Banking Exams IBPS PO/SBI PO को Crack करने की Tips और Tricks
इस साल बहुत से बैंकों में बहुत सी Vacancy निकलने वाली है और इनके लिए बहुत से एग्जाम होंगे इसलिए जो भी उमीदवार बैंक मे नोकरी करना चाहता है उसके लिए एक सुनहरा मोका है लेकिन यदि बैंक में जॉब करनी है तो इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योकि बैंक एग्जाम बहुत ही मुस्किल होता है और सबसे पोपुलर बैंकिंग परीक्षा IBPS PO और SBI PO है लेकिन इनके एग्जाम बहुत मुस्किल होते है आपको बता दे की IBPS PO के एग्जाम से ज्यादा SBI PO का एग्जाम मुस्किल होता है किन यदि आप अच्छी तरह से मन लगाकर तैयारी करे तो कोई एग्जाम मुस्किल नही होता है
यदि आपको इन एग्जाम की तयारी करनी है तो आपको अच्छी ट्रिक्स आनी चाहिए तभी आप इन एग्जाम को क्लियर कर सकते हो क्योकि आज कोई बैंक पोस्ट निकलती है तो जितनी पोस्ट होती है उसे तो कई गुना ज्यादा उसके लिए आवेदन आते है इसलिए आप जैसे स्कूल में एग्जाम की तैयारी के लिए हार्ड वर्क करते थे वैसे न करे आप इन एग्जाम की तैयारी के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करे क्योकि इन एग्जाम में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क काम आता है
आपको बता दे की यदि सही से मन लगा के तैयारी करे तो तीन महीने में IBPS PO और SBI PO एग्जाम क्लियर हो सकता है लेकिन आपको अच्छी ट्रिक्स आनी चाहिए क्योकि इन एग्जाम में टाइम बहुत कम होता है और टाइम को बचाने के लिए अच्छी ट्रिक्स होनी चाहिए तो आपने बैंक IBPS PO और SBI PO के लिए आवदेन किया है और उसकी एग्जाम की तैयारी के लिए अच्छी ट्रिक्स देख रहे है तो हम आपको कुछ अच्छी टिप्स और ट्रिक्स बतायेंगे जिन से आप अच्छी तयारी कर सकते है और एग्जाम क्लियर कर सकते है तो देखिये
Crack Banking Exam Tips and Tricks
सबसे फले किसी भी बैंकिंग एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको व्यवस्थित अच्छे दृष्टिकोण से ,काम करे और खुद का परीक्षण करना चाहिए की आप में कितनी क्षमता है उस एग्जाम को क्लियर करने की अच्छे से अपनी क्षमता की जांच करें और पता लगा ले की आपका कोन सा डिपार्टमेंट कमजोर है यानि आप कोन से विषय में कमजोर है उसके उपर ज्यादा ध्यान दे तो आप तीन महीने में एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो आप कुछ बातो का ध्यान दे .
1. सबसे पहले आपको किसी एग्जाम के लिए marking scheme और syllabus के बारे में जाना चाहिए और उसके बाद अब विषयों और परीक्षा पैटर्न का पता लगाकर , आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।और आपको 10 दिन तक अच्छे से syllabus के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए
2. जब आपको 10 दिन हो जाये उसके बाद आप ऑनलाइन टेस्ट दे और अपना रैंक चैक करे ध्यान रहे की आपके रैंक में हर टेस्ट के बाद अच्छा प्रदर्शन रहे. और अपने कमजोर विषय पर ध्यान देते रहे .
3. आप महीने के 20 दिन तो जरुर टेस्ट दे और सब कुछ भ्रम को साफ़ करें बस अपने काम से काम रखे
4. जैसे ही आपको दो महीने से उपर होंगे आपको खुद को लगेगा की आपके अन्दर कुछ सुधार हुआ है और आप जैसे जैसे आपका एग्जाम पास आयेगा आप अपनी तैयारी को ज्यादा से ज्यादा करे .
5. पढाई में मन ना लगे तो क्या करे
तो इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने एग्जाम को ट्रैक कर सकते हैं अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.