“घड़ों पानी पड़ना”
(A) गुस्सा होना
(B) पानी खत्म होना
(C) बहुत ज्यादा नहाना
(D) शर्मिंदा होना
उत्तर. (D)
(A) चिर
(B) चीरा
(C) चिरा
(D) यू
उत्तर. (A)
“रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए ना ऊबरे, मोती मानस चून ।।”
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) उत्प्रेक्षा
उत्तर. (A)
(A) जेठ
(B) जेठानी
(C) जेठमलानी
(D) ज्येष्ठा
उत्तर. (A)
(A) निअनिवार्य
(B) अनअनिवार्य
(C) औपचारिक
(D) वैकल्पिक
उत्तर. (D)
(A) कीत्वर्यनिष्ठा
(B) कर्यत्वनिष्ठा
(C) कर्तव्यनिष्ठा
(D) कत्वनिष्ठा
उत्तर. (C)
“जो सब कुछ जानता हो”
(A) सर्वज्ञ
(B) शत्रुघ्र
(C) वैज्ञानिक
(D) स्वार्थी
उत्तर. (A)
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
(A) कविता
(B) पहाड़
(C) मिटाई
(D) प्यास
उत्तर. (B)
विद्यार्थी जीवन ही वह समय है जिसमें बच्चों के चरित्र व्यवहार तथा आचरण को जैसा चाहे वैसा रूप दिया जा सकता है। यह अवस्था भावी वृक्ष की उस कोमल शाखा की भाँति है जिसे जिधर चाहे मोड़ा जा सकता है पूर्णतः विकमित वृक्ष की शाखाओं को मोड़ना संभव नहीं। उन्हें मोड़ने का प्रयास करने पर वे टूट तो सकन हैं, पर मुड़ नहीं सकती। छात्रावस्था उस श्वेत चादर की तरह होती है जिसमें जैसा प्रभाव डालना हो, डाला जा सकता है। मफेद चादर पर एक बार जो रंग चढ़ गया सो चढ़ गया; फिर से वह पूर्वावस्था को प्राप्त नहीं है सकती। इसीलिए प्राचीन काल में ही विद्यार्थी जीवन के महत्त्व को स्वीकार किया गया है। इसी अवस्था में सुसंस्कार और सद्वृतियां पोषित की जा सकती हैं। इसीलिए प्राचीन समय में बालक को घर से दूर गुरुकुल में रहकर कठोर अनुशामन का पालन करना होता था।
छात्रों को गुरुकुल में क्यों छोड़ा जाता था ?
(A) अलग रहकर अपना काम स्वयं ना करें।
(B) कठोर अनुशासन का पालन करना सीखें जिसमे उनमें मुसंस्कार और मवृत्नियाँ पोषित हो।
(C) विद्यार्थी जीवन का महत्त्व अस्वीकार हो।
(D) घर में संस्कार देना संभव नहीं।
उत्तर. (B)
(A) Denounce
(D) Pardon
(C) Convict
(D) Criticize
उत्तर. (B)
A fire (I) / has broke out (II) / at a disused hotel (III) / on the seafront. (IV)
(A) I
(B) II
(C) III
(D) IV
उत्तर. (B)
(A) Delight
(B) Agony
(C) Despair
(D) Torment
उत्तर. (A)
(A) Timid
(B) Valiant
(C) Mousy
(D) Coward
उत्तर. (B)
Spendthrift
(A) Extravagant
(B) Spender
(C) Stingy
(D) Wastrel
उत्तर. (C)
(A) Presume
(B) Permit
(C) Prestige
(D) Presser
उत्तर. (B)
The nation’s ______ has made two- and even three-car families the norm.
(A) poverty
(B) dearth
(C) affluence
(D) crisis
उत्तर. (C)
(A) Very distant
(B) Very different
(C) Very old wound
(D) Very shrill scream
उत्तर. (B)
They stand ______ crimes against humanity.
(A) accuse or
(B) accused of
(C) accuse only
(D) accuse within
उत्तर. (B)
(A) Courtesy
(B) Hostility
(C) Amenity
(D) Benevolence
उत्तर. (B)