भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में.
भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में- आज हम आपको भारतीय सिनेमा के इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे. यह जानकारी भारतीय सिनेमा के प्रारंभ से लेकर अब तक की महत्वपूर्ण जानकारी है. भारतीय सिनेमा से संबंधित जानकारी के बारे में आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी होती आवश्यक है और अक्सर इस जानकारी से संबंधित आपके एग्जाम में भी प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं तो आप इन्हें अच्छी तरह से याद करें और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर करें.
भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में
1.भारत का सबसे पहला सिनेमा शो कब और कहा हुआ.?
उतर. 7 जुलाई, 1896 में भारत का सबसे पहला सिनेमा शो बॉम्बे के वाटसन होटल में हुआ था.
2.भारत की पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म कोन सी थी?
उतर. भारत की पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म “सेव दादा” 1897 में बनी थी
3. भारत में पहला बॉयोस्कोप स्टार थिएटर कब और लों लाया था. ?
उतर. प्रोफ. स्टीवेंसन पहला बॉयोस्कोप कलकत्ता के स्टार थिएटर में 1898 में लए थे
4.वह पहली भारतीय फिल्म जिस में नाचने का दृश्य था ?
उतर. पहली भारतीय फिल्म जिस में नाचने का दृश्य था हीरालाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 1898 में बनी थी.
5.भारत का सबसे पहले सिनेमाहॉल कब और किसने बनवाया था. ?
उतर. भारत का सबसे पहले सिनेमाहॉल ज.फ. मदन ने कलकत्ता में 1907 में बनाया था ,जिसका नाम था “एल्फिंस्टोने पिक्चर पैलेस”
6.वह पहली फिल्म कोन सी है. जो थ्रेटर चलाई गयी ?
उतर. श्री पुण्डलिक पहली थ्रेटर में चलगे गई फिल्म थी जो दादासाहेब तोरने के द्वारा 18 मई, 1912 में बनाई गई थी
7.वह कोन सी फिल्म है जो पहली बार ओरोनतिओन सिनेमेटोग्राफ, बॉम्बे में चलाई गयी?
उतर. 3 मई, 1913 राजा हरिश्चंद्र फिल्म ओरोनतिओन सिनेमेटोग्राफ, बॉम्बे में चलाई गई.
8.भारत की वह कोन सी फिल्म है. जो लंदन में चलाइ गई थी.?
उतर. राजा हरिश्चंद्र पहली भारतीय फिल्म थी जो लंदन में चलाइ गई थी.
9.भारत की कोन सी फिल्म है. जिसने advertise सिनेमा पोस्टर्स से किया था ?
उतर. 1920 में पहली बार बाबुराओ पेंटर ने अपनी फिल्म “वत्सला हरण” की advertise सिनेमा पोस्टर्स से किया था .
10.भारत की पहली बोलने वाली फिल्म कोन सी है.?
उतर. 14 मार्च 1931 में आलम आरा भारत की पहली बोलने वाली फिल्म बनी थी
11. आलम आरा फिल्म का पहला कोन सा था?
उतर. आलम आरा फिल्म का पहला गाना था “दे दे खुद के नाम पर” .
12.इंद्रा सभा फिल्म में कितने गाने थे.?
उतर. 1932 में बनी इंद्रा सभा फिल्म में 72 गाने थे और अब इतने गानो वाली फिल्म नहीं बनी.
13.पहला एयर-कंडीशनर वाला सिनेमा रीगल कब कहा शुरू किया गया था.?
उतर 1933 में पहला एयर-कंडीशनर वाला सिनेमा रीगल बॉम्बे में शुरू किया गया.
14.पहली रंगीन फिल्म का क्या नाम था. और कब बनी.?
उतर 1937 में पहली रंगीन फिल्म बनी जिसका नाम था “किसन कनैया “.
15.भारत की वह कोन सी फिल्म थी. जिसे पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था?
उतर. 1946 में चेतन आनंद की “नीचे नगर” की फिल्म को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था
16.भारत की कोन सी फिल्म थी. जिसको “अ” प्रमाण पत्र मिला था?
उतर. 1950 में “हँसते आंसू” पहली फिल्म भी जिसको “अ” प्रमाण पत्र मिला था
17. फिल्म सेंसर सेन्ट्रल बोर्ड का गठन कब हुआ?
उतर. 1951 में फिल्म सेंसर सेन्ट्रल बोर्ड का गठन हुआ
18.फिल्म फारे पुरस्कार कब शुरू किए गए थे?
उतर. 1952 में फिल्म फारे पुरस्कार शुरू किए गए थे
19.राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कब शुरू किए गए थे.?
उतर. 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुरू किए गए थे.
20.वह कोन सी फिल्म थी.जिसे गांधी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला था.?
उतर. 1982 में भानु अथैया पहली भारतीय थी जिसे गांधी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला था.
इस पोस्ट आपको भारतीय सिनेमा का इतिहास pdf भारतीय सिनेमा का विकास भारतीय सिनेमा के सौ साल विश्व सिनेमा का इतिहास सिनेमा का महत्व मूक फिल्म wikipedia सिनेमा का समाज पर प्रभाव सिनेमा पर निबंध सिनेमा का महत्व मूक फिल्म wikipedia भारत की पहली फिल्म कौन सी थी हिंदी सिनेमा का विकास विश्व सिनेमा का इतिहास भारतीय सिनेमा के सौ साल सिनेमा का महत्व मूक फिल्म wikipedia भारत की पहली फिल्म कौन सी थी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.