Bihar Police SI की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारम्भ करने की मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या उपलब्ध करना है?
(A) मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएँ
(B) केवल ग्रामीण सड़कें
(C) केवल पीने के पानी
(D) कृषि आधारित औद्योगिक विकास
Answer
मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएँ
भारतीय केन्द्र सरकार के बजट में राजस्व घाटे से ब्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त होता है
(A) डेफीसिट फाइनेंसिंग
(B) बजटीय घाटा
(C) राजकोषीय
(D) प्राथमिक घाटा
Answer
प्राथमिक घाटा
पाइरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है
(A) वायु का दबाव नापने के लिए
(B) आर्द्रता नापने के लिए
(C) उच्च तापमान नापने के लिए
(D) भूकम्प की तीव्रता के लिए
Answer
उच्च तापमान नापने के लि
प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) एनिमोमीटर
(B) कोलोरोमीटर
(C) लक्समीटर
(D) आल्टीमीटर
Answer
लक्समीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित
(A) डेसिबल-ध्वनि प्रबलता की इकाई
(B) अश्वशक्ति-शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील-नौ संचालन में दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई
Answer
सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई
वायुयान के ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग होता है
(A) श्वेत
(B) नारंगी
(C) श्याम (काल)
(D) लाल
Answer
नारंगी
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्व को मिला कर उसे और अधिक संसाधित किया जाता है निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) मैंगनीज
(D) निकल
Answer
सिलिकॉन
डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने निम्न मौलिक अधिकारों में से किसे ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ कहा था?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Answer
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
(A) दस निर्वाचकों द्वारा
(B) बीस निर्वाचकों द्वारा
(C) पाँच निर्वाचकों द्वारा
(D) पन्द्रह निर्वाचकों द्वारा
Answer
दस निर्वाचकों द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
(A) वे ऋण जो भारत सरकार को चुकाने हैं
(B) भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेन्शन
(C) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेन्शन
(D) राज्यसभा के उपाध्यक्ष के भत्ते
Answer
भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेन्शन
विधानसभाओं के विघटन के बाद भी उसका (स्पीकर) पद पर बना रहता है
(A) विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
(B) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक
(C) जब तक वह चाहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
भारतीय संविधान का भाग XVI(अनुच्छेद 330 से 342 तक) सम्बन्धित है
(A) प्रशासनिक अभिकरणों से
(B) अखिल भारतीय सेवाओं से
(C) वित्त आयोग से
(D) लोकसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा एंग्लो इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व से
[/su_spoiler]
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक दूसरी सबसे बड़ी खण्डपीठ किस केस में बनी?
(A) गोलकनाथ केस में
(B) मिनर्वा मिल्स केस में
(C) बैंक नेशनलाइजेशन केस में
(D) टी.एम.ए. पाई फाउण्डेशन केस में
Answer
गोलकनाथ केस में
भारतीय संविधान की आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या है
(A) सोलह
(B) सत्रह
(C) बाइस
(D) बीस
Answer
बाइस
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक् करता है और सी.ए.जी. को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
(A) 1972 में
(B) 1976 में
(C) 1980 में
(D) 1987 में
Answer
1976 में
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभेद भारत में प्रभावी है?
(A) एच.आई.वी. 1ए
(B) एच.आई.वी. 1बी
(C) एच.आई.वी. 1 सी
(D) एच.आई.वी 1 डी
Answer
एच.आई.वी. 1ए
निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू विषाणु है?
(A) एच 5 एच 1
(B) एन एच 5
(C) एच एन 5
(D) एच 5 एन 1
Answer
एच 5 एन 1
एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में निम्नलिखित मात्रा में पेशाब करता है
(A) 1.5 लीटर
(B) 3.0 लीटर
(C) 6.0 लीटर
(D) 9.0 लीटर
Answer
1.5 लीटर
डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग का उपयोग किन निम्न क्षेत्रों में होता है?
(A) केवल न्यायालयी छानबीन में सहायक वैज्ञानिक परीक्षण में
(B) केवल पैतृत्व विवाद में
(C) केवल संकटापन्न प्राणियों के रक्षण में
(D) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
Answer
उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है
(A) वह वस्तु के बराबर होता है पर उलटा होता है
(B) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है
(C) वह वस्तु से छोटा होता है व उलटा होता है
(D) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है
Answer
वह वस्तु से छोटा होता है व उलटा होता है
निम्न में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B-2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B-12
Answer
विटामिन B-12
कण्व वंश की राजधानी कहां थी?
(A) विदिशा
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) प्रतिष्ठान
Answer
पाटलिपुत्र
राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था
(A) औरंगजेब
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Answer
अकबर
बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उत्तरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(B) अंग्रेजी फैक्ट्री
(C) डच फैक्ट्री
(D) डेन फैक्ट्री
Answer
अंग्रेजी फैक्ट्री
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 4 जुलाई, 1969
(B) 29 जून, 1968
(C) 9 जनवरी, 1972
(D) 30 अप्रैल, 1977
Answer
29 जून, 1968
गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है।
(A) पैमार
(B) फल्गु
(C) बागमती
(D) पुनपुन
Answer
बागमती
गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?
(A) कटिहार
(B) अररिया
(C) किशनगंज
(D) पूर्णिया
Answer
कटिहार
बिहार में अफीम की खेती कहां की जाती
(A) सारण
(B) मुंगेर
(C) गया
(D) मधुबनी
Answer
मुंगेर
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है
(A) 11,758,016
(B) 8,681,700
(C) 8,681,600
(D) 8,681,900
Answer
11,758,016

इस पोस्ट में आपको bihar si question paper 2021 pdf download bihar si previous year question pdf download bihar si question paper 2019 pdf download bihar si question paper 2018 pdf बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी 2021 Bihar Police SI Exam Question Paper in Hindi बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र Bihar Police SI Question Paper PDF Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top