निम्नलिखित में किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(A) ब्राजील, जांबिया तथा मलेशिया(B) कोलंबिया, केन्या तथा इंडोनेशिया
(C) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
(D) बेनेजुएला, इथोपिया तथा इंडोनेशिया
चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग ने भारत का भ्रमण किया
(A) अशोक के शासनकाल में(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
(C) हर्षवर्धन के शासनकाल में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
पूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था
(A) महात्मा गाँधी के द्वारा(B) भगत सिंह के द्वारा
(C) डा० भामराव अम्बेडकर के द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण के द्वारा
‘विंग्स ऑफ फायर” का लेखक कौन है
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम(B) अरुंधति राय
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) राजीव गाँधी
भाखरा नांगल बाँध स्थित है
(A) रावी नदी के तट पर(B) सतलज नदी के तट पर
(C) चिनाव नदी के तट पर
(D) गंगा नदी के तट पर
कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिणी’ है
(A) गीतों का संग्रह(B) कश्मीर का इतिहास
(C) चंद्रगुप्त के शासन के बारे में
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं
(A) डॉ. वी. कुरियन(B) श्री एस. एस. राव
(C) श्री एस. के. भारद्वाज
(D) श्री मोरारजी देसाई
भारत का राष्ट्रीय फल है –
(A) सेब(B) गन्ना
(C) संतरा
(D) आम
भारत में हरित क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है ?
(A) नॉरमन अरनेष्ट बोरलॉग(B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) जे. एस. थॉमसन
(D) इनमें से कोई नहीं
श्री कुमार बनर्जी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?
(A) परमाणु ऊर्जा आयोग(B) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(D) (A) और (B) दोनों
राष्ट्रीय स्मार्ट गवर्नमेंट संस्थान कहाँ स्थित
(A) हैदराबाद में(B) मुम्बई में
(C) पुणे में
(D) चेन्नई में
वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जो फिल्म निर्माण हेतु हॉलीवुड से जुड़े हैं
(A) लिएंडर पेस(B) एम. नाइट श्यामलने
(C) विजय अमृतराज
(D) अशोक अमृतराज
बूंदावन गार्डन स्थित है
(A) मथुरा में(B) मनाली में
(C) मैसूर में
(D) मोहाली में
उस राज्य का नाम बताएँ जहाँ से अधिकतम संख्या में केन्द्रीय रेलवे मंत्री बने हैं।
(A) उत्तर प्रदेश(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश
निम्न में से कौन एक टेनिस खिलाड़ी है ?
(A) डान कार्टर(B) ग्रेग जॉन्स
(C) जॉनी बेसमूलर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
श्री एच. आर. भारद्वाज राज्यपाल हैं
(A) कर्नाटक के A(B) केरल के
(C) तमिलनाडु के
(D) आन्ध्र प्रदेश के
वह संख्या बताएँ जो निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम में इनके बाद आयेगी
3, 6, 18, 72, 360(A) 720
(B) 1080
(C) 1600
(D) 2160
दो स्टेशन ए तथा बी एक-दूसरे से110०किमीo दूर हैं। एक रेल ए से प्रातः 7 बजे चलती है। तथा बी की तरफ 20 किमी प्रति घंटे की गति से जाती है। दूसरी रेल बी से प्रातः 8 बजे चलती है तथा ए की तरफ 25 किमी० प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, तो वे आपस में किस समय मिलेंगी ?
(A) 9.00 A.M.(B) 10.00 A.M.
(C) 10.30 A.M.
(D) 11.00 A.M.
इस अनुक्रम में आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिये ? | 3, 6, 12, 24, 48
(A) 66(B) 76
(C) 86
(D) 96
दो रेलगाड़ी विपरीत दिशा में चलती हैं जिनमें से एक की गति 36 किमी प्रति घंटा है तथा दूसरे की गति 45 किमी० प्रति घंटा है। धीमी गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठा हुआ व्यक्ति तेज चलने वाली रेलगाड़ी को 8 सेकण्ड में पूरी गुजरता हुआ देखता है; तो तेज चलने वाली रेलगाड़ी की लंबाई है
(A) 80 मी०(B) 120 मी०
(C) 150 मी०
(D) 180 मी० A
दो संख्याओं के बीच का अंतर 1365 है। जब बड़ी संख्या को छोटी संख्या से विभाजित किया जाता है तो भागफल 6 आता है तथा शेष 15 बचता है, तो छोटी संख्या है
(A) 240(B) 270
(C) 295
(D) 360
47, किसी गाँव की आबादी का 5/9 भाग पुरुष हैं। यदि 30 प्रतिशत पुरुष विवाहित हैं, तो कुल आबादी में अविवाहित महिलाओं का प्रतिशत क्या है ?
(A) 13.66(B) 27.77
(C) 37.77
(D) 46.66
दो सीधी रेखाएँ किसी गोल तश्तरी को अधिकतम 4 भागों में बाँट सकती हैं। इसी तरह 4 सीधी रेखाएँ गोल तश्तरी को कितने भागों में बाँट सकती हैं ?
(A) 8(B) 9
(C) 10
(D) 11
यदि चीनी का मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ता है, तो एक उपभोक्ता को अपना चीनी का उपभोग कितना कम करना पड़ेगा, जिससे कि उनका खर्च न बढ़े ?
(A) 20 प्रतिशत(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
एक बस के पहिये का ब्यास 140 सेमी है। 66 किमी प्रति घंटे की गति से चलने पर वह पहिया एक मिनट में कितने चक्कर लगायेगा ?
(A) 150(B) 250
(C) 350
(D) 450
Hello sir, Please provide link to download question paper… Please help me to get the all previous year question paper and also the sample/model paper…
अगर देफिनेसन के साथ बताया जय तो बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और इस आधार पर दूसराएन्स्वर बनाया जा सकता है