Bihar Police SI की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(A) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड
(B) बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग
(C) डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग
(D) नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड
Answer
बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग
दक्षिणी-पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
(A) ब्रुनी
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) म्यांमार
Answer
इंडोनेशिया
विश्व का सबसे बड़ा विखण्डन यार्ड स्थित
(A) गुजरात में
(B) महाराष्ट्र में
(C) उड़ीसा में
(D) तमिलनाडु में
Answer
गुजरात में
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) मध्य प्रदेश-अल्पाइन
(B) कांगो बेसिन-नेटिगो
(C) कालाहारी-बुशमैन
(D) स्कैडिनेविया-नार्डिक
Answer
मध्य प्रदेश-अल्पाइन
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण भारतीय अर्थव्यवस्था का नहीं है?
(A) धन की न्यून कार्य क्षमता
(B) प्रति व्यक्ति कम आय
(C) पूँजी निर्माण की न्यून दर
(D) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
Answer
प्राकृतिक संसाधनों की कमी
निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ की फसल है?
(A) मसूर
(B) अलसी
(C) सरसों
(D) सोयाबीन
Answer
सोयाबीन
भारत में जूट उद्योग प्रमुखतः केन्द्रित है
(A) केरल में
(B) उड़ीसा में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिमी बंगाल में
Answer
उड़ीसा में
भारत में सार्वधिक कॉफी उत्पादक राज्य
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Answer
कर्नाटक
नाबार्ड पुनर्वित्त प्रदान करता है
(A) कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए
(B) निर्यात व्यापार के लिए
(C) औद्योगिक विकास के लिए
(D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer
कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) केनरा बैंक
(C) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Answer
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
भारतीय यूनिट ट्रस्ट का है
(A) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
(B) धन को इस प्रकार सुनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो।
(C) लोगों की बचत को एकत्र करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से भारत की कौन सी संस्था निर्यात व्यापार के जोखिम का बीमा करती है?
(A) एक्जिम बैंक
(B) निर्यात साख एवं गारण्टी निगम
(C) सामान्य बीमा निगम
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
निर्यात साख एवं गारण्टी निगम
निम्नलिखित में से कौन एक शेयर बाजार की क्रियाओं के नियंत्रण से सम्बन्धित है?
(A) सेल
(B) सेबी
(C) सिडनी
(D) स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया
Answer
सेबी
प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है?
(A) अरहर में
(B) सोयाबीन में
(C) उड़द में
(D) गेहूँ में
Answer
सोयाबीन में
प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले इन्दिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार का आधार होता है
(A) पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
(B) वनरोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
(C) बंजर भूमि के विकास में उत्कृष्ट योगदान
(D) वन्य जीवों के संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य
Answer
पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
(A) एगमार्क
(B) इकोमार्क
(C) आई.एस.आई. मार्क
(D) वाटर मार्क
Answer
इकोमार्क
वैश्विक तापन के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई गैसें हैं
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा मीथेन
(B) अमोनिया तथा ब्यूटेन
(C) रेडान तथा नाइट्रोजन
(D) ओजोन तथा हाइड्रोजन क्लोराइड
Answer
कार्बन डाई ऑक्साइड तथा मीथेन
निम्न में से ‘सहायक सन्धि’ स्वीकार नहीं की थी
(A) हैदराबाद के निजाम ने
(B) इन्दौर के होल्कर राज्य ने
(C) जोधपुर के राजपूत राज्य ने
(D) मैसूर के शासक ने
Answer
इन्दौर के होल्कर राज्य ने
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(A) महात्मा गांधी-मूक नायक
(B) बाल गंगाधर तिलक-यंग इण्डिया
(C) एनी बेसेन्ट-कॉमनवील
(D) बी.आर. अम्बेडकर-केसरी
Answer
एनी बेसेन्ट-कॉमनवील
निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य की जनसंख्या नवीनतम जनगणना के अनुसार सबसे कम है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
Answer
कर्नाटक
1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस
(A) मद्रास
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
Answer
बंगाल
भारत की संविधान सभा का गठन किया गया
(A) क्रिप्स प्रस्तावों के अन्तर्गत
(B) कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत
(D) माउन्टबेटन योजना के अन्तर्गत
Answer
कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था किस देश की देन है?
(A) भारत की
(B) अमेरिका की
(C) ब्रिटेन की
(D) स्विट्जरलैण्ड की
Answer
भारत की
किस संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पत्ति का अधिकार मूल अधिकारों से हटा लिया गया है?
(A) 39वें संशोधन में
(B) 42वें संशोधन में
(C) 44वें संशोधन में
(D) 46वें संशोधन में
Answer
44वें संशोधन में
72 केन्द्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदाता की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
(A) 57वें संशोधन (1987) से
(B) 60वें संशोधन (1988) से
(C) 61वें संशोधन (1989) से
(D) 65वें संशोधन (1990) से
Answer
61वें संशोधन (1989) से
सही कथन पहचानिए-73 वें संशोधन के अन्तर्गत पंचायती राज को जो दायित्व सौंपे गए हैं उनकी गणना की सूची और विषय हैं
(A) दसवीं सूची-पच्चीस विषय
(B) ग्यारहवीं सूची-उनतीस विषय
(C) सातवीं सूची-सैंतीस विषय
(D) तेरहवीं सूची-बीस विषय
Answer
ग्यारहवीं सूची-उनतीस विषय
संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
(A) 31वें संविधान संशोधन ने
(B) 35वें संशोधन संशोधन ने
(C) 42वें संविधान संशोधन ने
(D) 45वें संशोधन संशोधन ने
Answer
31वें संविधान संशोधन ने
भारत के ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) जी.वी. रामकृष्णा
(B) सी. रंगराजन
(C) अरुण जैटली
(D) मोन्टेक सिंह अहलुवालिया
Answer
जी.वी. रामकृष्णा
मानवीय गरीबी सूचकांक किस वर्ष में विकसित किया गया?
(A) 1991 में
(B) 1995 में
(C) 1997 में
(D) 2001 में
Answer
1997 में
स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार की स्थापना वर्ष
(A) 1991
(B) 1996
(C) 1999
(D) 2001
Answer
1999

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top