BDS क्या होता हैं What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi

BDS क्या होता हैं What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi

आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए देश के हर युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है और आज के समय में जैसे ही कोई स्टूडेंट 12वीं पास करता है उसके बाद उसके सामने एक सवाल खड़ा हो जाता है कि अपना कैरियर किस तरफ ले कर जाए और वहां जाकर वह इस सवाल में उलझ जाता है लेकिन कई स्टूडेंट्स बचपन से ही अपने कैरियर को ध्यान में रखकर पढ़ाई करते हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह एक अच्छा डॉक्टर बने तो यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ साइंस इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट के साथ अच्छे अंको से पास करनी होती है इसमें कम से कम आप को 50% अंक चाहिए होते हैं

यही आप का सबसे पहला कदम है डॉक्टर बनने की ओर इसके बाद आप किस चीज के डॉक्टर बनना चाहते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि आजकल मेडिकल का क्षेत्र बहुत बड़ा हो चुका है और इसमें सभी चीज के अलग-अलग डॉक्टर होते हैं.

और यदि आपको कोई BDS कोर्स करने की सलाह देता है तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है BDS यानि बैचलर ऑफ़ डेंटल साइंस जैसा कि इसके नाम से ही समझ में आता है कि यह कौर्स डेंटिस्ट बनने के लिए है.तो यदि आपका भी सपना एक डॉक्टर बनने का है तो इसके लिए आपके पास बीडीएस कोर्स करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन है BDS करने के बाद आप एक अच्छे दंत चिकित्सक बन सकते हैं

BDS क्या होता हैं

यदि आप किसी भी तरह के काम को करते हैं तो उस काम के बारे में पहले आपको पूरी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है और यदि आपके पास उस चीज के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको आगे जाकर बहुत दिक्कत हो सकती है तो हम आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे कि BDS कोर्स क्या होता है. बैचलर ऑफ डेंटल साइंस (BDS) यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे आप 12वी पास करने के बाद कर सकते है. इस कोर्स में आपको दांतों से संबंधित सभी बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है और उन बीमारियों के इलाज के बारे में भी आप को पढाया जाता है. कई प्राइवेट कॉलेज में BDS पूरा होने के बाद डेंटल हॉस्पिटल में 1 वर्ष या उससे ज्यादा की intership कराई जाती हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप को किसी भी तरह की सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब आसानी से मिल सकती है.

BDS में प्रवेश प्रक्रिया क्या हैं

बैचलर ऑफ डेंटल साइंस में कोर्स के लिए अगर आप किसी भी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो उससे पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है अगर आप इस परीक्षा को पास कर देते हैं तो उसके बाद ही आप का दाखिला BDS कोर्स के लिए होता है इन प्रवेश परीक्षाओं में जैसे NEET, AIPMT, COMDK होती है और यह समय समय पर स्टेट एवं सेंट्रल गवर्नमेंट या उनके कई डिपार्टमेंट द्वारा प्रति वर्ष संचालित की जाती हैं

ऊपर बताई गई प्रवेश पर्रिक्षाओं के बाद अधितर यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर काउन्सलिंग पूरी करके आवेदकों को select किया जाता हैं

बैचलर ऑफ डेंटल साइंस में एडमिशन लेने के लिए आपको बाहरवीं कक्षा को फिजिक्स केमिस्ट्री साइंस इंग्लिश मैथ आदि के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.

BDS कितने समय का होता हैं

इस कौर्स की अवधी 3 से 5 वर्ष होती हैं जो कि अलग अलग कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता हैं यह कौर्स Part time भी कर सकते हैं एवं full time भी कर सकते हैं | Part time वाले students किसी डेंटल कॉलेज में जॉब भी कर सकते हैं

BDS की फ़ीस कितनी होती हैं

बैचलर ऑफ डेंटल साइंस कोर्स करने के लिए आपको लगभग दो से 10 लाख रुपए तक का खर्च हो सकता है और यह उन सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है जिससे आप इस कोर्स को करना चाहते हैं क्योंकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अपनी अलग अलग फीस होती है. यदि आप जिस यूनिवर्सिटी से BDS करना चाहते हैं उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में जान सकते हैं और और उनके ऊपर उस यूनिवर्सिटी के बारे में सभी जानकारी आप देख सकते हैं.

BDS करने के क्या फ़ायदे हैं

आज के समय में दुनिया भर में दांतो की बहुत सी बीमारियां इन बीमारियों के उपचार के लिए दंत चिकित्सक की जरूरत होती है तो यदि आप एक बार (BDS )बैचलर ऑफ डेंटल साइंस का कोर्स करते हैं तो उसके बाद आप एक अच्छे दंत चिकित्सक के रूप में किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है. बीडीएस कोर्स करने के बाद छात्रों को ओरल पैथोलोजिस्ट, डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट, प्रोफेस्सोर्स आदि जॉब आसानी से मिल जाती हैं.

बीडीएस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको एक लाइसेंस मिल जाता है जिससे की आप कुछ ही वर्षों के एक्सपीरियंस के बारे में किसी भी तरह का छोटा या बड़ा क्लीनिक खोल सकते हैं

BDS कहाँ से करें

वैसे तो हमारे देश में बीडीएस कोर्स करने के लिए बहुत सी यूनिवर्सिटी ,कॉलेज है लेकिन हम आपको नीचे कुछ बढ़िया यूनिवर्सिटी, कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जिनसे कि आप बीडीएस कोर्स का सकते हैं एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं.

  • Maulana Azad Medical College
  • Seth G.S. Medical College
  • College of Dental Surgery
  • University of Mumbai
  • University of Delhi
  • Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University
  • Manipal University
  • Goa University
  • Sumandeep Vidyapeeth University
  • Amrita Institute of Medical Sciences

इनमें से आप किसी भी कॉलेज में बीडीएस की डिग्री कर सकते हैं.

यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और पूछना चाहते है.तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है. और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना ना भूले.

7 thoughts on “BDS क्या होता हैं What is Bachelor Of Dental Surgery in Hindi”

  1. Sir mujhe ye janna hai ki bds karne ke baad goverment job lagana 100/ confirm hai aur iski goverment salary kya hogi

  2. Nice Article. Keep it Up.
    BDS क्या है कैसे करें – कोर्स, फीस, फायदे और सैलरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top