Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर – Jawahar Navodaya Vidyalaya के एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Jawahar Navodaya Vidyalaya की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में navodaya vidyalaya entrance exam papers for class 6 in hindi navodaya question paper 2024 pdf Navodaya Class VI Entrance Exam Question Papers जवाहर नवोदय विद्यालय मॉडल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न Navodaya Vidyalaya की परीक्षा में आते रहते है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए फायदेमंद होंगें .
• विशेषण
• क्रिया-विशेषण
• सर्वनाम
• संज्ञा
उत्तर. संज्ञा
• जलद
• जलज
• जलधि
• जलनिधि
• उत्तर. जलद
• पीठ नहीं दिखाते
• मुँह की नहीं खाते
• हवा नहीं हो जाते
• बाल भी बाँका नहीं होने देते
उत्तर. पीठ नहीं दिखाते
• आप कहाँ जाएँगे ?
• करोल बाग जाऊँगा.
• मैंने भी वहीं जाना है.
• ठीक है, चलते हैं.
उत्तर. मैंने भी वहीं जाना है.
• दुर्बल
• प्रबल
• निर्बल
• अबल
उत्तर. दुर्बल
• मधुरता
• माधुर्य
• मधुराई
• माधुर्यता
उत्तर. मधुराई
• घर का भेदी लंका ढाए
• चोर-चोर मौसेरे भाई
• जिसकी लाठी उसकी भैंस
• डूबते को तिनका सहारा
उत्तर. घर का भेदी लंका ढाए
निर्देश-निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर अन्त में पूछे गए |प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तरों में से उचित का चुनाव करके उन पर सही का निशान (V) लगाइए
स्वास्थ्य सबसे अनमोल सम्पत्ति है, जिनको परमात्मा ने यह अनमोल सम्पत्ति दी है, उन्हें इस सम्पत्ति की विशेष रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य अच्छे जीवन का आधार होता है. उन पर ईश्वर की विशेष कृपा है, जो उसने उन्हें यह विशिष्ट दौलत प्रदान की. जरूरी नहीं कि उस विधाता ने जिसे शरीर-बल और स्वास्थ्य दिया हो, उसे मानसिक स्वास्थ्य देकर भी निहाल कर दिया हो. हजारों चोर-डाकुओं और लुटेरों को उसने शरीर-बल और स्वास्थ्य दिया, किन्तु उन्हें मानसिक रूप से रोगी बना दिया। उन्हें दूसरों को सताने में ही आनन्द आता है. अनेक शक्तिशाली पहलवान शिक्षा के नाम पर कोरे कागज ही बने रहते हैं, जबकि कुछ लोग शारीरिक स्वास्थ्य से दीन-हीन बने रहकर भी बड़े मेधावी और उच्च शिक्षित हो जाते हैं. अच्छा स्वास्थ्य बहुत कुछ हमारी दिनचर्या और अच्छे खान-पान पर भी निर्भर है, जो लोग सूर्योदय से पूर्व जागते हैं, नियमित टहलने जाते हैं, व्यायाम करते हैं। और स्वच्छ जल से स्नान करते हैं, वे अधिकतर लम्बा और स्वस्थ जीवन प्राप्त करते हैं.
• दिनचर्या
• दिन-प्रतिदिन
• समय नियोजन
• टाइम-टेबल
उत्तर. दिनचर्या
• दीन-हीन
• दुर्बल
• पहलवान
• अनपढ़
उत्तर. अनपढ़
• वह अमूल्य होता है।
• वह अच्छे जीवन का आधार होता है।
• वह ईश्वर की देन है।
• वह हमें सुखी बनाता है।
उत्तर. वह अच्छे जीवन का आधार होता है।
• नियमित दवा लेने वाले
• नियमित व्यायाम करने वाले
• ठण्डे जल से स्नान करने वाले
• पहलवानी करने वाले
उत्तर. नियमित व्यायाम करने वाले
• 1: 3:4
• 3:1:4
• 4:3:1
• 1:4: 3
उत्तर. 1: 3:4
• 14 सेमी
• 12 सेमी
• 8 सेमी
• 7 सेमी
उत्तर. 7 सेमी
• 48 मी
• 60 मी
• 72 मी
• 120 मी
उत्तर. 60 मी
• 300
• 150
• 125
• 250
उत्तर. 150
• 77, 44
• 70, 40
• 35, 20
• 105, 60
उत्तर. 70, 40
• 3600
• 1800
• 600
• 60
उत्तर. 60
• 350
• 770
• 385
• 1540
उत्तर. 770
• (2x-3y) (4x2 + 9y2 + 6xy)
• (2x-3y) (4x2 +9y2– -6xy)
• (2x-3y) (4x2– +9y2 + 12xy)
• (2x + 3y) (4x2 +9y2 +6xy)
उत्तर. (2x-3y) (4×2 + 9y2 + 6xy)
• 30°
• 45°
• 60°
• 75°
उत्तर. 75°
• 15
• 19
• 13
• 11
उत्तर. 11
• 30%
• 33:1%
• 44:1%
• 45%
उत्तर. 33:1%
• 16
• 44
• 52
• – 48
उत्तर. – 48
• X+Y -Z
• 2x+Y -Z
• 2x- Y-Z
• X + 2y -Z,
उत्तर. 2x- Y-Z
• 77
• 154
• 308
• 38:5
उत्तर. 77
• 48
• 64
• 96
• 192
उत्तर. 96
• (7x-3), (X + 2)
• (73-3), (X-2)
• (7x + 3), (X-2)
• (7x + 3), (X + 2)
उत्तर. (7x + 3), (X-2)
निर्देश- प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से केवल एक सही है. आपको सही उत्तर चुनकर उसके साथ दिए गए अक्षरांक पर गोला बनाना है
• केवल समतल दर्पण
• केवल उत्तल दर्पण
• या तो समतल अथवा उत्तल दर्पण
• या तो समतल अथवा अवतल दर्पण
उत्तर. या तो समतल अथवा उत्तल दर्पण
• हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
• मृदा, जल, ऑक्सीजन
• सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), मेथेन
• वायु, जल, सल्फ्यूरिक अम्ल
उत्तर. हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
• उचित शक्ति अनुमतांक का आई.एस.आई. चिह्नित विद्युत् स्विच
• सीलबन्द बॉक्स में रखा कोई रोधी पदार्थ का टुकड़ा
• उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक
• उच्च गलनांक की धातु का मोटे तार का टुकड़ा
उत्तर. उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक
• आयरन (लोहा)
• जिंक
• सोडियम
• ऐलुमिनियम
उत्तर. ऐलुमिनियम
• प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
• 4 सेमी लम्बे भाग ने अपना चुम्बकत्व खो दिया है और 6 सेमी भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहारकरता है।
• केवल 5 सेमी लम्बा भाग चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है।
• 4 सेमी लम्बा भाग दक्षिण-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है, जबकि 6 सेमी लम्बा भाग उत्तर-ध्रुवकी भाँति व्यवहार करता है।
उत्तर. प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
• अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
• ऊष्मा के अच्छे चालक, टिकाऊपन, तन्यता
• भंगुरता, वैद्युत चालकता, कम भारी
• अक्रियाशीलता, चमकदार, ऊष्मा और विद्युत् के अच्छे चालक
उत्तर. अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
• अपररूपों
• केवल ऑक्साइडों
• ऑक्साइडों और कार्बोनेटों
• ऑक्साइडों और हाइड्रोजन कार्बोनेटों
उत्तर. अपररूपों
• 1,2,3
• 2, 3, 4
• 1,3,5
• 2, 4, 6
उत्तर. 1,2,3
• गैलेना और मैग्नेटाइट
• सिनबार और हेमाटाइट
• बॉक्साइट और गैलेना
• मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
उत्तर. मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
• इस प्रकार बना पदार्थ कोई तत्व है
• उत्पाद P2Q को यौगिकों में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता
• उत्पाद P,Q दोनों P तथा Q के गुणधर्मों को दर्शाएगा
• इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा
उत्तर. इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा
• P और Q पर
• Q और R पर
• R और S पर
• P और R पर
उत्तर. Q और R पर
• स्थिति A में अधिकतम होगा
• स्थिति B में अधिकतम होगा
• स्थिति C में अधिकतम होगा
• सभी प्रकरणों में समान होगा
उत्तर. स्थिति A में अधिकतम होगा
• 1 और 2
• 2 और 3
• 3 और 4
• 1 और 4
उत्तर. 2 और 3
• नाभिकीय शक्ति संयन्त्रों के अवशिष्टों का आसानी से निपटारा किया जा सकता है।
• पृथ्वी के भीतर जीवाश्मी ईंधनों का असीमित भण्डार है।
• जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं।
• सूर्य को कभी समाप्त न होने वाला ऊर्जा स्रोत माना जा सकता है।
उत्तर. जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं।
• I,II,III
• II, III,IV
• I, III, IV
• I, II, IV
उत्तर. I, III, IV
• 1 और 3
• 2 और 3
• 3 और 4
• 1 और 4
उत्तर. 1 और 3
• कॉपर ऑक्साइड
• आयरन ऑक्साइड
• मैग्नीशियम ऑक्साइड
• सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर. सल्फर डाइऑक्साइड
• जलाशयों के ताप में परिवर्तन होना
• जलाशयों के दाब में परिवर्तन होना
• जलाशयों में अवांछनीय पदार्थों का मिलाया जाना
• जलाशयों से वांछनीय पदार्थों का हटाया जाना
उत्तर. जलाशयों के दाब में परिवर्तन होना
• I, II, IV
• II, III,IV
• I, III,IV
• I, II, III
उत्तर. I, II, III
• ऐलुमिना, आयरन ऑक्साइड, जिप्सम, रेत (बालू)
• कैल्सियम कार्बोनेट, ऐलुमिना, जिप्सम
• रेत (बालू), चिकनी मिट्टी, आयरन ऑक्साइड, कैल्सियम कार्बोनेट
• आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर. आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट
• वाट घण्टा
• किलोवाट घण्टा
• जूल घण्टा
• किलोजूल घण्टा
उत्तर. किलोवाट घण्टा
• 65 किग्रा
• 135 किग्रा
• 180 किग्रा
• 230 किग्रा
उत्तर. 230 किग्रा
• 3,1, 2, 4
• 3,4,1, 2
• 3,1, 4, 2
• 1, 4, 2, 3
उत्तर. 3,4,1, 2
• चुम्बक के दोनों सिरों पर समान रूप से आकर्षित होती हैं।
• चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
• केवल सिरे ‘A’ की ओर आकर्षित होती हैं।
• केवल सिरे ‘B’ की ओर आकर्षित होती हैं।
उत्तर. चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
• I और II
• II और III
• III और IV
• I और IV
उत्तर. III और IV
• 1 और 2
• 2 और 4
• 1,2 और 4
• 1 और 4
उत्तर. 1 और 4
• 1 और 2
• 2 और 3
• 3 और 4
• 1 और 4
उत्तर. 3 और 4
• केवल 1 और 2
• केवल 3 और 4
• केवल 1 और 4
• 2, 3 और 4
उत्तर. 2, 3 और 4
• ऐलुमिनियम
• कॉपर (ताँबा)
• आयरन (लोहा)
• मैग्नीशियम
उत्तर. कॉपर (ताँबा)
• कपास, रेशम (सिल्क), नायलॉन
• कपास, रेयॉन, साबुन
• रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
• पॉलिएस्टर, रेयॉन, साबुन
उत्तर. रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
JNVST 2021 Online Practice Test for Class 6
इस पोस्ट में आपको JNVST Previous Year Entrance Exam Question Papers Jawahar Navodaya Vidyalaya Question Paper 2021 Class VI जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी navodaya ka paper kaisa hota hai नवोदय का साल्व्ड पेपर नवोदय मॉडल पेपर इन हिंदी jawahar navodaya vidyalaya model question paper in hindi pdf Jawahar Navodaya Vidyalaya Sample Papers 2020, नवोदय क्लास ६ क्वेश्चन पेपर इन हिंदी JNVST Previous Year Question Papers with Solutions Class 6 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Online question paper
Please PDF bheje
very nice sir for this help