Bihar Police Constable Exam Paper 2012 – (Answer Key)
Bihar Police Constable exam paper 2012 (Answer Key)बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2012 हल प्रश्नपत्र Bihar Police – 2012 Solved Question Paper – केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC – Central Selection Board of Constable) ने Police Constable की परीक्षा 2012 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. उम्मीदवारबिहार पुलिस में सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर सहित यहाँ उपलब्ध है.इसलिए Bihar Police Constable की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को इसे अच्छे से देखना चाहिए. .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से Bihar Police Constable Exam Paper 2012 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.
पोस्ट :— सिपाही (Constable)
विभाग :—बिहार पुलिस
परीक्षा तिथि :— 09 दिसम्बर 2012
परीक्षा आयोजक :— केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100
बिहार पुलिस साॅल्वड एग्जाम पेपर 2012 (Bihar Police Constable Solved Paper – 2012)
(A) प्राचीकालीन इतिहास
(B) वह समय जिसका कोई ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा ना हो
(C) वह समय जिसका ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा उपलब्ध हो
(D) नवकालीन इतिहास
उत्तर. B
(A) स्पेन
(B) इंग्लैंड
(C) पुर्तगाल
(D) अमेरिका
उत्तर. C
(A) 6 से 10 वर्ष
(B) 8 से 12 वर्ष
(C) 8 से 14 वर्ष
(D) 6 से 14 वर्ष
उत्तर. D
(A) चेयरमैन
(B) महापौर
(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(D) सरपंच
उत्तर. B
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1977
उत्तर. A
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) गुप्त मतदान
(C) गणराज्य
(D) समप्रभुता
उत्तर. A
(A) मित्रता
(B) सांप्रदायिकता का अर्थ है धर्म के आधार पर सामाजिक विभाजन
(C) धार्मिक सहिष्णुता
(D) नैतिकता
उत्तर. B
(A) 50%
(B) 65%
(C) 48%
(D) 45%
उत्तर. B
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) ए ओ ह्यूम
उत्तर. D
(A) ग्राम पंचायत
(B) विधानसभा
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा
उत्तर. A
(A) इसके 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य हैं।
(B) अस्थायी सदस्यों का चयन 5 वर्षों के लिए होता है।
(C) यह अंतर्राष्ट्रीय शान्ति बनाये रखने में मदद करता है।
(D) यह युद्ध को समाप्त करने के लिये राष्ट्रों से अपील करता है।
उत्तर. B
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(C) पुरूषोत्तमदास टंडन
(D) गोविन्द बल्लभ पंत
उत्तर. B
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) बेनजीर भुट्टो
(C) मार्शल टीटो
(D) कर्नल नासिर
उत्तर. B
(A) मानसिक रूप से विकृत
(B) गरीबी रेखा से नीचे
(C) अवयस्क
(D) विकलांग
उत्तर. C
(A) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) मानवाधिकार आयोग
उत्तर. C
(A) 1765
(B) 1765
(C) 1766
(D) 1767
उत्तर. A
(A) 1920
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1917
उत्तर. C
(A) पर्दा प्रथा
(B) बहु विवाह प्रथा
(C) छुआछूत
(D) सती प्रथा
उत्तर. D
(A) फ्रांसिस्को डी अलमेड़ा
(B) अलफांसो-डी-अल्बुकर्क
(C) वास्को-डी-गामा
(D) वास्को अल्मेड़ा
उत्तर. B
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1882
(D) 1889
उत्तर. B