APS PRT Previous Question Papers Pdf Download

एक समान जुड़वा भाइयों में से एक को सामाजिक-आर्थिक रूप से धनाढ्य परिवार द्वारा लिया जाता है और दूसरे को एक निर्धन परिवार द्वारा। एक वर्ष के बाद उनके बुद्धि-लब्धांक के बारे में निम्नलिखित में से क्या अवलोकित होने की सर्वाधिक संभावना है ?
(1) निर्धन परिवार वाले लड़के की अपेक्षा धनी सामाजिक आर्थिक परिवार वाला लड़का अधिक अंक प्राप्त करेगा
(2) दोनों समान रूप से अंक प्राप्त करेंगे
(3) धनी सामाजिक-आर्थिक परिवार वाले लड़के की अपेक्षा निर्धन परिवार वाला लड़का अधिक अंक प्राप्त करेगा
(4) सामाजिक-आर्थिक स्तर बुद्धि-लब्धांक को प्रभावित नहीं करता

Answer
सामाजिक-आर्थिक स्तर बुद्धि-लब्धांक को प्रभावित नहीं करता
विद्यालय में लिंग भेदभाव से बचने का सर्वोत्तम तरीका हो सकता है
(1) संगीत प्रतियोगिता के लिए लड़कियों की अपेक्षा अधिक लड़कों का चयन करना
(2) शिक्षकों द्वारा उनके लिंग-पक्षपातपूर्ण व्यवहारों का अधिसंज्ञान
(3) पुरुष एंव महिला शिक्षकों को समान संख्या में भर्ती करना
(4) विद्यालय में लिंग-भेदभाव को दूर करने के लिए नियम बनाना और कड़ाई से उसका पालन करवाना

Answer
शिक्षकों द्वारा उनके लिंग-पक्षपातपूर्ण व्यवहारों का अधिसंज्ञान
पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था में अमूर्त प्रस्तावना पर बच्चे तर्कात्मक रूप से सोचने लगते हैं
(1) संवेदी-पेशीय मोटर अवस्था (जन्म से 2 वर्ष के मध्य)
(2) पूर्व परिचालन अवस्था (02 से 7 वर्ष के मध्य)
(3) मूर्त परिचालन अवस्था (07 से 11 वर्ष के मध्य)
(4) औपचारिक परिचालन अवस्था (11 वर्ष से अधिक)

Answer
औपचारिक परिचालन अवस्था (11 वर्ष से अधिक)
‘विश्व के बारे में बच्चे सक्रिय रूप से अपनी समझ को तैयार करते हैं। उपर्युक्त कथन किसके द्वारा कहा गया है:
(1) कोहलबर्ग
(2) स्कीनर
(3) पियाजे
(4) पावलॉव

Answer
पियाजे
वाइगोत्सकी बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल देते है?
(1) आनुवंशिक
(2) नैतिक
(3) शारीरिक
(4) सामाजिक

Answer
सामाजिक
एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों की विभिन्न अधिगम-शैलियों को संतुष्ट करने के लिए वैविध्यपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है। वह से प्रभावित है।
(1) कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत
(2) गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत
(3) वाइगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत
(4) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत

Answer
गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत
कोलबर्ग के अनुसार, शिक्षक बच्चों के नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है:
(1) धार्मिक शिक्षा को महत्त्व देकर
(2) व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर
(3) नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शमिल करके
(4) ‘कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए’ इस पर कठोर निर्देश देकर

Answer
नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शमिल करके
शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता
(1) बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर
(2) रटने को प्रोत्साहित करके
(3) अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर
(4) परीक्षा परिणामों पर केन्द्रित होकर

Answer
बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर
छोटे शिक्षार्थियों को कक्षा-कक्ष में समवयस्कों के साथ अंतःक्रिया करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे कि
(1) वे एक-दूसरे से प्रश्नों के उत्तर सीख सकें
(2) पाठ्यक्रम को बहुत जल्दी पूरा किया जा सके
(3) वे पढ़ने के दौरान सामाजिक कौशल सीख सकें
(4) शिक्षक कक्षा-कक्ष को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सके

Answer
वे पढ़ने के दौरान सामाजिक कौशल सीख सकें
निम्न में से बुद्धि के किस सिद्धांत में बुद्धि की प्रक्रियाओं (बुद्धि के परा-कारक) और बुद्धि के विविध प्रकारों (रचनात्मक बुद्धि) को शामिल किया जाता है?
(1) स्पीयरमैन का सामान्य कारक
(2) स्टेनबर्ग का बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत
(3) सावंत का बुद्धि का सिद्धांत
(4) थर्सटन की प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धांत

Answer
स्टेनबर्ग का बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत
वह कौन-सा स्थान है जहाँ किसी बच्चे के बोधात्मक विकास को बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता
(1) सभागृह
(2) घर
(3) खेल मैदान
(4) स्कूल व कक्षा

Answer
स्कूल व कक्षा
कृतिका जो अपने घर पर अधिक बात नहीं करती है वह स्कूल में काफी बातें करती है यह दर्शाता है कि
(1) वह अपने घर को पसंद नहीं करती है
(2) उसके विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है
(3) स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल में अधिक बोलने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है
(4) शिक्षकों की मांग होगी कि बच्चों को स्कूल में अधिक बात करना चाहिए

Answer
उसके विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है
निम्नलिखित में से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ?
(1) लघुत्तरात्मक प्रश्न
(2) मुक्त उत्तर वाला प्रश्न
(3) सत्य या असत्य
(4) निबंधात्मक प्रश्न

Answer
सत्य या असत्य
विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए वंचित बच्चों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त होगा?
(1) बच्चों को आकर्षित करने के लिए प्रतिदिन ₹ 5 देना
(2) आवासीय विद्यालय खोलना
(3) बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति ना देने को कानूनन दंडनीय अपराध बनाया जाए
(4) विद्यालय द्वारा बच्चों को एकत्रित करने वाले एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाए जो प्रतिदिन घरों से बच्चों को लेकर आए

Answer
आवासीय विद्यालय खोलना
चाक्षुश रूप से चुनौतीपूर्ण शिक्षार्थियों को अधिकतम सहयोग प्राप्त होगा यदि
(1) उनका सीखना शिक्षक द्वारा चर्चा करने के माध्यम से होगा।
(2) उनकी जीवित रहने की रणनीतियाँ मज़बूत होगी।
(3) समवयस्कों से अधिकतम सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक कौशल सर्द्धित होंगे।
(4) सॉफ्टवेयर सहयोगी ब्रेल लिपि उन्हें सिखाई जाए।

Answer
समवयस्कों से अधिकतम सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक कौशल सर्द्धित होंगे।
एक शिक्षिका की कक्षा में कुछ शारीरिक विकलागता वाले बच्चे हैं। निम्नलिखित में से उसके लिए क्या कहना सबसे उचित होगा?
(1) पहिया-कुर्सी वाले बच्चे हॉल में जाने के लिए अपने समवयस्क साथी बच्चों से मदद ले सकते हैं।
(2) शारीरिक रूप से असुविधाग्रस्त बच्चे कक्षा में ही वैकल्पिक गतिविधि कर सकते हैं।
(3) मोहन खेल के मैदान में जाने के लिए आप अपनी बैसाखियों का प्रयोग क्यों नहीं करते।
(4) पोलियोग्रस्त बच्चे अब एक गाना प्रस्तुत करेंगे।

Answer
मोहन खेल के मैदान में जाने के लिए आप अपनी बैसाखियों का प्रयोग क्यों नहीं करते।
राज्य स्तर की एक एकल-गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते समय एक विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है । यह दर्शाता है।
(1) वैश्विक प्रवृत्तियाँ
(2) प्रयोजनात्मक उपागम
(3) प्रगितिशील चिंतन
(4) लैंगिक पूर्वाग्रह

Answer
लैंगिक पूर्वाग्रह
एक युवा बच्चा भूतकाल में किसी घटना या स्थिति पर किसी प्रतिक्रिया को पुनः वर्तमान काल में दोहराता है। यह संबंधित होगी
(1) अधिगम प्रक्रिया के दृष्टिकोण के नियम से
(2) अधिगम को तत्परता से ग्रहण करने के नियम से
(3) अधिगम की अनुरूपता के नियम से
(4) अधिगम के प्रभाव के नियम से

Answer
अधिगम के प्रभाव के नियम से
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सीखने का क्षेत्र है?
(1) आनुभविक
(2) भावात्मक
(3) आध्यात्मिक
(4) व्यावसायिक

Answer
भावात्मक
निम्न में से कौन-सा विकल्प विद्यालय का मुख्य तत्व नहीं है?
(1) शिक्षक
(2) कक्षाएँ एवं पाठ्यपुस्तक
(3) संस्कृति
(4) पुस्तकालय

Answer
पुस्तकालय
प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक की निम्नलिखित में से कौन सी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानी जाती है?
(1) विषय का ज्ञान व शिक्षण की विधि में दक्षता
(2) एक उच्च मानक भाषा में शिक्षण की दक्षता
(3) शिक्षण के प्रति उत्सुकता
(4) धैर्य व दृढता

Answer
धैर्य व दृढता
शिक्षक …………………..के अलावा निम्नलिखित सभी को करते हुए समस्या समाधान को विद्यार्थियों के लिए मजेदार बना सकता है।
(1) मुक्त खेल के लिए समय देने
(2) सजनात्मक चिंतन के लिए असीमित अवसर उपलब्ध कराने
(3) जब विद्यार्थी स्वयं से कोई कार्य करने की कोशिश कर रहे हों तो उनसे परिपूर्णता की अपेक्षा करने
(4) मुक्त अंत वाली साम्रगी उपलब्ध कराने

Answer
जब विद्यार्थी स्वयं से कोई कार्य करने की कोशिश कर रहे हों तो उनसे परिपूर्णता की अपेक्षा करने
शिक्षक समूह परिचर्चा, समूह परियोजनाएँ, भूमिका निर्वाह आदि जैसी कई समूह गतिविधियों में अपने शिक्षार्थियों को व्यस्त रखता है। यह सीखने के किस आयाम को प्रदर्शित करता है
(1) भाषा-निर्देशित अधिगम
(2) प्रतियोगिता-आधारित अधिगम
(3) सामाजिक गतिविधि के रूप में अधिगम
(4) मनोरंजन के माध्यम से अधिगम

Answer
सामाजिक गतिविधि के रूप में अधिगम
आत्म-केंद्रितता संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था में। होती है?
(1) संवेदी-पेशीय अवस्था
(2) पूर्वक्रियात्मक अवस्था
(3) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
(4) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Answer
पूर्वक्रियात्मक अवस्था
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक अधिगम को सकारात्मक प्रकार से प्रभावित करता है?
(1) अनुत्तीर्ण हो जाने का भय
(2) सहपाठियों से प्रतियोगिता
(3) अर्थपूर्ण सम्बन्ध
(4) माता-पिता की ओर से दबाव

Answer
अर्थपूर्ण सम्बन्ध
बच्चों के अधिगम को सुगम बनाने के लिए अध्यापक को एक अच्छे कक्षा परिवेश का सृजन करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के अधिगम परिवेश का सृजन करने के लिए नीचे दिये गये कथनों में से कौन-सा सही नहीं
(1) अध्यापकों के अनुसार कार्य करना
(2) बच्चे को स्वीकार करना
(3) अध्यापक का सकारात्मक रुख
(4) बच्चे के प्रयासों को स्वीकृति

Answer
अध्यापकों के अनुसार कार्य करना
विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु उन्हें स्वच्छता समिति का सदस्य बनाना प्रतिबिम्बित करता है
(1) प्रेरणा का व्यवहारवादी उपागम
(2) प्रेरणा का मानवतावादी उपागम
(3) प्रेरणा का संज्ञानात्मक उपागम
(4) प्रेरणा की सामाजिक-सांस्कृतिक संकल्पनाएँ

Answer
प्रेरणा की सामाजिक-सांस्कृतिक संकल्पनाएँ
एक अध्यापिका समान मात्रा में जूस से भरे हुए दो एक समान गिलास दिखाती है। वह उन्हें ऐसे दो गिलासों में खाली करती है जिनमें से एक लम्बा और दूसरा चौड़ा है। वह पूछती है कि उनमें से किस गिलास में अधिक जूस है। छात्र उत्तर देते हैं कि लम्बे गिलास में अधिक जूस है। उसके छात्रों के साथ किससे संबंधित समस्या
(1) समायोजन की
(2) आत्मकेंद्रिता की
(3) विकेंद्रीकरण की
(4) उत्क्रमणीयता की

Answer
विकेंद्रीकरण की
दृश्यमान विकार के साथ एक पांचवीं कक्षा के छात्र
(1) को कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार करना तथा श्रव्य सीडी के द्वारा सहायता उपलब्ध कराना चाहिए
(2) पर कक्षा में विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए
(3) से मानसिक स्तर से नीचे का कार्य करवाना चाहिए
(4) की अभिभावकों व मित्रों के द्वारा दैनिक कार्यों में सहायता करनी चाहिए
Answer
को कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार करना तथा श्रव्य सीडी के द्वारा सहायता उपलब्ध कराना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top