Bihar Police Constable Exam Paper 2012 – (Answer Key)

61. उल्लू की आँख में क्या पाया जाता है?

(A) शलाका कोशिकाएँ
(B) शंकु कोशिकाएँ
(C) सीलिया
(D) स्टेपीज

उत्तर. A

62. गाय का दूध कैसा होता है?

(A) पीला नहीं होता है।
(B) कम वसा युक्त होता है।
(C) ज्यादा वसा युक्त होता है।
(D) सफेद होता है।

उत्तर. B

63. अण्डा देने वाला स्तनधारी कौन-सा है?

(A) इकिड्ना
(B) हिप्पापोटामस
(C) गिब्बन
(D) व्हेल

उत्तर. D

64. दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

(A) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) इब्रालिम लोदी
(D) सिकंदर लोदी

उत्तर. A

65. इनमें से कौन-सा घरेलू अपशिष्ट जैव अनिम्नकरणीय नहीं है।

(A) प्लास्टिक की थैली
(B) अल्युमिनियम की थैली
(C) कांच
(D) कागज

उत्तर. A

66. शैवाल, जल, पक्षी, बड़ी मछली और छोटी मछली से बनी आहार श्रृंखला में डीडीटी (DDT) का साद्रण किस जीव में सबसे अधिक होगा?

(A) जल पक्षी
(B) शैवाल
(C) छोटी मछली
(D) बड़ी मछली

उत्तर. A

67. फंफूदीं क्या है?

(A) परजीवी
(B) सैपरोफिटिक
(C) परजीवी एवं सैपरोफिटिक दोनों
(D) उत्पादक

उत्तर. C

68. एडिटिव भोजन में क्या होता है?

(A) रोगनाशक खनिज
(B) खनिज
(C) रोगनाशक एवं खनिज दोनों
(D) विटामिन

उत्तर. C

69. किस पदार्थ के परिवहन के लिये पौधों को ऊर्जा चाहिये?

(A) पानी
(B) खनिज
(C) सुकरोस
(D) स्टार्च

उत्तर. B

70. एक अवतल लेंस के लिये वस्तु की दूरी की चिह्न क्या होगा?

(A) ऋण
(B) धन
(C) कभी धन कभी ऋण
(D) वस्तु की लेंस से दूरी पर निर्भर करता है।

उत्तर. A

71. किसी 100Ω वाले प्रतिरोध से 2.2 एम्पीयर धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर कितना होगा?

(A) 100V
(B) 220V
(C) 200V
(D) 150V

उत्तर. B

72. वेलामेन कोशिकाओं की उपस्थिति लाक्षणिक होती है

(A) हैलोफाइट्स में
(B) जीरोफाइट्स में
(C) एपीफाइट्स में
(D) हेलियोफाइट्स में

उत्तर. C

73. ‘G’ का मान क्या होता है?

(A) 6.67×10-11न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(B) 2.6×10-11न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(C) 9.8 × 10-11न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(D) 1.2×10-11न्यूटन-मी.2/ किग्रा.

उत्तर. A

74. एक वस्तु किसी ऊँचाई ‘h’ से मुक्त रूप में गिर रही है। उसके लिये किस बिन्दु पर गतिज ऊर्जा का मान न्यूनतम होगा?

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

उत्तर. A

75. एक व्यक्ति विभिन्न रंगों में अन्तर नहीं कर पाता है। व्यक्ति में निम्न माग की समस्या है

(A) कार्निया
(B) पक्षमाक्षी पेशियाँ
(C) कोन्स
(D) रॉडस

उत्तर. C

76. रेखांकित वस्तु पर कितना प्रतिफल बल लग रहा है?

(A) 20 न्यूटन
(B) 30 न्यूटन
(C) 10 न्यूटन
(D) 0 न्यूटन

उत्तर. D

77. दो 5 Ω और 10 Ω के प्रतिरोध किसी परिपथ में श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। निम्न विकल्प संभव हैं

(i) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभावन्तर अलग-अलग होगा।
(ii) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभावन्तर समान होगा।
(ii) 5 Ω प्रतिरोध के लिये विभवान्तर 10 Ω वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा।
(iv) 10 Ω प्रतिरोध के लिये विभवान्तर 5 Ω वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा।
उपर्युक्त विकल्पों में कौन कौन-से विकल्प सही हैं?
(A) (i) व (ii)
(B) (ii) व (iii)
(C) (i) व (iv)
(D) (ii) व (i)

उत्तर. C

78. निम्न में से कौन-सा तारामंडल अप्रैल महीने में आकाश के उत्तरी भाग में दिखाई देता है?

(A) आरियन
(B) लघु सप्तऋषि
(C) वृहत्त सप्तऋषि
(D) स्कॉर्पिया

उत्तर. C

79. यदि तो का मान बताइये:

(A) 32
(B) 17
(C) 13
(D) 25

उत्तर. A

80. जब किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंका जाये तब उच्चतम बिन्दु पर वेग का मान क्या होगा?

(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम लेकिन 0 नहीं
(C) 0
(D) √9.8

उत्तर. C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top