Bihar Police Constable Exam Paper With Answer in Hindi
Bihar Police Constable Exam Paper 2014 (Answer Key) – बिहार पुलिस में सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा 2014 का हल प्रश्नपत्र (solved exam paper) यहाँ दिया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 19/10/2014 को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (CSBC – Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित की गयी थी. जिन उम्मीदवारों ने Bihar Police Constable 2014 परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से Bihar Police Constable Exam Paper 19/10/2014 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.
पोस्ट :— सिपाही (Constable)
विभाग :— बिहार पुलिस
परीक्षा तिथि :— 19 अक्टूबर 2014
परीक्षा आयोजक :— केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100
बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2014 हल प्रश्नपत्र (Bihar Police Constable – 2014) Solved Paper
हिन्दी
(A) त + अ
(B) त् + र
(C) त + र
(D) त्र् + अ
उत्तर. – B
(A) सजातीय वर्ण
(B) विजातीय वर्ण
(C) विकसित वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C
(A) कर्ता के
(B) कर्म के
(C) भाव के
(D) उपर्युक्त सभी के
उत्तर. – D
(A) वेदना
(B) बेर
(C) वन
(D) वामन
उत्तर. – B
(A) संकट में पड़ना
(B) स्वावलंबी होना
(C) खूब लाभ होना
(D) भेद खोलना
उत्तर. – C
(A) फूलकर कुप्पा होना
(B) फावड़ा चलाना
(C) फूल झड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C
(A) कवि की स्त्री
(B) आकाश दीप
(C) बड़े भाई साहब
(D) सुखमय जीवन
उत्तर. – B
(A) केतु
(B) ध्वज
(C) पताका
(D) कूट
उत्तर. – D
(A) व्याख्या
(B) फलदान
(C) टीप
(D) टीका
उत्तर. – C
(A) मिश्रित-अमिश्रित
(B) मुख्य-गौण
(C) मित्र-दोस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C
(A) प्रीति–प्रेम
(B) प्राप्त-अप्राप्त
(C) अप्राप्य–दुष्प्राप्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – B
(A) धीमी गति से चलना
(B) चलने में कष्ट होना
(C) बहुत अधिक सुस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C
(A) ओस सेवन से चेहरे में कांति आती है।
(B) अत्यल्प मात्रा में वस्तु लेने से तृप्ति नहीं होती
(C) ओस सेवन से आँखों की दृष्टि बढ़ती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – B
(A) भरतमुनि ने
(B) दण्डी ने
(C) पंडितराज ने
(D) भवभूति ने
उत्तर. – D
English
My car broke_____at the side of the highway in the snowstorm.
(A) down
(B) into
(C) up
(D) out
उत्तर. – A
I _____ many different color pebbles from the beach, when I was on holiday.
(A) collect
(B) collected
(C) will collect
(D) is collecting
उत्तर. – B
(A) If you hurried up, we would have reached on time for the movie.
(B) If you will hurry up, we would have reached on time for the movie.
(C) If you had been hurried up, we would have reached on time for the movie.
(D) If you had hurried up, we would have reached on time for the movie.
उत्तर. – D
(A) To have a friendly relationship with someone.
(B) To have enmity with someone.
(C) To play with someone.
(D) To crack jokes.
उत्तर. – A
Directions (Q. 19-21): Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
(A) Seminar
(B) Develop
(C) Position
(D) Fast
उत्तर. – C
(A) Gather
(B) Usage
(C) Reconsider
(D) Adept
उत्तर. – A
(A) Practical
(B) Theoretical
(C) Irrelevant
(D) Factual
उत्तर. – B
(A) Maximum-maxims
(B) Phenomenon-phenomena
(C) Nucleus-nuclei
(D) Criterion-criterion
उत्तर. – D
(A) Oases
(B) Crisis
(C) Loaf
(D) Fungi
उत्तर. – D
Directions (Q. 24-26): Choose the word which is antonym of the word given in bold letters.
(A) Extraordinary
(C) Definite
(B) Active
(D) Complete
उत्तर. – C
(A) Noble
(B) Minor
(C) Expert
(D) Amateur
उत्तर. – D
(A) Unstable
(B) Pessimist
(C) Sparse
(D) Flexible
उत्तर. – B
(A) The army decided to attack the enemy on tomorrow.
(B) The army decided to attack the enemy in tomorrow.
(C) The army decided to attack the enemy at tomorrow.
(D) The army decided to attack the enemy tomorrow.
उत्तर. – D
The white horse is_____, but the black one is _______
(A) you; I
(C) yours; mine
(B) your’s; me
(D) your; my
उत्तर. – C
गणित
(A) 10:15 am
(B) 10:30 am
(C) 11:00 am
(D) 12:00 pm
उत्तर. – C
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – D
(A)
(B) 70
(C) 90
(D) 60
उत्तर. – A
(A) 26000
(B) 24600
(C) 23800
(D) 22400
उत्तर. – B
(A) 15%
(B) 33 %
(C) 23%
(D) %
उत्तर. – D
(A) 5:7
(B) 5:9
(C) 7:5
(D) 9: 5
उत्तर. – C
(A) 64
(B) 46
(C) 54
(D) 62
उत्तर. – C
(A) 2385
(B) 2375
(C) 2845
(D) 2885
उत्तर. – B
(A) 3 इकाई
(B) 9 इकाई
(C) 6 इकाई
(D) 8 इकाई
उत्तर. – A
(A) 13/17
(B) 0
(C) 7/9
(D) 11/19
उत्तर. – D
(A) 0
(B) 3(a2+b2)
(C) 1
(D) 3(a2-b2)
उत्तर. – C
(A) 0
(B) 5
(C) 3
(D) 4उत्तर. – D
(A) 2 दिन
(B) 7 दिन
(C)
(D) 8 दिन
उत्तर. – C
(A) 5:6
(B) 5:4
(C) 6: 5
(D) 4:5
उत्तर. – B
इतिहास
(A) जे. जयललिता
(B) ममता बनर्जी
(C) शीला दीक्षित
(D) मायावती
उत्तर. – C
(A) कमल मंदिर
(B) स्वर्ण मंदिर
(C) मीनाक्षी मंदिर
(D) सूर्य मंदिर
उत्तर. – B
(A) गुरु गोविंद
(B) कालिदास
(C) जयदेव
(D) पनपा
उत्तर. – C
(A) आदिल शाह
(B) अशोक
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह जफर
उत्तर. – C
(A) रस्किन बाँड़
(B) किरन देसाई
(C) खुशवंत सिंह
(D) विक्रम सेठ
उत्तर. – A
48. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाये थे?
(A) चोल वंश
(B) चंदेल वंश
(C) पांडे्य वंश
(D) चेरा वंश
उत्तर. – B
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) डा. बी. आर. अंबेडकर
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर. – D
(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) ऊधम सिंह
(D) अनंत खरे
उत्तर. – C
(A) देवेंद्रनाथ टैगोर
(B) राजा राधाकांत देब
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) हरीश चंद्र मुखर्जी
उत्तर. – A
(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) बरेली
(D) लखनऊ
उत्तर. – D
(A) सोलंकी
(B) चन्देल
(C) पाल
(D) परमार
उत्तर. – A
(A) मुहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
(B) मुहम्मद गौरी व जयचन्द
(C) महम्मद गौरी व भीम द्वितीय
(D) जयचन्द व पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. – B
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) श्म्मुद्दीन कैमुर्स
(D) रजिया बेगम
उत्तर. – C
(A) कोलकता
(B) लखनऊ
(C) सूरत
(D) मुम्बई
उत्तर. – C
भूगोल
(A) पृथ्वी की सतह के केवल 3 प्रतिशत भाग पर जल है।
(B) पृथ्वी की सतह के केवल आधे भाग पर जल है।
(C) पृथ्वी की सतह के लगभग 71 प्रतिशत भाग पर जल है।
(D) पृथ्वी की सतह के लगभग 97 प्रतिशत भाग पर जल है।
उत्तर. – C
(A) महाद्वीपों पर इसकी मोटाई लगभग 500 कि.मी. है।
(B) महासागरीय सतह पर इसकी मोटाई लगभग 5 कि.मी. है।
(C) इसके महाद्वीपीय भूपर्पटी के द्रव्यमान की सियाल कहते हैं।
(D) महासागरीय भूपर्पटी को सीमा कहते हैं।
उत्तर. – D
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) अर्गन (Argon)
(D) कार्बन डाई आक्साइड
उत्तर. – A
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) तापमंडल (Thermostat)
उत्तर. – C
(A) धुव्रीय क्षेत्रों में भारी हिमपात होता है।
(B) ध्रुवीय क्षेत्र समुद्र तट के पास हैं।
(C) धुव्रीय क्षेत्र भूमध्य रेखीय क्षेत्र से नीचे हैं।
(D) भूमध्य रेखा से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर जाते समय आतपन की तीव्रता (intensity of insulation) बदलती रहती है।
उत्तर. – D
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) ओजोन परत का क्षय
(C) अम्ल वर्षा
(D) सुपोषण (Sophistication)
उत्तर. – D
(A) उस देश की ताकत
(B) उस देश की लोकप्रियता
(C) उस देश का सकल घरेलू उत्पाद
(D) उस देश के आर्थिक विकास की गति
उत्तर. – D
(A) लानोस
(B) सवाना
(C) पम्पास
(D) कम्पोस
उत्तर. – D
(A) ऑक्सीजन
(B) सिलिका
(C) लोहा
(D) एलुमिनियम
उत्तर. – A
(A) त्रिपुरा
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – A
(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर. – B
(A) अमावस्या के दिन
(B) पूर्णिमा के दिन
(C) प्रत्येक महीने के पहले रविवार
(D) भारतीय कैलेंडर के प्रत्येक महीने के पहले दिन
उत्तर. – B
(i) कपास
(ii) ऊन
(iii) जूट
(iv) रेशम
सही विकल्प चुनें।
(A) कपास और ऊन
(B) ऊन और जूट
(C) ऊन और रेशम
(D) रेशम और जूट
उत्तर. – C
(A) काला कोयला
(B) लाल फास्फोरस
(C) पीला सल्फर
(D) सफेद फास्फोरस
उत्तर. – D
नागरिक-शास्त्र
(A) एन. बनर्जी
(B) बी. एन. झा
(C) एच. के. कृपलानी
(D) एम. सहारे
उत्तर. – C
72. चुनाव क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कितने घंटे पहले बंद होता है?
(A) 24 घंटे
(B) 36 घटे
(C) 48 घंटे
(D) 12 घंटे
उत्तर. – C
(A) पंचायत समिति
(B) जिला परिषद्
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम समिति
उत्तर. – C
(A) अनुच्छेद – 24
(B) अनुच्छेद – 19
(C) अनुच्छेद – 25
(D) अनुच्छेद – 20
उत्तर. – B
(A) 1957 में
(B) 1955 में
(C) 1966 में
(D) 1962 में
उत्तर. – D
(A) आंध्र प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) झारखंड
उत्तर. – A
(A) 20 विषयों
(B) 39 विषयों
(C) 29 विषयों
(D) 19 विषयों
उत्तर. – C
(A) 70वां संविधान संशोधन
(B) 71वां संविधान संशोधन
(C) 72वां संविधान संशोधन
(D) 56वां संविधान संशोधन
उत्तर. – D
(A) अनुच्छेद-285
(B) अनुच्छेद-288
(C) अनुच्छेद-270
(D) अनुच्छेद-280
उत्तर. – D
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर. – A
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) आठवीं
(D) चौथी
उत्तर. – C
(A) जर्मनी
(C) रूस
(B) फ्रांस
(D) कनाडा
उत्तर. – B
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डा० राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) वल्लभ भाई पटेल
उत्तर. – D
(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड माउंटबेटन
उत्तर. – D
सामान्य विज्ञान
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) रूपांतरण
उत्तर. – C
(A) 50°C से अधिक पर 90°C से कम
(B) 90°C,
(C) 40°C और 50°C के बीच में
(D) 40°C से कम
उत्तर. – C
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 50 मीटर
उत्तर. – C
(A) किडनी
(B) फेफड़े
(C) आँत
(D) हृदय
उत्तर. – C
(A) किडनी
(B) फेफड़े
(C) नाक
(D) पाचक नाल
उत्तर. – D
(A) चार
(B) तीन
(C) आठ
(D) दस
उत्तर. – B
(A) हाइड्रोजन बॉण्ड
(B) आयनिक बॉण्ड
(C) अध्रुवीय सहसंयोजक बॉण्ड
(D) ध्रुवीय सहसंयोजक बॉण्ड
उत्तर. – D
(A) उपसहसंयोजक बॉण्ड
(B) सहसंयोजक बॉण्ड
(C) हाइड्रोजन बॉण्ड
(D) आयनिक बॉण्ड
उत्तर. – B
(A) 1
(B) 5
(C) 3
(D) 4
उत्तर. – D
(A) चालन, रूपांतरण, संवहन
(B) चालन, विकिरण, संवहन
(C) चालन, विकिरण, अवशिष्ट
(D) रूपांतरण, विकिरण, अवशिष्ट
उत्तर. – B
(A) 2130 किलोजूल/किग्रा.
(B) 2260 किलोजूल/किग्रा.
(C) 1528 किलोजूल/किग्रा.
(D) 3360 किलोजूल/किग्रा.
उत्तर. – B
(A) डाइन
(B) जूल
(C) जूल/सेकेंड
(D) जूल-सेकेंड
उत्तर. – B
(A) आंत्र-ज्वर
(B) कैंसर
(C) प्लेग
(D) यक्ष्मा
उत्तर. – A
(A) प्लेग
(B) टाइफाइड
(C) टी. बी.
(D) मलेरिया
उत्तर. – B
(A) आयनिक यौगिक जल में अत्यधिक विलेय हैं।
(B) इनकी लैटिस ऊर्जा बहुत उच्च होती है।
(C) इनके जलीय विलयनों में आयनों की प्रचुरता होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C
(A) द्रवावस्था में इनका वाष्प दाब अधिक होता है।
(B) इनका क्वथनांक कम होता हैं।
(C) इनका कैलोरीमान अधिक होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं हैं ।
उत्तर. – A
इस पोस्ट में आपको बिहार पुलिस साॅल्वड एग्जाम पेपर 2014 bihar police ka answer police ke question bihar police constable model paper set bihar police 2014 question paper, Bihar police constable question papers 2014 pdf , Bihar Police Solved Exam Paper 2014,बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2014 का हल प्रश्नपत्र ,बिहार पुलिस का क्वेश्चन बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस पेपर, के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.