Bihar Sachivalaya Sahayak Exam Solved question Paper
बिहार सचिवालय सहायक एग्जाम साल्व्ड क्वेश्चन पेपर – बिहार स्टाफ चयन आयोग (बीएसएससी) ने अब हाल ही में Sachivalaya Sahayak के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार BSSC सचिवालय सहायक परीक्षा की तैयारी क्र रहे है उन्हें अपनी तैयारी Solved Paper ,प्रैक्टिस सेट ,मॉडल पेपर से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में आपको Bihar Old question papers ,BSSC Model papers in hindi ,BSSC Inter Level Previous Papers Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक साल्व्ड पेपर में दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी सचिवालय की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी इनमे से प्रश्न पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें
दुनिया का नवीनतम देश है
(A) दक्षिणी सूडान गणतंत्र
(B) बेलारूस
(C) अजरबेजान
(D) बहरीन
Answer
दक्षिणी सूडान गणतंत्र
न्यूनतम साक्षरता वाला प्रदेश है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश
सम्राट अशोक महान, जिसने 40 वर्षों तक भारत में राज किया, की राजधानी का उस समय नाम था.
(A) तक्षशिला
(B) बोधगया
(C) पाटलीपुत्र
(D) सारनाथ
ऐसा प्रथम इंजीनियरी स्नातक जो किसी राज्य का दो बार मुख्यमंत्री रहा हो, संबंधित
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) बिहार से
(C) झारखंड से
(D) गुजरात से
निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(A) वियतनाम
(B) ब्रुनेलदारूस्खलाम
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
उस राज्य का नाम बताएँ जहाँ से भारत के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था
(A) अमृतसर में
(B) दिल्ली में
(C) पटना में
(D) कोलकाता में
1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद किस विभाग के मंत्री थे ?
(A) रक्षा
(B) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल संबंध
(C) खाद्य एवं कृषि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
वैश्विक तापमान के बढ़ने की समस्या से निपटने के लिये अपने लोगों पर कार्बन कर लगाये जाने का प्रस्ताव करने वाला विश्व का पहला देश निम्न में से कौन-सा है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) न्यूजीलैण्ड
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वर्ष 2005 में इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने उल्लेखनीय उन्नति की ?
(A) फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर के यूरेनियम प्यूटोनियम मिश्रित कार्बाइड ईंधन का पुनर्ससाधनीकरण
(B) धातुकर्म में रेडियोआइसोटोप्स के नये अनुप्रयोग
(C) गुरुजल के उत्पादन हेतु एक नयी प्रौद्योगिकी
(D) उच्च स्तरीय नाभिकीय कचरे के प्रबंधन हेतु एक नयी प्रौद्योगिकी ।
Answer
फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर के यूरेनियम प्यूटोनियम मिश्रित कार्बाइड ईंधन का पुनर्ससाधनीकरण
इच्छामृत्यु को कानूनी रूप देने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) नीदरलैण्ड
(D) कनाडा
निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग सर्वप्रथम,भारत के संविधान की किसी धारा के अंतर्गत किसी निश्चित प्रावधान के अनुपालन में स्थापित किया गया ?
(A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(B) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक का स्थल ‘दावोस’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) स्विट्जरलैण्ड में
(D) लग्जेमबर्ग में
ओलंपिक खेलों में किस खेल के लिये वाल बारकर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) तैराकी
(B) मुक्केबाजी
(C) लंबी कूद
(D) ऊँची कूद
प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच में स्थित है ?
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा चिनाब
(C) चिनाब तथा रावी
(D) रावी तथा व्यास
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ के द्वारा प्रसिद्ध हुआ है ?
(A) भील विद्रोह
(B) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
(C) विष्णुपुर तथा वीरभूम विद्रोह
(D) संन्यासी विद्रोह
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) महानदी का उद्गम छतीसगढ़ में है।
(B) गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र में है।
(C) कावेरी नदी का उद्गम आंध्र प्रदेश में है।
(D) ताप्ती नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में है।
Answer
कावेरी नदी का उद्गम आंध्र प्रदेश में है।
निम्नलिखित में से कौन एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक है ?
(A) गीता चन्द्रन
(B) लीला सैमसन
(C) गंगुबाई हंगल
(D) स्वप्न “सुंदरी”
‘कोलम्बो से अलमोड़ा तक’ व्याख्यान निम्नलिखित में से किसके अनुभवों पर आधारित है ?
(A) वीर सावरकर
(B) ऐनी बेसेंट
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) स्वामी विवेकानंद
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद का अध्यक्ष कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का उपराष्ट्रपति
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) केन्द्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
Answer
भारत का प्रधानमंत्री
केन्द्रीय जल एवं विद्युत् शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) खड़गवासला में
(B) सिलेरू में
(C) जामनगर में
(D) श्रीसैलम में
1857 की क्रांति में निम्नलिखित में से किसे एक मित्र द्वारा धोखा मिला, ब्रिटिश द्वारा पकड़ा गया तथा मार दिया गया ?
(A) नाना साहिब
(B) कुंवर सिंह
(C) खान बहादुर खान
(D) तात्या टोपे
1929 ई० में किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ब्रिटिश शासन से पूर्व स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू
Answer
पं० जवाहरलाल नेहरू
राज्य नीति का निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिशा निर्देशक सिद्धान्त महात्मा गाँधी के : दर्शन से जुड़ा हुआ है ?
(A) धन का एक समान वितरण
(B) ग्राम पंचायतों की स्थापना
(C) प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी
(D) अंतर्राष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान
Answer
ग्राम पंचायतों की स्थापना
हड़प्पा सभ्यता संबंधित है
(A) कांस्य युग से
(B) नव पाषाण युग से
(C) पाषाण युग से
(D) लौह”युग से
Hello sir, Please provide link to download question paper… Please help me to get the all previous year question paper and also the sample/model paper…
अगर देफिनेसन के साथ बताया जय तो बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और इस आधार पर दूसराएन्स्वर बनाया जा सकता है