Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi

Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi

बिहार पुलिस कांस्टेबल साल्व्ड पेपर इन हिंदी – Bihar Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Delhi Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड bihar police question paper 2018 pdf bihar police constable question paper 2017 pdf ,bihar police question model paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं.यह प्रश्न हर बार Bihar Police Constable की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

Bihar Police Constable Model Question Paper 2020

1. अंतर्राज्यीय परिषद् के सदस्य नहीं होते
(a) राज्यपाल
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) कैबिनेट स्तर के मंत्री

Answer
राज्यपाल
2. टिक्का रोग किससे सम्बधित है?
(a) बाजरा
(b) मक्का
(c) गन्ना
(d) मूंगफली

Answer
मूंगफली
3. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन-सा है?
(a) अशोक
(b) पीपल
(c) देवदार
(d) बरगद

Answer
पीपल
4. लालजी टंडन बिहार के कौन-से राज्यपाल
(a) 29वें
(b) 31वें
(c) 32वें
(d) 36वें

Answer
31वें
5. रासायनिक परिवर्तन नहीं है
(a) पानी का उबलना
(b) कागज का जलना
(c) दूध का खट्टा होना
(d) कोयले का जलना

Answer
पानी का उबलना
6. भारत में प्रत्यावर्ती धारा (AC) का मान
(a) 50 Hz
(b) 30 Hz
(c) 40 Hz
(d) 25 Hz

Answer
50 Hz
7. असहयोग आंदोलन प्रारम्भ होने का कारण क्या था?
(a) बंगाल विभाजन
(b) रॉलेट एक्ट
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(d) सूरत विभाजन

Answer
रॉलेट एक्ट
8. निकोलो कोंटी नामक इतालवी यात्री किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) देवराय प्रथम
(b) देवराय द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय
(d) हरिहर द्वितीय

Answer
देवराय द्वितीय
9. बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है
(a) पटना
(b) रोहतास
(c) गोपालगंज
(d) वैशाली

Answer
गोपालगंज
10. मत (Vote) देने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है?
(a) अनुच्छेद 322
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 330

Answer
अनुच्छेद 326
11. प्रारम्भिक खाद्य नहीं है
(a) दुग्ध
(b) सब्जी
(c) फल
(d) अनाज

Answer
दुग्ध
12. प्रकाश संश्लेषण किससे होता है?
(a) क्लोरोफिल
(b) जेन्थोफिल
(c) इलेक्ट्रोफिल
(d) राइबोसोम

Answer
क्लोरोफिल
13. साबुन का सह-उत्पाद है
(a) ग्लाइकॉल
(b) ग्लिसरॉल
(c) इथेनॉल
(d) मिथेनॉल

Answer
ग्लिसरॉल
14. डिऑक्सीजनित रूधिर शरीर से किसमें आता है?
(a) बायां निलय
(b) दायां निलय
(c) बायां अलिंद
(d) दायां अलिंद

Answer
दायां निलय
15. ‘नील दर्पण’ नामक पुस्तक किसने लिखी
(a) प्रेमचन्द
(b) दीनबंधु मित्र
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) शिवपूजन सहाय

Answer
असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
16. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) 16 सितम्बर

Answer
22 अप्रैल
17. डेट्रायट नामक नगर किसके लिए प्रसिद्ध
(a) जहाजरानी उद्योग
(b) ऑटोमोबाइल उद्योग
(c) वायुयान उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग

Answer
ऑटोमोबाइल उद्योग
18. जाइलम का क्या कार्य होता है?
(a) जल संवहन
(b) खाद्य उत्पाद का संवहन
(c) गैस संवहन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
जल संवहन
19. – 20 में दरभंगा किसान आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
(a) बाबू कृष्ण सिंह
(b) सहजानंद सरस्वती
(c) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) बाबू रामदयालु सिंह

Answer
सहजानंद सरस्वती
20. ‘घातक’ (GHATAK) क्या है?
(a) परिवहन विमान
(b) मालवाहक विमान
(c) लड़ाकू विमान
(d) चालकरहित विमान

Answer
लड़ाकू विमान
21. ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2019 की महिला एकल विजेता कौन हैं?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सेरेना विलियम्स
(c) वीनस विलियम्स
(d) इनमें से कोई नहीं परीक्षा आधारित)

Answer
नाओमी ओसाका
22. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24

Answer
22
23. भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित होता है?
(a) 16000 km
(b) 26000 km
(c) 36000 km
(d) 43000 km

Answer
36000 km
24. वर्ष 2020 के लिए विश्व की स्थापत्य राजधानी किस शहर को घोषित किया गया?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) रियो-डि-जेनेरो
(c) संटियागो
(d) तेहरान

Answer
रियो-डि-जेनेरो
25. एक सींग वाला राइनो (गेंडा) किस राज्य में पाया जाता है?
(a) पं. बंगाल
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम

Answer
असम
26. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8, 7 वाला अधातु तत्व कौन-सा है?
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन

Answer
क्लोरीन
27. भारतीय संविधान की अनसची-6 में किन-किन राज्यों को शामिल किया गया है?
(a) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
(b) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मणिपुर
(c) असम, मणिपुर, मिजोरम व सिक्किम
(d) मणिपुर, मिजोरम, मेघालय व त्रिपुरा

Answer
असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
28. निम्न में से ग्लोबल वॉर्मिंग किस गैस से होती है?
(a) 02
(b) CO2
(c) N
(d) 03

Answer
CO2
29. मध्य कर्ण में इनमें से कौन-सी हड्डी नहीं पायी जाती है?
(a) मेलियस
(b) इनकस
(c) स्टेपीस
(d) हैमेट

Answer
हैमेट
30. ट्राइबेसिक एसिड है
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

Answer
फॉस्फोरिक अम्ल
31. धातु जब अम्ल से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
32. गिलास में पानी पर बर्फ तैर रही है। यदि बर्फ पिघल जाए, तो आयतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) आयतन बढ़ जाएगा
(b) आयतन घट जाएगा
(c) आयतन वही रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
आयतन वही रहेगा
33. ‘जनसांख्यकीय लाभांश’ होता है
(a) 15 से 59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(b) 0 से 6 वर्ष की जनसंख्या
(c) 14 से 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(d) 60 वर्ष से अधिक की कार्यशील जनसंख्या

Answer
15 से 59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
34. रंगराजन कमिटी कब गठित की गई थी?
(a) 1996 ई.
(b) 1998 ई.
(c) 2003 ई.
(d) 2005 ई.

Answer
2005 ई.
35. H2SO4 की संयोजकता कितनी होगी?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7

Answer
7
36. बिहार में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती
(a) ₹ 50,000
(b) ₹75,000
(c) ₹ 80,000
(d) ₹2,50,000

Answer
₹2,50,000
37. एस्कॉर्बिक अम्ल किस विटामिन का नाम है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D

Answer
विटामिन C
38. HYSIS नामक उपग्रह का प्रक्षेपण किस यान से किया गया था?
(a) PSLV-C41
(b) PSLV-C42
(c) PSLV-C43
(d) PSLV-C44

Answer
PSLV-C43
39. उत्पादक और खाने के क्रम को क्या कहते हैं?
(a) खाद्य शृंखला
(b) ऊर्जा शृंखला
(c) जैव श्रृंखला
(d) उत्पादक शृंखला

Answer
खाद्य शृंखला
40. आनुवंशिकता की सबसे छोटी इकाई क्या है
(a) न्यूरॉन
(b) म्यूटॉन
(c) एक्सॉन
(d) जीन

Answer
जीन
41. इनमें से सही कथन चुनें
(a) द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता है
(b) द्रव्यमान हमेशा बदलता है, जबकि भार स्थिर होता है
(c) द्रव्यमान और भार दोनों स्थिर रहते हैं
(d) द्रव्यमान और भार दोनों बदलते हैं।

Answer
द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता है
42. बिहार धारणीय विकास से सम्बन्धित बोर्ड
(a) योजना और विकास विभाग
(b) ग्रामीण विकास विभाग
(c) शहरी विकास विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
योजना और विकास विभाग
43. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) म्यान्मार
(d) श्रीलंका

Answer
श्रीलंका
44. महाराजाधिराज की उपाधि अपनाने वाला पहला गुप्त शासक कौन था?
(a) चन्द्रगुप्त I
(b) चन्द्रगुप्त II लस वनरक्षी प 5-06-2019 (स्मृति पर
(c) समुद्रगुप्त
(d) श्रीगुप्त

Answer
चन्द्रगुप्त I
45. अवध के ब्रिटिश साम्राज्य में मिलन के समय अवध के नवाब कौन थे?
(a) वाजिद अली शाह
(b) अमजद अली शाह
(c) मोहम्मद अली शाह
(d) हैदर सुलेमान शाह

Answer
वाजिद अली शाह
46. पूर्व-पश्चिम गलियारे में पूर्वोत्तम भाग है
(a) सिलचर
(b) इम्फाल
(c) कोहिमा
(d) गुवाहटी

Answer
सिलचर
47. बिहार का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला
(a) शेखपुरा
(b) शिवहर
(c) सीतामढ़ी
(d) वैशाली

Answer
शेखपुरा
48. बिहार में शिशु मृत्यु दर कितनी है?
(a) 38
(b) 40
(c) 42
(d) 44

Answer
44
49. डाक संशोधन विधेयक में ‘पॉकेट वीटो’ का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) नीलम संजीव रेड्डी

Answer
ज्ञानी जैल सिंह
50. बिहार के कितने प्रतिशत भू-भाग पर अतिसघन वन है?
(a) 0.15
(b) 0.25
(c) 0.35
(d) 0.40

Answer
0.35
51. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग, चन्द्रमा पर उस वस्तु के पलायन वेग से होगा
(a) बराबर
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
52. 18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत है
(a) 18%
(b) 25%
(c) 54%
(d) 75%

Answer
75%
53. लोहे के गैल्वेनीकरण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है?
(a) Ni
(b) Pb
(c) Zn
(d) Ga

Answer
75%
54. सबसे पहले किस जीव को अंतरिक्ष में भेजा गया?
(a) आदमी
(b) चूहा
(c) बंदर
(d) कुत्ता

Answer
कुत्ता
55. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं
(a) ठोस में
(b) हाइड्रोजन में
(c) निर्वात में
(d) तेल में

Answer
निर्वात में
56. किताब में हमेशा रहता है
(a) स्याही
(b) पृष्ठ
(c) कागज
(d) कहानी

Answer
पृष्ठ
57. क्रम में सजायें
1. बच्चा
2. नवजात
3. भ्रूण
4. वयस्क
5. युवा
(a) 32154
(b) 34215
(c) 43251
(d) 54321

Answer
32154
58. C9X, E25V, G49T, I81R,
(a) K169Q
(b) K181P
(c) K121P
(d) P196K

Answer
K121P
59. यदि VARANASI को WCUESGZQ लिखा जाए, तो KOLKATA को क्या लिखा जाएगा?
(a) LQOOFZH
(b) LQOOZFH
(c) QLOOZHF
(d) LQZOOFH

Answer
LQOOFZH
60. एक व्यक्ति पूर्व से चलना प्रारंभ करता है। कुछ दूर चलने के बाद दायें मुड़ता है, फिर कुछ दर चलने के बाद बायें मुड़ता है, अब वह किस दिशा में जा रहा है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) पूर्व

Answer
पूर्व
61. 35 छात्रों में ऊपर से सूरज का 12वां स्थान है, तो नीचे से उसका कौन-सा स्थान है?
(a) 26
(b) 32
(c) 24
(d) 46

Answer
24
62. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें। | 4 | 15 | 35 | 13 | 21 | 42 | 9 | 6 | ? |
(a) 12
(b) 11
(c) 15
(d) 7

Answer
7
63. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें। 6, 12, 21, 32,?
(a) 49
(b) 41
(c) 47
(d) 53

Answer
47
64.किसी व्यक्ति के पास 2000 रुपये हैं। यदि वह इनमें से 300 रुपये खर्च करता है, तो वह कितने प्रतिशत खर्च कर लेता है?
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 35

Answer
15
65 राम ने एक साइकिल 1000 रुपये में खरीदकर 1300 रुपये में बेच दी। उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 20
(b) 15
(c) 30
(d) 35

Answer
30
66. तास की एक गड्डी से 1 पत्ता निकाला जाता है, तो उस पत्ते की इक्का न होने की प्रायिकता होगी
(a) 12/13
(b) 2/52
(c) 1/13
(d) 3/36

Answer
12/13
67. 9, 10, 12, 15 से पूर्णतः विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण संख्या होगी
(a) 800
(b) 1200
(c) 180
(d) 1000

Answer
180
68. दो संख्याओं का अंतर 26 है तथा बड़ी संख्या छोटी संख्या की तीन गुनी है, तो बड़ी संख्या है
(a) 78
(b) 39
(c) 63
(d) 59

Answer
39
69. 83 से पूर्णतः विभाजित 6 अंको की सबसे बड़ी संख्या है
(a) 999948
(b) 999966
(c) 999984
(d) 996848

Answer
999984
70. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 200 cm है, तो उसका विकर्ण कितना होगा?
(a) 80/2 cm
(b) 20/2 cm
(c) 15 cm
(d) 25 cm

Answer
20/2 cm
71. एक शहर की जनसंख्या 6250 है और 8% प्रतिवर्ष की दर से घट रही है, तो 2 वर्ष में कितनी कमी होगी?
(a) 1050
(b) 1260
(c) 1600
(d) 960

Answer
960
निर्देश (प्रश्न 72 – 74) : निम्नलिखित पाई-चार्ट का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें। सामाजिक विज्ञान 70° गणित 900 विज्ञान 720 अंग्रेजी 480 • कुल अंक = 450
72. गणित में प्राप्त अंक कितना % है?
(a) 35%
(b) 25%
(c) 15%
(d) 20%

Answer
25%
73. औसत प्राप्तांक कितना है?
(a) 900
(b) 80
(c) 100
(d) 120

Answer
900
74. 100 अंक किस विषय में प्राप्त हुए हैं?
(a) हिन्दी
(b) विज्ञान
(c) अंग्रेजी
(d) गणित

Answer
हिन्दी
75. एक 400 ग्राम मिश्रण में 30% जस्ता 45% लोहा तथा शेष तांबा है, तो 400 ग्राम मिश्रण में तांबा कितना ग्राम होगा?
(a) 200 ग्राम
(b) 100 ग्राम
(c) 150 ग्राम
(d) 160 ग्राम

Answer
100 ग्राम
76. एक व्यक्ति ने 40 रुपये की दर से 10 खिलौने खरीदे और 48 रुपये की दर से 8 खिलौने बेचे, तो लाभ % होगा
(a) 50 %
(b) 60 %
(c) 40 %
(d) 20 %

Answer
60 %
77. (1′ (x1)* = x तो a = ?
(a) 8
(b) 6
(c) 1
(d) 4

Answer
1
निर्देश (प्रश्न 78-80) : निम्नलिखित रेखीय ग्राफ का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर देंवर्षों में तीन कंपनियों से निर्यात (करोड़ र में) 1993 1994 1995 1996 1997 1998 1999
78. तीनों कंपनियों के 1994 में औसत निर्यात और 1995 में औसत निर्यात के बीच का अंतर था?
(a) ₹ 5 करोड़
(b) ₹ 20 करोड़
(c) ₹ 10 करोड़
(d) ₹30 करोड़

Answer
₹30 करोड़
79. किस वर्ष में कंपनी Y और Z के निर्यात के बीच का अंतर अधिकतम था?
(a) 1994
(b) 1997
(c) 1995
(d) 1996

Answer
1995
80. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, तीनों कंपनियों का निर्यात बढ़ते क्रम में था?
(a) 1996
(b) 1998
(c) 1995
(d) 1999

Answer
1999
81. ‘महोत्सव’ का अर्थ है
(a) महान है जो उत्सव
(b) महिमा वाला उत्सव
(c) माह का उत्सव
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
महान है जो उत्सव
82. ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है?
(a) अन्य पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) निश्चयवाचक

Answer
निजवाचक
83. ‘कंठ’ से निकलने वाली ध्वनि है
(a) क, ख, ग, घ, ङ
(b) च, छ, ज, झ, ञ
(c) ट, ठ, ड, ढ, ण
(d) त, थ, द, ध, न

Answer
क, ख, ग, घ, ङ
84. कौन-सा समूहवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) वर्ग
(b) सेना
(c) झरना
(d) सभा

Answer
झरना
85. ‘तोपची’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) पची
(b) अंची
(c) ची
(d) पाची

Answer
ची
86. ‘सव्यसाची’ किसका पर्यायवाची शब्द है?
(a) कृष्ण
(b) अर्जुन
(c) युधिष्ठिर
(d) विष्णु

Answer
अर्जुन
87. ‘आह्वान’ का विपरीतार्थक शब्द है
(a) अनुरक्त
(b) अनाश्रित
(c) विसर्जन
(d) तिरोभाव

Answer
विसर्जन
88. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
(b) सूरज पर प्रकाश डालना
(c) सूरज की महिमा करना
(d) सूरज पर अंधेरा दूर करना

Answer
प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
89. ‘महर्षि’ का संधि विग्रह है
(a) महान + ऋषि
(b) महा + ऋषि
(c) महि + ऋषि
(d) मही + ऋषि

Answer
महा + ऋषि
90. द्विज इनमें से किसका पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) पक्षी
(b) बादल
(c) ब्राह्मण
(d) चन्द्रमा

Answer
बादल
91. ‘आततायी’ का क्या अर्थ होता है?
(a) जो अत्याचार करता हो
(b) जो अतिशक्तिशाली हो
(c) जो दूसरों के दोष खोजे
(d) जो व्यर्थ का व्यय करता हो

Answer
जो अत्याचार करता हो
92. इनमें से किस समूह में सभी शब्द शुद्ध लिखे हैं?
(a) प्रकृति, पुर्नजनम, भर्त्सना, बलिष्ठ
(b) प्रकृति, पुनर्जन्म, भर्त्सना, बलिष्ठ
(c) प्रकृति, पुनर्जन्म, भत्सर्ना, बलिष्ठ
(d) प्रकृति, पुर्नजन्म, भर्त्सना, वलिष्ठ

Answer
प्रकृति, पुनर्जन्म, भर्त्सना, बलिष्ठ
93. ‘जो पढ़ेगा, वह पास होगा’ कौन-सा विशेषण है?
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) परिमाणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Answer
सार्वनामिक विशेषण
94. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(a) विष्णु के अनेकों नाम हैं।
(b) तलवार एक शस्त्र है।
(c) यह आगरे की मिठाई है।
(d) उसे पुत्र प्राप्त हुआ है।

Answer
विष्णु के अनेकों नाम हैं।
95. द्वन्द्व समास का उदाहरण है
(a) दीन-हीन
(b) यथाशक्ति
(c) त्रिफला
(d) पीताम्बर

Answer
दीन-हीन
96. ‘आसमान टूट पड़ना’ का क्या अर्थ है?
(a) लॉटरी लगना
(b) मुसीबत आना
(c) क्रोध आना
(d) ध्वस्त हो जाना

Answer
मुसीबत आना
97. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा
(a) रचयता
(b) रचइता
(c) रचयिता
(d) रचैता

Answer
रचयिता
98. ‘समास’ का विलोम है
(a) सन्धि
(b) विच्छेद
(c) व्यास
(d) कृष्ण

Answer
व्यास
99. ‘परिमाप’ में उपसर्ग है
(a) परि
(b) परा
(c) प्र
(d) प

Answer
परि
100. ‘बादल’ का तत्सम शब्द है
(a) मेघ
(b) घन
(c) वारिद
(d) वाष्प
Answer
वाष्प

इस पोस्ट में आपको Download Bihar Police Constable Practice Paper ,बिहार पुलिस कांस्टेबल हिंदी मॉडल पेपर पीडीएफ बिहार पुलिस कांस्टेबल नमूना पत्र बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र ,बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर २०१३ इन हिंदी ,बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी ,बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ,bihar police ka question answer hindi me ,bihar police math question in hindi , bihar police history question ,bihar police ka gk question ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi

बिहार पुलिस कांस्टेबल साल्व्ड पेपर इन हिंदी – Bihar Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Delhi Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड bihar police question paper 2018 pdf bihar police constable question paper 2017 pdf ,bihar police question model paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं.यह प्रश्न हर बार Bihar Police Constable की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

Bihar Police Constable Model Question Paper 2020

1. अंतर्राज्यीय परिषद् के सदस्य नहीं होते
(a) राज्यपाल
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) कैबिनेट स्तर के मंत्री

Answer
राज्यपाल
2. टिक्का रोग किससे सम्बधित है?
(a) बाजरा
(b) मक्का
(c) गन्ना
(d) मूंगफली

Answer
मूंगफली
3. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन-सा है?
(a) अशोक
(b) पीपल
(c) देवदार
(d) बरगद

Answer
पीपल
4. लालजी टंडन बिहार के कौन-से राज्यपाल
(a) 29वें
(b) 31वें
(c) 32वें
(d) 36वें

Answer
31वें
5. रासायनिक परिवर्तन नहीं है
(a) पानी का उबलना
(b) कागज का जलना
(c) दूध का खट्टा होना
(d) कोयले का जलना

Answer
पानी का उबलना
6. भारत में प्रत्यावर्ती धारा (AC) का मान
(a) 50 Hz
(b) 30 Hz
(c) 40 Hz
(d) 25 Hz

Answer
50 Hz
7. असहयोग आंदोलन प्रारम्भ होने का कारण क्या था?
(a) बंगाल विभाजन
(b) रॉलेट एक्ट
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(d) सूरत विभाजन

Answer
रॉलेट एक्ट
8. निकोलो कोंटी नामक इतालवी यात्री किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) देवराय प्रथम
(b) देवराय द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय
(d) हरिहर द्वितीय

Answer
देवराय द्वितीय
9. बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है
(a) पटना
(b) रोहतास
(c) गोपालगंज
(d) वैशाली

Answer
गोपालगंज
10. मत (Vote) देने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है?
(a) अनुच्छेद 322
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 330

Answer
अनुच्छेद 326
11. प्रारम्भिक खाद्य नहीं है
(a) दुग्ध
(b) सब्जी
(c) फल
(d) अनाज

Answer
दुग्ध
12. प्रकाश संश्लेषण किससे होता है?
(a) क्लोरोफिल
(b) जेन्थोफिल
(c) इलेक्ट्रोफिल
(d) राइबोसोम

Answer
क्लोरोफिल
13. साबुन का सह-उत्पाद है
(a) ग्लाइकॉल
(b) ग्लिसरॉल
(c) इथेनॉल
(d) मिथेनॉल

Answer
ग्लिसरॉल
14. डिऑक्सीजनित रूधिर शरीर से किसमें आता है?
(a) बायां निलय
(b) दायां निलय
(c) बायां अलिंद
(d) दायां अलिंद

Answer
दायां निलय
15. ‘नील दर्पण’ नामक पुस्तक किसने लिखी
(a) प्रेमचन्द
(b) दीनबंधु मित्र
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) शिवपूजन सहाय

Answer
असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
16. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) 16 सितम्बर

Answer
22 अप्रैल
17. डेट्रायट नामक नगर किसके लिए प्रसिद्ध
(a) जहाजरानी उद्योग
(b) ऑटोमोबाइल उद्योग
(c) वायुयान उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग

Answer
ऑटोमोबाइल उद्योग
18. जाइलम का क्या कार्य होता है?
(a) जल संवहन
(b) खाद्य उत्पाद का संवहन
(c) गैस संवहन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
जल संवहन
19. – 20 में दरभंगा किसान आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
(a) बाबू कृष्ण सिंह
(b) सहजानंद सरस्वती
(c) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) बाबू रामदयालु सिंह

Answer
सहजानंद सरस्वती
20. ‘घातक’ (GHATAK) क्या है?
(a) परिवहन विमान
(b) मालवाहक विमान
(c) लड़ाकू विमान
(d) चालकरहित विमान

Answer
लड़ाकू विमान
21. ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2019 की महिला एकल विजेता कौन हैं?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सेरेना विलियम्स
(c) वीनस विलियम्स
(d) इनमें से कोई नहीं परीक्षा आधारित)

Answer
नाओमी ओसाका
22. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24

Answer
22
23. भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित होता है?
(a) 16000 km
(b) 26000 km
(c) 36000 km
(d) 43000 km

Answer
36000 km
24. वर्ष 2020 के लिए विश्व की स्थापत्य राजधानी किस शहर को घोषित किया गया?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) रियो-डि-जेनेरो
(c) संटियागो
(d) तेहरान

Answer
रियो-डि-जेनेरो
25. एक सींग वाला राइनो (गेंडा) किस राज्य में पाया जाता है?
(a) पं. बंगाल
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम

Answer
असम
26. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8, 7 वाला अधातु तत्व कौन-सा है?
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन

Answer
क्लोरीन
27. भारतीय संविधान की अनसची-6 में किन-किन राज्यों को शामिल किया गया है?
(a) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
(b) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मणिपुर
(c) असम, मणिपुर, मिजोरम व सिक्किम
(d) मणिपुर, मिजोरम, मेघालय व त्रिपुरा

Answer
असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
28. निम्न में से ग्लोबल वॉर्मिंग किस गैस से होती है?
(a) 02
(b) CO2
(c) N
(d) 03

Answer
CO2
29. मध्य कर्ण में इनमें से कौन-सी हड्डी नहीं पायी जाती है?
(a) मेलियस
(b) इनकस
(c) स्टेपीस
(d) हैमेट

Answer
हैमेट
30. ट्राइबेसिक एसिड है
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

Answer
फॉस्फोरिक अम्ल
31. धातु जब अम्ल से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
32. गिलास में पानी पर बर्फ तैर रही है। यदि बर्फ पिघल जाए, तो आयतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) आयतन बढ़ जाएगा
(b) आयतन घट जाएगा
(c) आयतन वही रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
आयतन वही रहेगा
33. ‘जनसांख्यकीय लाभांश’ होता है
(a) 15 से 59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(b) 0 से 6 वर्ष की जनसंख्या
(c) 14 से 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(d) 60 वर्ष से अधिक की कार्यशील जनसंख्या

Answer
15 से 59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
34. रंगराजन कमिटी कब गठित की गई थी?
(a) 1996 ई.
(b) 1998 ई.
(c) 2003 ई.
(d) 2005 ई.

Answer
2005 ई.
35. H2SO4 की संयोजकता कितनी होगी?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7

Answer
7
36. बिहार में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती
(a) ₹ 50,000
(b) ₹75,000
(c) ₹ 80,000
(d) ₹2,50,000

Answer
₹2,50,000
37. एस्कॉर्बिक अम्ल किस विटामिन का नाम है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D

Answer
विटामिन C
38. HYSIS नामक उपग्रह का प्रक्षेपण किस यान से किया गया था?
(a) PSLV-C41
(b) PSLV-C42
(c) PSLV-C43
(d) PSLV-C44

Answer
PSLV-C43
39. उत्पादक और खाने के क्रम को क्या कहते हैं?
(a) खाद्य शृंखला
(b) ऊर्जा शृंखला
(c) जैव श्रृंखला
(d) उत्पादक शृंखला

Answer
खाद्य शृंखला
40. आनुवंशिकता की सबसे छोटी इकाई क्या है
(a) न्यूरॉन
(b) म्यूटॉन
(c) एक्सॉन
(d) जीन

Answer
जीन
41. इनमें से सही कथन चुनें
(a) द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता है
(b) द्रव्यमान हमेशा बदलता है, जबकि भार स्थिर होता है
(c) द्रव्यमान और भार दोनों स्थिर रहते हैं
(d) द्रव्यमान और भार दोनों बदलते हैं।

Answer
द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता है
42. बिहार धारणीय विकास से सम्बन्धित बोर्ड
(a) योजना और विकास विभाग
(b) ग्रामीण विकास विभाग
(c) शहरी विकास विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
योजना और विकास विभाग
43. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) म्यान्मार
(d) श्रीलंका

Answer
श्रीलंका
44. महाराजाधिराज की उपाधि अपनाने वाला पहला गुप्त शासक कौन था?
(a) चन्द्रगुप्त I
(b) चन्द्रगुप्त II लस वनरक्षी प 5-06-2019 (स्मृति पर
(c) समुद्रगुप्त
(d) श्रीगुप्त

Answer
चन्द्रगुप्त I
45. अवध के ब्रिटिश साम्राज्य में मिलन के समय अवध के नवाब कौन थे?
(a) वाजिद अली शाह
(b) अमजद अली शाह
(c) मोहम्मद अली शाह
(d) हैदर सुलेमान शाह

Answer
वाजिद अली शाह
46. पूर्व-पश्चिम गलियारे में पूर्वोत्तम भाग है
(a) सिलचर
(b) इम्फाल
(c) कोहिमा
(d) गुवाहटी

Answer
सिलचर
47. बिहार का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला
(a) शेखपुरा
(b) शिवहर
(c) सीतामढ़ी
(d) वैशाली

Answer
शेखपुरा
48. बिहार में शिशु मृत्यु दर कितनी है?
(a) 38
(b) 40
(c) 42
(d) 44

Answer
44
49. डाक संशोधन विधेयक में ‘पॉकेट वीटो’ का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) नीलम संजीव रेड्डी

Answer
ज्ञानी जैल सिंह
50. बिहार के कितने प्रतिशत भू-भाग पर अतिसघन वन है?
(a) 0.15
(b) 0.25
(c) 0.35
(d) 0.40

Answer
0.35
51. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग, चन्द्रमा पर उस वस्तु के पलायन वेग से होगा
(a) बराबर
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
52. 18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत है
(a) 18%
(b) 25%
(c) 54%
(d) 75%

Answer
75%
53. लोहे के गैल्वेनीकरण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है?
(a) Ni
(b) Pb
(c) Zn
(d) Ga

Answer
75%
54. सबसे पहले किस जीव को अंतरिक्ष में भेजा गया?
(a) आदमी
(b) चूहा
(c) बंदर
(d) कुत्ता

Answer
कुत्ता
55. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं
(a) ठोस में
(b) हाइड्रोजन में
(c) निर्वात में
(d) तेल में

Answer
निर्वात में
56. किताब में हमेशा रहता है
(a) स्याही
(b) पृष्ठ
(c) कागज
(d) कहानी

Answer
पृष्ठ
57. क्रम में सजायें
1. बच्चा
2. नवजात
3. भ्रूण
4. वयस्क
5. युवा
(a) 32154
(b) 34215
(c) 43251
(d) 54321

Answer
32154
58. C9X, E25V, G49T, I81R,
(a) K169Q
(b) K181P
(c) K121P
(d) P196K

Answer
K121P
59. यदि VARANASI को WCUESGZQ लिखा जाए, तो KOLKATA को क्या लिखा जाएगा?
(a) LQOOFZH
(b) LQOOZFH
(c) QLOOZHF
(d) LQZOOFH

Answer
LQOOFZH
60. एक व्यक्ति पूर्व से चलना प्रारंभ करता है। कुछ दूर चलने के बाद दायें मुड़ता है, फिर कुछ दर चलने के बाद बायें मुड़ता है, अब वह किस दिशा में जा रहा है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) पूर्व

Answer
पूर्व
61. 35 छात्रों में ऊपर से सूरज का 12वां स्थान है, तो नीचे से उसका कौन-सा स्थान है?
(a) 26
(b) 32
(c) 24
(d) 46

Answer
24
62. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें। | 4 | 15 | 35 | 13 | 21 | 42 | 9 | 6 | ? |
(a) 12
(b) 11
(c) 15
(d) 7

Answer
7
63. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें। 6, 12, 21, 32,?
(a) 49
(b) 41
(c) 47
(d) 53

Answer
47
64.किसी व्यक्ति के पास 2000 रुपये हैं। यदि वह इनमें से 300 रुपये खर्च करता है, तो वह कितने प्रतिशत खर्च कर लेता है?
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 35

Answer
15
65 राम ने एक साइकिल 1000 रुपये में खरीदकर 1300 रुपये में बेच दी। उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 20
(b) 15
(c) 30
(d) 35

Answer
30
66. तास की एक गड्डी से 1 पत्ता निकाला जाता है, तो उस पत्ते की इक्का न होने की प्रायिकता होगी
(a) 12/13
(b) 2/52
(c) 1/13
(d) 3/36

Answer
12/13
67. 9, 10, 12, 15 से पूर्णतः विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण संख्या होगी
(a) 800
(b) 1200
(c) 180
(d) 1000

Answer
180
68. दो संख्याओं का अंतर 26 है तथा बड़ी संख्या छोटी संख्या की तीन गुनी है, तो बड़ी संख्या है
(a) 78
(b) 39
(c) 63
(d) 59

Answer
39
69. 83 से पूर्णतः विभाजित 6 अंको की सबसे बड़ी संख्या है
(a) 999948
(b) 999966
(c) 999984
(d) 996848

Answer
999984
70. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 200 cm है, तो उसका विकर्ण कितना होगा?
(a) 80/2 cm
(b) 20/2 cm
(c) 15 cm
(d) 25 cm

Answer
20/2 cm
71. एक शहर की जनसंख्या 6250 है और 8% प्रतिवर्ष की दर से घट रही है, तो 2 वर्ष में कितनी कमी होगी?
(a) 1050
(b) 1260
(c) 1600
(d) 960

Answer
960
निर्देश (प्रश्न 72 – 74) : निम्नलिखित पाई-चार्ट का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें। सामाजिक विज्ञान 70° गणित 900 विज्ञान 720 अंग्रेजी 480 • कुल अंक = 450
72. गणित में प्राप्त अंक कितना % है?
(a) 35%
(b) 25%
(c) 15%
(d) 20%

Answer
25%
73. औसत प्राप्तांक कितना है?
(a) 900
(b) 80
(c) 100
(d) 120

Answer
900
74. 100 अंक किस विषय में प्राप्त हुए हैं?
(a) हिन्दी
(b) विज्ञान
(c) अंग्रेजी
(d) गणित

Answer
हिन्दी
75. एक 400 ग्राम मिश्रण में 30% जस्ता 45% लोहा तथा शेष तांबा है, तो 400 ग्राम मिश्रण में तांबा कितना ग्राम होगा?
(a) 200 ग्राम
(b) 100 ग्राम
(c) 150 ग्राम
(d) 160 ग्राम

Answer
100 ग्राम
76. एक व्यक्ति ने 40 रुपये की दर से 10 खिलौने खरीदे और 48 रुपये की दर से 8 खिलौने बेचे, तो लाभ % होगा
(a) 50 %
(b) 60 %
(c) 40 %
(d) 20 %

Answer
60 %
77. (1′ (x1)* = x तो a = ?
(a) 8
(b) 6
(c) 1
(d) 4

Answer
1
निर्देश (प्रश्न 78-80) : निम्नलिखित रेखीय ग्राफ का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर देंवर्षों में तीन कंपनियों से निर्यात (करोड़ र में) 1993 1994 1995 1996 1997 1998 1999
78. तीनों कंपनियों के 1994 में औसत निर्यात और 1995 में औसत निर्यात के बीच का अंतर था?
(a) ₹ 5 करोड़
(b) ₹ 20 करोड़
(c) ₹ 10 करोड़
(d) ₹30 करोड़

Answer
₹30 करोड़
79. किस वर्ष में कंपनी Y और Z के निर्यात के बीच का अंतर अधिकतम था?
(a) 1994
(b) 1997
(c) 1995
(d) 1996

Answer
1995
80. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, तीनों कंपनियों का निर्यात बढ़ते क्रम में था?
(a) 1996
(b) 1998
(c) 1995
(d) 1999

Answer
1999
81. ‘महोत्सव’ का अर्थ है
(a) महान है जो उत्सव
(b) महिमा वाला उत्सव
(c) माह का उत्सव
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
महान है जो उत्सव
82. ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है?
(a) अन्य पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) निश्चयवाचक

Answer
निजवाचक
83. ‘कंठ’ से निकलने वाली ध्वनि है
(a) क, ख, ग, घ, ङ
(b) च, छ, ज, झ, ञ
(c) ट, ठ, ड, ढ, ण
(d) त, थ, द, ध, न

Answer
क, ख, ग, घ, ङ
84. कौन-सा समूहवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) वर्ग
(b) सेना
(c) झरना
(d) सभा

Answer
झरना
85. ‘तोपची’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) पची
(b) अंची
(c) ची
(d) पाची

Answer
ची
86. ‘सव्यसाची’ किसका पर्यायवाची शब्द है?
(a) कृष्ण
(b) अर्जुन
(c) युधिष्ठिर
(d) विष्णु

Answer
अर्जुन
87. ‘आह्वान’ का विपरीतार्थक शब्द है
(a) अनुरक्त
(b) अनाश्रित
(c) विसर्जन
(d) तिरोभाव

Answer
विसर्जन
88. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
(b) सूरज पर प्रकाश डालना
(c) सूरज की महिमा करना
(d) सूरज पर अंधेरा दूर करना

Answer
प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
89. ‘महर्षि’ का संधि विग्रह है
(a) महान + ऋषि
(b) महा + ऋषि
(c) महि + ऋषि
(d) मही + ऋषि

Answer
महा + ऋषि
90. द्विज इनमें से किसका पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) पक्षी
(b) बादल
(c) ब्राह्मण
(d) चन्द्रमा

Answer
बादल
91. ‘आततायी’ का क्या अर्थ होता है?
(a) जो अत्याचार करता हो
(b) जो अतिशक्तिशाली हो
(c) जो दूसरों के दोष खोजे
(d) जो व्यर्थ का व्यय करता हो

Answer
जो अत्याचार करता हो
92. इनमें से किस समूह में सभी शब्द शुद्ध लिखे हैं?
(a) प्रकृति, पुर्नजनम, भर्त्सना, बलिष्ठ
(b) प्रकृति, पुनर्जन्म, भर्त्सना, बलिष्ठ
(c) प्रकृति, पुनर्जन्म, भत्सर्ना, बलिष्ठ
(d) प्रकृति, पुर्नजन्म, भर्त्सना, वलिष्ठ

Answer
प्रकृति, पुनर्जन्म, भर्त्सना, बलिष्ठ
93. ‘जो पढ़ेगा, वह पास होगा’ कौन-सा विशेषण है?
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) परिमाणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Answer
सार्वनामिक विशेषण
94. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(a) विष्णु के अनेकों नाम हैं।
(b) तलवार एक शस्त्र है।
(c) यह आगरे की मिठाई है।
(d) उसे पुत्र प्राप्त हुआ है।

Answer
विष्णु के अनेकों नाम हैं।
95. द्वन्द्व समास का उदाहरण है
(a) दीन-हीन
(b) यथाशक्ति
(c) त्रिफला
(d) पीताम्बर

Answer
दीन-हीन
96. ‘आसमान टूट पड़ना’ का क्या अर्थ है?
(a) लॉटरी लगना
(b) मुसीबत आना
(c) क्रोध आना
(d) ध्वस्त हो जाना

Answer
मुसीबत आना
97. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा
(a) रचयता
(b) रचइता
(c) रचयिता
(d) रचैता

Answer
रचयिता
98. ‘समास’ का विलोम है
(a) सन्धि
(b) विच्छेद
(c) व्यास
(d) कृष्ण

Answer
व्यास
99. ‘परिमाप’ में उपसर्ग है
(a) परि
(b) परा
(c) प्र
(d) प

Answer
परि
100. ‘बादल’ का तत्सम शब्द है
(a) मेघ
(b) घन
(c) वारिद
(d) वाष्प
Answer
वाष्प

इस पोस्ट में आपको Download Bihar Police Constable Practice Paper ,बिहार पुलिस कांस्टेबल हिंदी मॉडल पेपर पीडीएफ बिहार पुलिस कांस्टेबल नमूना पत्र बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र ,बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर २०१३ इन हिंदी ,बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी ,बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ,bihar police ka question answer hindi me ,bihar police math question in hindi , bihar police history question ,bihar police ka gk question ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top