(A) मोहम्मद ग़ोरी
(B) महमूद ग़ज़नवी
(C) बख्तियार खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर. (B)
(A) पुरालेख
(B) मुद्राशास्त्र
(C) पुरातत्त्व
(D) इतिहास
उत्तर. (B)
(A) कंपनी के राजस्व के भुगतान की जवाबदारी ज़मीनदारों की थी।
(B) गाँव के रैयत ज़मीनदारों को किराया देते थे।
(C) जोतेदार अन्य रैयतों को कर्जा देते थे और उनकी उपज बेचते थे।
(D) रैयत गाँवों में राजस्व माँग (जमा) को बाँटते थे।
उत्तर. (A)
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर. (B)
(A) वर्मा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) सं. रा. अमेरिका
(D) जापान
उत्तर. (C)
(A) बॉम्बे से ठाणे
(B) बॉम्बे से पुणे
(C) बॉम्बे मे नाशिक
(D) पुणे से ठाणे
उत्तर. (A)
(A) झॉसी राज्य से युद्ध करने के लिए
(B) झाँसी राज्य को हड़पने के लिए
(C) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार करने के लिए
(D) रानी लक्ष्मीबाई को प्राणदंड देने के लिए
उत्तर. (B)
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) नमक कानून के प्रावधानों की अवहेलना करना
(C) पूर्ण स्वराज के लिए देशव्यापी जन भागीदारी प्राप्त करना
(D) विदेशी कपड़ों का बहिष्कार करना
उत्तर. (D)
(A) लाला लाजपत राय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) विपिन चंद्र पाल
उत्तर. (B)
(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) हामिद अली खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) सैयद अहमद खान
उत्तर. (D)
(A) ज्योतिबा फुले
(B) गोपालहरी देशमुख
(C) राजा राम मोहन राय
(D) बी. एम. मालाबारी
उत्तर. (C)
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) बॉम्बे
(D) सूरत
उत्तर. (A)
I. पंजाब और बंगाल विधानसभाएँ विभाजन के साथ स्वतंत्रता के लिए मतदान करने हेतु हिन्दुओं और मुसलमानों के दो समूहों में मिलेंगी।
II. सिंध पाकिस्तान का भाग होगा।
III. NWFP पाकिस्तान का हिस्सा होगा जबकि बंगाल का सिलहट जिला भारत का हिस्सा होगा।
IV. विभाजन होने पर दो स्वतंत्र देशों और दो संविधान सभाओं का निर्माण किया जाएगा।
(A) केवल I और II
(B) केवल II और III
(C) केवल I और IV
(D) I, II, III और IV
उत्तर. (C)
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर. (C)
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर. (B)
(A) बाज़ार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद
(B) उत्पादन लागत पर जी.डी.पी.
(C) बाज़ार मूल्य पर निवल घरेलू उत्पाद
(D) उत्पादन लागत पर एन.डी.पी.
उत्तर. (A)
(A) प्रति इकाई आय पर बचत
(B) प्रति इकाई आय पर उपभोग
(C) प्रति इकाई आय परिवर्तन पर बचत में परिवर्तन ।
(D) प्रति इकाई आय परिवर्तन पर उपभोग में परिवर्तन।
उत्तर. (B)
I. सिल्क रूट का उपयोग केवल रेशम के व्यापार के लिए किया जाता था।
II. मार्ग, मांस्कृतिक मंचरण के लिए बढ़िया चैनल के रूप में भी कार्य करता था।
III. मिल्क रूट पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी सिल्क रूट में बँट जाता है।
IV. दक्षिणी सिल्क रूट पर खोतान एक सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान था।
(A) II और IV
(B) I, II और III
(C) II, III और IV
(D) I, II, III और IV
उत्तर. (A)
I. वे मंगीत और उपदेशों के जरिए आध्यात्मिकता का प्रचार करते थे।
II. सूफ़ी उनके धार्मिक दृष्टिकोण में बहुत ही रूढ़िवादी होते थे।
III. सूफ़ी धार्मिक संप्रदाय या सिलसिला में संगठित होते थे।
IV. इनसे पिरी-मुरीदी परम्परा का आरंभ हुआ।
(A) I, II और III
(B) I, III और IV
(C) II, III और IV
(D) I, II, III और IV
उत्तर. (B)
(A) भुगतान संतुलन
(B) भुगतान घाटों का कुल संतुलन (शेष)
(C) निवल अदृश्य
(D) व्यापार संतुलन (BoT)
उत्तर. (D)