तीन मिश्रण जिनमें दूध तथा पानी 5 : 1, 2 : 1 तथा 3 : 1 के अनुपात में हैं इन्हें 1:2 : 3 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो अंतिम मिश्रण में दूध व पानी को अनुपात क्या होगा ?
(A) 2:1:(B) 3 : 1
(C) 4 : 3
(D) इनमें से कोई नहीं
एक वृक्ष एक वर्ष में अपनी ऊँचाई के 1/8वें भाग के बराबर बढ़ जाता है। 2 वर्ष पश्चात् । उसकी ऊँचाई कितनी होगी यदि इस समय इसकी ऊँचाई 64 सेमी० है ?
(A) 72 सेमी०(B) 74 सेमी०
(C) 75 सेमी०
(D) 81 सेमी०
मोबाइल सिम कार्ड में सिम का अर्थ है
(A) सब्सक्राइबर इनफॉरमेशन मार्कर(B) सब्सक्राइवर आइडेंटिटी मॉड्युले
(C) सुपर इनफॉरमेशन मास्टर
(D) सुपर आइडेंटिटी मार्कर
निम्न में से कौन-सा भारी पिण्ड सायंकाल/रात्रि में आकाश में सबसे अधिक चमकता है ?
(A) बृहस्पति(B) शनि
(C) मंगल
(D) शुक्र
समुद्रीय शीतल पवन बहती है
(A) दिन में भूमि से समुद्र की ओर(B) दिन में समुद्र से भूमि की ओर
(C) रात्रि में भूमि से समुद्र की ओर
(D) रात्रि में समुद्र से भूमि की ओर
एक मनुष्य 3 वर्ष की अवधि के लिये समान दर तथा सामान्य ब्याज पर 400 रु० तथा 600 उधार देता है तथा ब्याज के रूप में उसे कुल 90 रु० मिलते हैं, तो प्रतिवर्ष ब्याज दर क्या
(A) 1 प्रतिशत(B) 2 प्रतिशत
(C) 3 प्रतिशत
(D) 4 प्रतिशत
तेल की लागत 100 रु० प्रति ली पड़ती है। इसमें दूसरे तेल की मिलावट करने पर लागत 50 रु० प्रति लीटर पड़ती है। राम इस मिश्रण को 96 रु० प्रति लीटर के हिसाब से बेचकर 20 प्रतिशत लाभ कमाता है, तो वह किस | अनुपात में दोनों को मिलाता है ?
(A) 1 : 2(B) 1 : 3
(C) 3 : 1
(D) 3 : 2
यदि एक पेण्डुलम से दोलन करने वाली घड़ी | को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जायें, तो घड़ी होगी
(A) सुस्त(B) तेज
(C) पृथ्वी के समान समय देगी
(D) कार्य करना बन्द कर देगी
जब प्रकाश की तरंगें वायु से काँच में होकर गुजरती है, तब कौन से परिवर्त्य प्रभावित होंगे ?
(A) तरंगदैर्घ्य, आवृत्ति तथा वेग(B) केवल वेग तथा आवृत्ति
(C) केवल तरंगदैर्ध्य तथा आवृत्ति
(D) केवल तरंगदैर्घ्य तथा वेग
6 संख्याओं का औसत 4.5 है, तो इन संख्याओं के जोड़ को 3 के वर्ग से विभाजित करने पर आयेगा
(A) 4.5(B) 3.5
(C) 3
(D) 5
एक्स-किरण का उपयोग क्रिस्टल सरचना के अध्ययन के लिये किया जाता है, क्योंकि
(A) एक्स किरणों को क्रिस्टल पूर्णतया अवशोषित करता है ।(B) एक्स किरणों की तरंगदैर्ध्य तथा क्रिस्टल के अन्तरपरमाणुक की दूरी की परिमाण की कोटि समान होती है।
(C) एक्स किरणों की तरंगदैर्ध्य बहुत छोटी होती है अपेक्षाकृत क्रिस्टल में अन्तरा परमाणुक दूरी के ।
(D) एक्स किरणों के लिये क्रिस्टल पूर्णतया पारदर्शी होता है।
मनुष्य के नेत्र के रेटिना पर प्रतिबिम्ब बनता है –
(A) काल्पनिक तथा उल्टा(B) काल्पनिक तथा सीधा
(C) वास्तविक तथा सीधा
(D) वास्तविक तथा उल्टा
सीमेन्ट के ग्राइन्डिग प्रक्रम के अन्तर्गत क्लिकर चूर्ण में जिप्सम मिलाने का उद्देश्य है
(A) सीमेन्ट का रंग तथा संव्युति को सुधारना(B) एक समांग मिश्रण बनाना
(C) सैटिंग की दर को त्वरित करना
(D) सैटिंग की दर को मन्दित करना
प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है
(A) मिथेन(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) हाइड्रोजन
यदि दो संख्याओं का गुणोत्तर माध्य 8 है तथा हरात्मक माध्य 6.4 है, तो संख्याएँ हैं
(A) 2, 8(B) 4, 16
(C) 6, 16
(D) 8, 16
पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिये कौन-सा तत्त्व सहायक होता है ?
(A) कैल्शियम(B) मैग्नीशियम
(C) पोटैशियम
(D) फास्फोरस
एक दौड़ में हरि आगे तथा पीछे दोनों तरफ से पाँचवें स्थान पर था । कुल कितने लोग दौड़े ?
(A) 8(B) 9
(C) 10
(D) 11
एक कूट भाषा में CAMEL को XPOGT तथा RABBITS को YPVVLEZ लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में AMERICA को क्या लिखा जायेगा ?
(A) POGYLFX(B) OPGYLPX
(C) POGLXPY
(D) POGYLXP
ए तथा बी दो खिलाड़ी हैं। वे 1 से 25 तक में से किसी एक संख्या को चुनते हैं। यदि वे दोनों एक ही संख्या को चुनें तो वे जीत जायेंगे । एक बार में उनके न जीतने की प्रायिकता क्या है ?
(A) 1/25(B) 11/2
(C) 1/2
(D) 24/25
एक रेल ढाई घंटे तक औसत 50 किमी० प्रति isdomindia.in/घंटे की गति से चलती है और तब डेढ़ घंटे तक 70 किमी० प्रति घंटे की गति से चलती है, तो रेल इन पूरे 4 घंटे में कितनी दूर जायेगी ?
(A) 200 किमी०(B) 120 किमी०
(C) 230 किमी०
(D) 150 किमी०
वह तापमान जिस पर सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट थर्मोमीटर की रीडिंग एक समान होती है,
(B) 100(A) 212
(C) 40
(D) -40
निम्न में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रियेक्टर में मन्दक का काम करता है ?
(A) ओजोन(B) भारी हाइड्रोजन
(C) भारी जल
(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड
1, m, n तीन पूर्णांकों का गुणनफल -175 है । निम्नलिखित में से कौन-सा ऋणात्मक होना चाहिए ?। (A) 1-m -n
(B) 1+ m + n(C) (1 + m)/n
(D) (1 m)/n
पाइप ए टैंक को सामान्य रूप से 2 घंटे में भरता है, टैंक की तली में एक छेद के कारण, पाइप को टैंक भरने में 30 मिनट अधिक लगते हैं। यदि पाइप ए को बंद कर दिया जाये, तो लीक के कारण टैंक को खाली होने में कितना समय लगेगा ?
(A) 4 घंटे(B) 6 घंटे
(C) 8 घंटे
(D) 10 घंटे
यदि दो श्रेणियाँ 3 + 10 + 17 + ….. तथा 63 + 65 + 67 + ……. की nवीं टर्म (चर) बराबर हैं, तो n का मान है
(A) 9(B) 13
(C) 19
(D) 29
Hello sir, Please provide link to download question paper… Please help me to get the all previous year question paper and also the sample/model paper…
अगर देफिनेसन के साथ बताया जय तो बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और इस आधार पर दूसराएन्स्वर बनाया जा सकता है