बैचलर ऑफ़ आर्ट BA क्या होता है Subject JOB Salary

बैचलर ऑफ़ आर्ट BA क्या होता है Subject JOB Salary

BA Kya Hai Hindi – आज के समय में बारहवीं कक्षा के बाद लोग अपने कैरियर के बारे में सोचते हैं. और कई लोग अपने कैरियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होते हैं और सबसे ज्यादा चिंतित वे लोग होते हैं जो स्टूडेंट बारहवीं कक्षा आर्ट्स के साथ पास करते हैं. कई बार लोग कहते हैं कि b.a. तो लड़कियों के लिए होता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यह लड़कियां ही करें लड़के भी B. A कर सकते हैं

क्योंकि कई लोगों का मानना है कि 12वीं आर्ट्स से करने के बाद आर्ट्स के अंदर आप अपना कैरियर नहीं बना सकते हैं. लेकिन ऐसी बात नहीं है. सभी की अपनी-अपनी सोच होती है आर्ट्स के अंदर भी आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं.इसमें आप बेशक बड़ी नौकरी नहीं पा सकते हैं लेकिन आपको एक अच्छी नौकरी जरूर मिल सकती है. तो यदि आप भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको b.a. करने की जरूरत होती है. B. A करने के बाद आपको आगे जॉब के अच्छे विकल्प मिल जाते हैं इसलिए सबसे पहले आपको 12वीं करने के बाद b.a. करनी चाहिए तो इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि ba k baad kya kre, BA करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए,b.a ke bad job, b.a. क्या है, ba ke baad konsa course kare.

बैचलर ऑफ़ आर्ट BA क्या होता है

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि b.a. होता क्या है B.A यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स यह एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसे आप कॉलेज के द्वारा पढ़ाई करके प्राप्त कर सकते हैं. और बी ए पास करने के बाद आप एक ग्रेजुएट स्टूडेंट कहलाते हैं. यदि आप BA की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आप अपने कैरियर में असफल होने के बहुत ही कम चांस होते हैं और b.a. करने के बाद यदि आप किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी करते हैं तो आपकी पढ़ाई का बहुत कम हो जाता है.

BA करने के क्या फायदे हैं

वैसे तो B.A भारत में 12वीं के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाली ग्रेजुएशन डिग्री है. B.A करने के बाद ग्रेजुएट तो कहलाते हैं साथ में आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा जॉब ग्रेजुएट के आधार पर निकलती है. और यदि आप पढ़ाई में थोड़ी कमजोर है और आप कॉम रसिया साइंस के साथ ग्रेजुएशन नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए दिए थोड़ी आसान होती है और वह आसानी से अपनी ग्रेजुएशन कर सकता हैऔर यदि आप b.a. करने के बाद आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आप B.Ed , m.a. जैसी डिग्री भी कर सकते हैं.

BA करने के लिए क्या चाहिए

B.a. करने के लिए उससे पहले आपको 12वीं क्लास पास करनी होती है और यदि आप 12वीं क्लास आर्ट्स के साथ पास करते हैं तो उसके बाद आप b.a. में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं वैसे तो किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में b.a. के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई जाती आपका एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है तो यदि आप 12वीं क्लास अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं तो आपको एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. और यदि आप ग्यारहवीं क्लास भी आर्ट्स के साथ पास करते हैं तो आपको 12 क्लास में वही सब्जेक्ट पढ़ने को मिलेंगे जिससे कि आप 12वीं क्लास में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और आप भी में आसानी से एडमिशन ले सकेंगे. हर वर्ष जून और जुलाई में सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी b.a. के एडमिशन शुरु करती है यदि आप भी अभी अभी बारहवीं की है और b.a. करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते है.

BA के बाद क्या करे

( ba ke baad konsa course kare ) कई बार स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होता है. b.a. करने के बाद क्या करेंगे इसलिए वह भी नहीं करते हैं. तो हम आज आपको बताएंगे कि b.a. करने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं ऐसी बात नहीं है कि b.a. करने के बाद आप अपने कैरियर में आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि यदि आप b.a. करने के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं. तो पढ़ भी सकते हैं इसके लिए और भी बहुत सी डिग्री है. जो आप कर सकते हैं और यदि आप इस में नौकरी पाना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत ही अच्छी अच्छी नौकरियां मिल सकती हैं नीचे हम आपको कुछ विकल्प बता रहे हैं. जो कि आप B.A. करने के बाद कर सकते हैं.

  • BA जो कि एक ग्रेजुएट प्रोग्राम है.आप इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. जैसे MA.
  • BA के बाद आप प्रतियोगी परीक्षाओं को दे सकते हैं जिनमे ग्रेजुएशन माँगा जाता है जय जैसे बैंक क्लर्क या पीओ या फिर एसएससी आदि |
  • B Ed एक अच्छा आप्शन हो सकता है यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो |
  • 1 Year Diploma जैसे PGDCA, DCA, ADCA जिससे आप कंप्यूटर फील्ड में करियर बना सकते हैं
  • BA के बाद आप नौकरी करना चाहते हैं तो भी आपके लिए कई सारे आप्शन होते हैं |

इसके अलावा भी बहुत से विकल्प है जो कि आप B.A. करने के बाद कर सकते हैं. और अपने जीवन में अच्छा कैरियर बना सकते हैं.

  1. Sales and Marketing
  2. Management
  3. CS/ CA/ CFA/CWA
  4. Computer Courses: MCA/Animation/Web Design
  5. Mass Communication And Journalism/Advertising
  6. Hotel Management
  7. Travel and Tourism
  8. Civil Aviation: Air Hostess/ Commercial Pilot
  9. Law
  10. Banking & Finance
  11. Library Science
  12. Teaching: B.Ed
  13. Designing(Garment/Jewellery/Foot Wear/Interior designer)
  14. Content/Technical Content Writing
  15. BPO/KPO
  16. Entrepreneurship
  17. MBA Courses
  18. Animation Courses
  19. Banking and Finance Courses
  20. Computer Courses

BA के बाद नौकरी की सैलरी

B.a. करने के बाद में आपके सामने बहुत सारे विकल्प होते हैं कि आप किस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं. सभी क्षेत्र में सैलरी अलग-अलग पद के हिसाब से होगी. नीचे आपको कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि बी ए करने के बाद में अगर आप को नौकरी मिलती है तो आपकी सैलरी कितनी हो सकती है.

Executive AssistantRs 421,736
Human Resources (HR) ManagerRs 705,737
Content WriterRs 275,508
Operations ManagerRs 596,335

BA ke baad kya job kare

  1. IAS
  2. IPS
  3. Groups
  4. Bank Po & Clerk
  5. Defense Research & Development Organization
  6. Bharat Sancher Nigam Limited
  7. Food Corporation of India Ltd
  8. Combined Defence Academy
  9. Railway Recruitment Board
  10. Airport Authority of India
  11. Steel Authority of India

BA से जुडी कुछ अन्य जानकारी

कई बार स्टूडेंट्स पैसे की कमी या किसी अन्य दिक्कत के कारण यह सोचते हैं कि वे B. A नहीं कर सकते या टाइम की कमी के कारण. लेकिन यदि आपके पास टाइम की कमी है या फिर पैसे की कमी है तो हम आपको बता दें कि इसमें ज्यादा फीस नहीं होती इसकी फीस 20000 या उससे थोड़ी सी ज्यादा 1 प्रतिवर्ष होती है जो कि किसी अन्य ग्रेजुएशन डिग्री से कम है इसे आप किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं और यदि आपके पास अच्छे नंबर है तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से b.a. करें इसमें आपकी फीस नहीं लगेगी b.a. का कोर्स 3 साल का होता है तो यदि आप भी अभी अभी 12वीं की है तो B.A जरूर करें.

इस पोस्ट में आपको ba ke baad kya job kare, ba ke baad konsa course kare, ba ke baad mba kar sakte hai, b.a ke bad job, ba k baad kya kre, ba ke baad konsa course karu, b.a ke baad course,बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी बैचलर का हिंदी अर्थ BA आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? BA फर्स्ट ईयर हिंदी में क्या क्या आता है? BA फर्स्ट ईयर में कौन कौन से पेपर होते हैं? बीए फर्स्ट ईयर में कितनी बुक होती है? ba ke subject in hindi के बारे में बताया गया है .यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

B.A. करनेके बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है।B.A. करनेके बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाईकरसकते है।

BA की पढ़ाई में क्या क्या होता है?

बीए(B.A) का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelorof Art’s )होताहै यह पूरे 3 साल का कोर्सहोताहै. और इंटर आर्ट्स के बाद किया जाता है. इसे करने के लिए आपको इंटर पास होना चाहिए औरबीएकोर्स (BACourse ) एक एजुकेशन डिग्री ( Graduation Degree )होतीहै. जो स्टूडेंट भी एक कर लेते हैं वो Graduate छात्र कहलाते हैं

BA पास करने के बाद क्या करें?

B.A. करने के बाद पहला ऑप्शन होता है, कि वे उच्च शिक्षा यानि अपने मनपसंद विषय से M.A (मास्टर ऑफ आर्ट्स) कोर्स कर सकते हैं। M.A मास्टर डिग्री कोर्स है। आप M.A मे चयनित विषय में गहन अध्यन करते हैं। M.A करने के बाद आपके विषय से संबंधित सेक्टर में जॉब के बहुत अवसर होते हैं।

आर्ट्स में क्या क्या बन सकते हैं?

आर्ट्स स्ट्रीम एक ऐसे स्ट्रीम है जिसमें स्टूडेंट्स के पास कई विषयों के चयन के साथ अनेक करियर ऑप्शन्स होते हैं. आर्ट स्ट्रीम के तहत अनेक महत्त्वपूर्ण विषय और करियर लाइन्स शामिल हैं. आर्ट्स स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा के बूते पर एक कामयाब वकील, नेता, प्रोफेसर, जर्नलिस्ट या फिर सफल कारोबारी भी बन सकते हैं.

BA में कितने पेपर होते हैं 2022?

B.A के कोर्स में आपको तीन सब्जेक्ट चुनना रहता है जिसे आप अपने पसंद के अनुसार चुन सकते है। इसके अलावे आपके सामने कई सारे ऑप्शनल सब्जेक्ट भी रहते है जिसे आप चुन सकते है। एग्जाम में हर एक विषय के 2 पेपर होते है इस तरह से आपके कुल पेपर 6 हो जाते है और इसके अलावे एक राष्ट्र गौरव का पेपर देना होता है।

58 thoughts on “बैचलर ऑफ़ आर्ट BA क्या होता है Subject JOB Salary”

  1. hello,
    sir, main BA course ke prakar aur useke bare me jaanana chahata hoon isme kaun kaun se subject hamen parani hoti hai

    1. Sir me poltical science honour lekar padhna chati hu to poltical lene par mere kitne aur subject uske under me ayenge aur Kya wo sabhi English me hi sare subject honge ya hindi to English jaise hamara 12 me tha

  2. Sir mane ba kar rakha h history political geography se m railway group D me job karta hu muje jayada time nhi milta
    Sir m konsa course kru jisse accha job pa sku
    Sir please tell me

  3. After 12th, You can also join RSACE , the leading film school affiliated to the university of Mumbai. The Institute offer short 1 year and b 3 year Degree courses in Animation, Film ART, Screenwriting & many more. Just Visit http://www.rsace.edu.in

  4. Sir mera Graduation complete Ho gaya he ..par mujhe job nahin mil ra ha he. .kya karun pls help me sir. .

  5. Sir BA. ME KON KON se subject hote hai or kon sa subject honers ke liye achha hoga (economics, politacal science, or history). Jaldi se reply karo sir.

  6. Hello sir m ye puchna cahta hu ki agr b.a private se krte h to ki private ki bhi itni value hogi jitni regular ki hoti h agr b.a private kre to iss se job m koi prblm to ni h na

  7. 701526d5d92f56028dccae114de98a41
    राधेश्याम

    सर बी ए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं और कितने अंक से यह डिग्री प्राप्त होती है b.a. में कितने अंक लाना पड़ता है b.ed के लिए जल्द से जल्द बताइए

  8. good morning. sr/mam. mene dehli se cbsc bord se vocetional se 12 pass ki he me b.a karna chahta hu to kon sa subjec loo me ips me jana chata hu

  9. Sir agar ham science side se hai to Kya ham esko kar sakte hai Teacher ki taiyari karne ke liye, Teacher banna hai to…..

    S

  10. Dear Sir ek baat aur Kya mai Hindi ,Politics &Geography see Karu to achha rahega. Ye subject jyada samjh me aata hai sir mujhe..

  11. Dear Sir ek baat aur Kya mai Hindi ,Politics &Geography see Karu to achha rahega. Ye subject jyada samjh me aata hai sir mujhe..

  12. Hlo sir maine abhi 12ki but meri copartment h chemistry m sir uska paper 2 july ko clear ho jaega sir uske baad m admission le skta hu ba m or kitne percent marks chahiye admission k liye

  13. Maine abhi 12 ki hai mai ba kerna chata hu muje bata sakte hai ki ba me admission lene ke liye kitne number ki jarurat hoati hai mere 12 me 54 परसैैंट hai kya me srkaari college se ker sakta hu ya पराइवेट college se bataiyo jaraur

  14. भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपसे । उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे।
    ba full from

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top