Bihar Police Constable Exam Paper 2012 – (Answer Key)

81. 10 सेमी. की फोकस दूरी के उत्तल लेंस एवं 20 सेमी. फोकस दूरी के एक अवतल लेंस को समान अक्षीय स्थिति में सटाकर रखा जाता है। संयुक्त लेंस एक-

(A) अवतल लेंस का काम करता है।
(B) उत्तल लेंस का काम करता है।
(C) कभी उत्तल लेंस कभी अवतल लेंस का काम करता है
(D) समतल पटिटका जैसा काम करता है।

उत्तर. B

82. तीन संख्याएँ 1: 2 : 3 के अनुपात में हैं और उसका महत्तम समापवर्तक 12 है। संख्याएँ कौन-सी है?

(A) 12, 24, 36
(B) 5, 10, 15
(C) 4, 8, 12
(D) 10, 20, 30

उत्तर. A

83. यदि गोला का क्षेत्रफल 1386 सेमी2 है ,तो इस आयतन

(A) 1617 सेमी3
(B) 3234 सेमी3
(C) 4851 सेमी3
(D) 9702 सेमी3

उत्तर. C

84. निम्नलिखित में से कौन -सी संख्या परिमेय है?

(A)8√2
(B)10√2
(C)
(D) 7√2

उत्तर. C

85. समीकरण 5(x+1)+5(2-x)=126 के मूल हैं

(A) 2, 1
(B) -2,1
(C) 2. -1
(D) -2, -1

उत्तर. C

86. यदि चतुर्भुज का विकर्ण समान अनुपात में विभाजित करता है, तो चतुर्भुज

(A) समान्तर चतुर्भुज
(B) समलम्ब चतुर्भुज
(C) आयत
(D) वर्ग

उत्तर. D

87. log10 [0.00001] का मान क्या होगा?

(A) -4
(B) -5
(C) 0
(D) 4

उत्तर. B

88. यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2,तो इन (m+n) संख्याओं का औसत होगा

(A) 48
(B) m+n
(C) mn
(D) 480

उत्तर. C

89. ₹ 30,000 का 7% वार्षिक व्याज की दर से किसी समय अन्तराल के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 4347 है। समय का अन्तराल ज्ञात करें।

(A) 2 वर्ष
(B) 2.5 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

उत्तर. A

90. समद्विबाहु ΔABC, में यदि AC=BC एवं AB2= 2BC2 ,तो ∠C= ?

(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

उत्तर. D

91. खाद्य पदार्थों के डिबों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि

(A) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा होता है।
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

उत्तर. D

92. नाभिकीय ऊर्जा ग्रहों में कौन-सा ईंधन प्रयोग होता है?

(A) प्राकृतिक यूरेनियम
(B) U238
(C) U236
(D) सवंर्धित

उत्तर. D

93. Cr3+तथा (So4)-2 का यौगिक है

(A) Cr3(SO4)2
(B) Cr(SO4)3
(C) Cr(SO4)2
(D) Cr2(SO4)3

उत्तर. D

94. प्राकृतिक रबर निम्न में से किसका बहुलक है?

(A) प्रोपीन
(B) आइसोप्रीन
(C) इथीन
(D) क्लारोप्रीन

उत्तर. B

95. निम्न में से किसमें कणों का आकार अधिरोधी क्रम में होता है?

(A) वास्तविक विलयन<कोलाइडी विलयन<निलंबन
(B) निलंबन<कोलाइडी विलयन<वास्तविक विलयन
(C) वास्तविक विलयन< निलंबन<कोलाइडी विलयन
(D) कोलाइडी विलयन<निलंबन<वास्तविक विलयन

उत्तर. A

96. 6C14 में न्यूट्रान की संख्या होती है

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14

उत्तर. C

97. जब तनु JCI का लौह चूर्ण पर डाला जाता है, तो गैस निकलती है

(A) Cl2
(B) H2
(C) Cl2एवं H2दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. B

98. सूर्य में उपस्थिति नाभिकीय ईधन कौन-सा है?

(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) हाइड्रोजन
(D) अल्फा कण

उत्तर. C

99. निम्न में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा का स्रोत नहीं है-

(A) लकड़ी
(B) गोबर
(C) हाइड्रोजन
(D) कोयला

उत्तर. C

100. पदार्थ का सबसे छोटा कण जो पदार्थ की सब विशेषता बताता हो, वह है

(A) यौगिक
(B) तत्व
(C) मिश्रण
(D) अणु

उत्तर. B

इस पोस्ट में आपको Bihar Police Constable 2012 Solved Paper बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बिहार पुलिस हिंदी क्वेश्चन बिहार पुलिस Question Paper 2017 Bihar Police Solved Paper बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2012 हल प्रश्नपत्र Bihar Police Constable Previous Years Question Paper pdf बिहार पुलिस साॅल्वड एग्जाम पेपर 2012 Bihar Police Constable Questions with Answer 2012 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top