैयत नील की खेती करना चाह रहे थे पर उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा था
(C) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर उनसे एक अमान्य मूल्य पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी
(D) नीले रंग के झंडे वाला एक विद्रोही आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

5. 1875 के दक्कन के दंगों का तात्कालिक कारण था।

(A) अकाल की छाया
(B) महाजनों के द्वारा ऊँची ब्याज दर
(C) ऊँची भू-राजस्व दर
(D) जबरदस्ती किए गए धार्मिक सुधार का विरोध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

6. रजनी पाम दत्त ने कहा, “वे साम्राज्यवाद से लड़ते भी थे और सहयोग भी करते।” उन्होंने किस राजनैतिक गठबंधन के बारे में यह कहा?

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(C) स्वराज पार्टी
(D) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

7. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र नहीं था?

(A) द हिन्दू
(B) बंगाली
(C) दि महत्ता
(D) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

8. प्रार्थना समाज, यंग इंडिया, लोकहितवादी, सत्यशोधक समाज, रहनुमाई मज़देयसन सभा के लिए निम्न विकल्पों में से सही संयोजन पहचानिए :

(A), गोपाल हरी देशमुख, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फ़रदोनजी
(B) आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फुरदोनजी
(C) आत्माराम पांडुरंग, ज्योतिबा फुले, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, नौरोजी फुरदोनजी
(D) नौरोजी फुरदोनजी, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

9. नीचे दिए गए विकल्पों में से राष्ट्रवादी समाचार पत्रों द हिन्दू, केसरी, बंगाली, हिन्दुस्तानी, सुधारक के संपादकों के नामों का सही संयोजन ज्ञात कीजिए :

(A) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, जी० सुब्रमणिया, अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक, जी० सुब्रमणिया अय्यर, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

10. बाल गंगाधर तिलक ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाना जाने लगे, जब

(A) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(B) उन्होंने एक लोकप्रिय अख़बार शुरू किया
(C) सरकार ने उन्हें रैंड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया
(D) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

11. सरकार के विरोध में असेम्ब्लि में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?

(A) 21 साल
(B) 21 साल से थोड़ा ज़्यादा
(C) 25 साल
(D) 25 साल से थोड़ा ज़्यादा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

12. जालियाँवाला बाग नरसंहार किस गाँधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ?

(A) स्वदेशी सत्याग्रह
(B) रौलट सत्याग्रह
(C) बारदोली सत्याग्रह
(D) वैयक्तिक सत्याग्रह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

13. कुंवर सिंह अंग्रेज़ों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?

(A) आरा
(B) पटना
(C) बेतिया
(D) वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

14. किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह किया?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) सिंध
(D) काठीयावाड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

15. “अतः सदैव सहमति के साथ और अक्सर वाणिज्य मंडल के निर्देशों पर भारत सरकार चलती है और इसे ‘व्हाइट मैन्स बर्डेन’ कहा जाता है।” यह किसने कहा था?

(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) महात्मा गाँधी
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) राजेंद्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

16. निम्न में से महात्मा गाँधी का भारत में पहला सत्याग्रह कौन-सा था?

(A) अहमदाबाद
(B) बारदोली
(C) चम्पारण
(D) वैयक्तिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

17. गाँधीजी के असहयोग आंदोलन में लोगों को शराब से परहेज़ करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी कमी आयी। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से शराब पीने को प्रेरित करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।

(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) बॉम्बे
(D) गुजरात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

18. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार में लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ किस कर के विरोध के द्वारा सरकार का विरोध किया?

(A) चौकीदारी
(B) हाथी
(C) डेवलपमेंट
(D) मलबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

19. फरवरी 1938 में बिहार की चुनी हुई सरकार ने किस कारणवश इस्तीफ़ा दिया?

(A) भारत का युद्ध में शरीक होना
(B) गाँधी के आह्वान पर अंग्रेज़ों के खिलाफ सत्याग्रह
(C) अंग्रेज़ों द्वारा लगाया गया भारी कर
(D) राजनैतिक बंदियों को छोड़ना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

20. बिहार किसान सभा से कौन जुड़ा था?

(A) स्वामी सहजानंद
(B) कार्यानंद शर्मा
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) यदुनंदन शर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top