Bihar Sachivalaya Sahayak Exam Solved question Paper

निम्नलिखित में किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(A) ब्राजील, जांबिया तथा मलेशिया
(B) कोलंबिया, केन्या तथा इंडोनेशिया
(C) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
(D) बेनेजुएला, इथोपिया तथा इंडोनेशिया
Answer
कोलंबिया, केन्या तथा इंडोनेशिया
चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग ने भारत का भ्रमण किया
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
(C) हर्षवर्धन के शासनकाल में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
Answer
हर्षवर्धन के शासनकाल में
पूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था
(A) महात्मा गाँधी के द्वारा
(B) भगत सिंह के द्वारा
(C) डा० भामराव अम्बेडकर के द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण के द्वारा
Answer
जयप्रकाश नारायण के द्वारा
‘विंग्स ऑफ फायर” का लेखक कौन है
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) अरुंधति राय
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) राजीव गाँधी
Answer
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
भाखरा नांगल बाँध स्थित है
(A) रावी नदी के तट पर
(B) सतलज नदी के तट पर
(C) चिनाव नदी के तट पर
(D) गंगा नदी के तट पर
Answer
सतलज नदी के तट पर
कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिणी’ है
(A) गीतों का संग्रह
(B) कश्मीर का इतिहास
(C) चंद्रगुप्त के शासन के बारे में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कश्मीर का इतिहास
भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं
(A) डॉ. वी. कुरियन
(B) श्री एस. एस. राव
(C) श्री एस. के. भारद्वाज
(D) श्री मोरारजी देसाई
Answer
डॉ. वी. कुरियन
भारत का राष्ट्रीय फल है –
(A) सेब
(B) गन्ना
(C) संतरा
(D) आम
Answer
आम
भारत में हरित क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है ?
(A) नॉरमन अरनेष्ट बोरलॉग
(B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) जे. एस. थॉमसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एम. एस. स्वामीनाथन
श्री कुमार बनर्जी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?
(A) परमाणु ऊर्जा आयोग
(B) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(D) (A) और (B) दोनों
Answer
(A) और (B) दोनों
राष्ट्रीय स्मार्ट गवर्नमेंट संस्थान कहाँ स्थित
(A) हैदराबाद में
(B) मुम्बई में
(C) पुणे में
(D) चेन्नई में
Answer
हैदराबाद में
वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जो फिल्म निर्माण हेतु हॉलीवुड से जुड़े हैं
(A) लिएंडर पेस
(B) एम. नाइट श्यामलने
(C) विजय अमृतराज
(D) अशोक अमृतराज
Answer
अशोक अमृतराज
बूंदावन गार्डन स्थित है
(A) मथुरा में
(B) मनाली में
(C) मैसूर में
(D) मोहाली में
Answer
मैसूर में
उस राज्य का नाम बताएँ जहाँ से अधिकतम संख्या में केन्द्रीय रेलवे मंत्री बने हैं।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer
बिहार
निम्न में से कौन एक टेनिस खिलाड़ी है ?
(A) डान कार्टर
(B) ग्रेग जॉन्स
(C) जॉनी बेसमूलर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer
इनमें से कोई भी नहीं
श्री एच. आर. भारद्वाज राज्यपाल हैं
(A) कर्नाटक के A
(B) केरल के
(C) तमिलनाडु के
(D) आन्ध्र प्रदेश के
Answer
कर्नाटक के
वह संख्या बताएँ जो निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम में इनके बाद आयेगी
3, 6, 18, 72, 360
(A) 720
(B) 1080
(C) 1600
(D) 2160
Answer
2160
दो स्टेशन ए तथा बी एक-दूसरे से110०किमीo दूर हैं। एक रेल ए से प्रातः 7 बजे चलती है। तथा बी की तरफ 20 किमी प्रति घंटे की गति से जाती है। दूसरी रेल बी से प्रातः 8 बजे चलती है तथा ए की तरफ 25 किमी० प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, तो वे आपस में किस समय मिलेंगी ?
(A) 9.00 A.M.
(B) 10.00 A.M.
(C) 10.30 A.M.
(D) 11.00 A.M.
Answer
10.00 A.M.
इस अनुक्रम में आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिये ? | 3, 6, 12, 24, 48
(A) 66
(B) 76
(C) 86
(D) 96
Answer
96
दो रेलगाड़ी विपरीत दिशा में चलती हैं जिनमें से एक की गति 36 किमी प्रति घंटा है तथा दूसरे की गति 45 किमी० प्रति घंटा है। धीमी गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठा हुआ व्यक्ति तेज चलने वाली रेलगाड़ी को 8 सेकण्ड में पूरी गुजरता हुआ देखता है; तो तेज चलने वाली रेलगाड़ी की लंबाई है
(A) 80 मी०
(B) 120 मी०
(C) 150 मी०
(D) 180 मी० A
Answer
180 मी०
दो संख्याओं के बीच का अंतर 1365 है। जब बड़ी संख्या को छोटी संख्या से विभाजित किया जाता है तो भागफल 6 आता है तथा शेष 15 बचता है, तो छोटी संख्या है
(A) 240
(B) 270
(C) 295
(D) 360
Answer
270
47, किसी गाँव की आबादी का 5/9 भाग पुरुष हैं। यदि 30 प्रतिशत पुरुष विवाहित हैं, तो कुल आबादी में अविवाहित महिलाओं का प्रतिशत क्या है ?
(A) 13.66
(B) 27.77
(C) 37.77
(D) 46.66
Answer
27.77
दो सीधी रेखाएँ किसी गोल तश्तरी को अधिकतम 4 भागों में बाँट सकती हैं। इसी तरह 4 सीधी रेखाएँ गोल तश्तरी को कितने भागों में बाँट सकती हैं ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Answer
11
यदि चीनी का मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ता है, तो एक उपभोक्ता को अपना चीनी का उपभोग कितना कम करना पड़ेगा, जिससे कि उनका खर्च न बढ़े ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
Answer
20 प्रतिशत
एक बस के पहिये का ब्यास 140 सेमी है। 66 किमी प्रति घंटे की गति से चलने पर वह पहिया एक मिनट में कितने चक्कर लगायेगा ?
(A) 150
(B) 250
(C) 350
(D) 450
Answer
250

2 thoughts on “Bihar Sachivalaya Sahayak Exam Solved question Paper”

  1. Hello sir, Please provide link to download question paper… Please help me to get the all previous year question paper and also the sample/model paper…

  2. 0dfb801b23d71fd9f4d927089bb18b85
    सुमन चौबे

    अगर देफिनेसन के साथ बताया जय तो बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और इस आधार पर दूसराएन्स्वर बनाया जा सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top