A तथा B मिलकर एक कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा A अकेले उसे 60 दिनों में पूरा कर सकता है। B अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(1) 80 दिन(2) 90 दिन
(3) 120 दिन
(4) 75 दिन
एक धनराशि साधारण ब्याज पर निवेश की जाती है जोकि 4 वर्ष में 18% की दर से ₹4320 का ब्याज देती है। मूलधन (₹ में) क्या है?
(1) ₹5000(2) ₹5500
(3) ₹6000
(4) ₹6500
A, B तथा c एक कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तीनों मिलकर कार्य की शुरूआत करते हैं परंतु B कार्य समाप्त होने से 3 दिन पूर्व कार्य छोड़कर चला जाता है। कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ होगा?
(1) 7 दिन(2) 10 दिन
(3) 12 दिन
(4) 9दिन
A की आय B से 20% ज्यादा है तथा B की आय c से 18% ज्यादा है। 0 की आय (लगभग) A से कितनी प्रतिशत कम है?
(1) 29.3%(2) 32.5%
(3) 26.7%
(4) 28.1%
72800 के मूलधन पर 2 वर्षों में 12% की वार्षिक दर । से चक्रवृद्धि ब्याज (र में) क्या होगा?
(1) 687.18(2) 634.66
(3) 712.32
(4) 568.68
3 द्वारा विभाज्य 3 अनुक्रमिक प्राकृत संख्याओं का योग 45 है लघुत्तम संख्या क्या होगी?
(1) 3(2) 9
(3) 18
(4) 12
A ने एक घड़ी 5% के अभिलाभ पर B को बेचा और B ने उसे 4% के अभिलाभ पर c को बेच दिया। यदि C ने उसके लिए ₹ 91 अदा किए तो A ने उसकी कितनी कीमत अदा की थी?
(1) ₹82.81(2) ₹83.33
(3) ₹83
(4) ₹84.33
रैखिक समीकरण 239x-239y-5=0 और x-अक्ष के ग्राफ के बीच कोण कितने अंश का होगा?
(1) 45°(2) 30°
(3) 60°
(4) 0°
10 सेमी. और 8 सेमी. त्रिज्या वाले दो वृत्त परस्पर अंतः काट करते हैं और उभयनिष्ठ जीवा की लम्बाई 12 सेमी. है, तो उनके केन्द्रों के बीच की दूरी कितनी होगी?
(1) 8(2) 13.3
(3) 15
(4) 10
एक फैक्ट्री में, साइकिलों का निर्माण 2 वर्ष में 40,000 से बढ़कर 48,400 हो गया। प्रतिवर्ष वृद्धि की दर क्या
(1) 10%(2) 9%
(3) 10.5%
(4) 8%
12 बन्दर 12 केले 12 मिनट में खा सकते हैं। 4 बंदर 4 केले कितने मिनट में खा सकते हैं?
(1) 4(2) 8
(3) 12
(4) 10
20 आदमी एक काम को 18 दिन में कर सकते हैं। उन्होंने 3 दिन मिलकर काम किया, उसके बाद 5 आदमी उनके साथ शामिल हो गए। काम कितने दिन में पूरा हो जाएगा?
(1) 13(2) 14
(3) 12
(4) 15
दो समान त्रिभूजों का परिमाप क्रमशः 30 सेमी. और 20 सेमी. है। यदि पहले त्रिभुज की एक भुजा 9 सेमी. है तो दूसरे त्रिभुज की तदनुरूपी भुजा ज्ञात कीजिए।
(1) 5 सेमी.(2) 6 सेमी.
(3) 15 सेमी.
(4) 13.5 सेमी.
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही नहीं है?
(1) चिड़िया-चिड़ियाँ(2) तिथि-तिथियाँ
(3) नदी-नदियाँ
(4) जनता-जनताएँ
पुल्लिग-स्त्रीलिंग शब्द-युग्म की दृष्टि से कौन-सा अशुद्ध है?
(1) कर्ता-कत्री(2) नेता-नेत्री
(3) धाता-धात्री
(4) दाता-दात्री
अधि + आदेश शब्द की संधि……………है?
(1) अध्यादेश(2) आधिदेष
(3) आधिदेश
(4) इनमें से कोई नहीं
‘तथा + एव = तथैव’ शब्द किस संधि के अंतर्गत आएगा?
(1) अयादि स्वर संधि(2) वृद्धि स्वर संधि
(3) गुण स्वर संधि
(4) दीर्घ स्वर संधि
‘अनुरूप’ शब्द में कौन-सा समास है?
(1) द्विगु समास(2) द्वंद्व समास
(3) बहुव्रीहि समास
(4) अव्ययीभाव समास
‘प्रतिक्षण’ शब्द में उपसर्ग तथा मूल शब्द क्या है?
(1) ‘प्र’ उपसर्ग तथा ‘तक्षण’ मूल शब्द(2) ‘प्र’ उपसर्ग तथा ‘क्षण’ मूल शब्द
(3) ‘प्रति’ उपसर्ग तथा ‘क्षण’ मूल शब्द
(4) इनमें से कोई नहीं
‘जिसने गड्डा खोदा वही गिरेगा’ – वाक्य में सर्वनाम के प्रकार पहचानिये।
(1) निज वाचक(2) सम्बन्ध वाचक
(3) निश्चय वाचक
(4) अनिश्चय वाचक भाषा परीक्ष
प्रगतिशील शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जॉन ड्यूवी के अनुसार समुचित है?
(1) कक्षा में प्रजातंत्र का कोई स्थान नहीं होना चाहिए(2) विद्यार्थियों को स्वयं ही सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होना चाहिए
(3) जिज्ञासा विद्यार्थियों के स्वभाव में अन्तर्निहित नहीं है अपितु इसका कर्षण/संवर्धन करना चाहिए
(4) कक्षा में विद्यार्थियों का निरीक्षण करना चाहिए न कि सुनना चाहिए
कक्षा में विद्यार्थियों के वैयक्तिक विभेदः
(1) लाभकारी नहीं हैं क्योंकि अध्यापकों को वैविध्यपूर्ण कक्षा को नियंत्रित करने की आवश्यकता है(2) हानिकारक है क्योंकि इनसे विद्यार्थियों में परस्पर द्वन्द्व उत्पन्न होते हैं
(3) अनुपयुक्त हैं क्योंकि ये सर्वाधिक मन्द विद्यार्थी के स्तर तक पाठ्यचर्या के स्थानान्तरण की गति को कम करते हैं
(4) लाभकारी हैं क्योंकि ये विद्यार्थियों की संज्ञानात्मक संरचनाओं को खोजने में अध्यापकों को प्रवृत्त करते हैं
एक शिक्षिका पाठ को पूर्वपठित पाठ से जोड़ते हुए बच्चों को सारांश लिखना सिखा रही है। वह क्या कर रही है?
(1) वह बच्चों की पाठ समझने की स्वशैली विकसित करने में सहायता कर रही है(2) वह बच्चों को सम्पूर्ण पाठ्यवस्तु को पूर्णरूप से न पढ़ने की आवश्यकता का संकेत दे रही है
(3) वह आकलन के दृष्टिकोण से पाठ्यवस्तु के महत्व को पुनर्बलित कर रही है ।
(4) वह विद्यार्थियों को सामर्थ्यानुकूल स्मरण करने को प्रेरित कर रही है
परिपक्व विद्यार्थीः
(1) इस बात में विश्वास करते हैं कि उनके अध्ययन में भावनाओं का कोई स्थान नहीं है(2) अपनी बौद्धिकता के साथ अपने सभी प्रकार के द्वन्द्वों का शीघ्र समाधान कर लेते हैं
(3) अपने अध्ययन में कभी-कभी भावनाओं की सहायता चाहते
(4) कठिन परिस्थितियों में भी अध्ययन से विचलित नहीं होते
निम्नलिखित में से कौन-सा आलोचनात्मक दृष्टिकोण ‘बहु-बद्धि सिन्धात’ (Theory of multiple Intelligenence) से सम्बद्ध नहीं है?
(1) यह शोधधारित नहीं है(2) विभिन्न बुद्धियाँ भिन्न-भिन्न विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पद्धतियों की माँग करती है
(3) प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रायः एक क्षेत्र में ही अपनी विशिष्टता प्रदर्शित करते हैं
(4) इसका कोई अनुभवात्मक आधार नहीं है कः विषय संबंधी प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है ?
(1) आत्मविमोह (AUTISM)(2) प्रमस्तिष्क घात (Cerebral palsy)
(3) पर-अभिघातज तनाव (Post-traumatix stress)
(4) न्यून अवधान सक्रिय विकार (Attention deficit hyperactivity disorder)
एक व्यक्ति को उसी उम्र में बीमारी होती है जिस उम्र में उसके पिता को वह बीमारी हई थी। यह उदाहरण है
(1) जैविक आनुवंशिकता का(2) सामाजिक आनुवंशिकता का
(3) प्रवृत्ति के हस्तांतरण का
(4) क्षेत्रीय आनुवंशिकता का
निम्नलिखित में से कौन सा कथन एक बच्चे की सामाजिक मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं से संबंधित नहीं
(1) शरीर से नियमित अंतराल पर अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन(2) संगति की आवश्यकता
(3) सामाजिक अनुमोदन या प्रशंसा की आवश्यकता
(4) भावनात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
एक शिक्षक के प्रजातांत्रिक तरीके के कारण छात्र अपनी अपनी सुविधा अनुसार बैठ जाते हैं कुछ साथ में बैठकर चर्चा करते हैं तो कुछ शांति से एकांत में बैठकर पढ़ाई करते हैं। इस प्रकार की व्यवस्था को अभिभावकों द्वारा पसंद नहीं किया जाता है। इस स्थिति में निम्नलिखित में कौन सी स्थिति सबसे बेहतर होगी?
(1) अभिभावकों को शिक्षकों पर विश्वास करना चाहिए तथा समस्याओं के संबंध में शिक्षकों से चर्चा कर हल निकालना चाहिए।(2) अभिभावकों को अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लेना चाहिए।
(3) अभिभावकों द्वारा शिक्षकों के विरूद्ध प्रधानाचार्य से शिकायत करनी चाहिए।
(4) अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य से अपने बच्चे के अनुभाग को बदलने की प्रार्थना करनी चाहिए।
जब बच्चे की दादी उसे उसकी माँ की गोद से लेती है, तो बच्चा रोने लगता है। बच्चा के कारण रोता है।
(1) सामाजिक दुश्चिता(2) संवेगात्मक दृश्चिता
(3) अजनबी दुश्चिता
(4) वियोग दुश्चिता