Allahabad High Court RO exam paper 12 January 2020 – (Answer Key)
Allahabad High Court Review Officer exam paper 12 January 2020 (Answer Key), Allahabad High Court RO (Review Officer) Exam Paper 2020 (Official Answer Key) – Allahabad High Court ने Review Officer (RO) की परीक्षा 12 जनवरी 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 12 जनवरी 2020 को Allahabad High Court RO Review Officer परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से Allahabad High Court RO Review Officer Exam Paper 12/01/2020 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.
Exam:Allahabad High Court RO Review Officer exam 2020
Exam Organiser:Allahabad High Court (AHC)
Exam for Designation:Review Officer (Samiksha Adhikari) and Computer Assistant
Exam Date:12/01/2020
Total Question:200
Allahabad High Court RO Review Officer (Samiksha Adhikari) & Computer Assistant Paper (CA) exam paper 2020
(A) किलोग्राम (kg), मीटर (m) और सेकंड (s)
(B) ग्राम (g), मीटर (m) और सेकंड (s)
(C) ग्राम (g), किलोमीटर (km) और सेकंड (s)
(D) किलोग्राम (kg), किलोमीटर (km) और घंटा (h)
उत्तर. (A)
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) यूरेनियम
उत्तर. (D)
(A) फार्माकोलॉजी
(B) पेडियाट्रिक्स
(C) पैथोलॉजी
(D) फिजियोथेरेपी
उत्तर. (C)
(A) सतह का खुरदुरापन बढ़ाना
(B) रोलर का इस्तेमाल करना
(C) बॉल बियरिंग का इस्तेमाल करना
(D) स्नेहन के द्वारा
उत्तर. (A)
(A) श्रेणी 1 का उत्तोलक
(B) श्रेणी 2 का उत्तोलक
(C) श्रेणी 3 का उत्तोलक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
उत्तर. (D)
I. लिटमस लाल हो गया
II. लिटमस नीला हो गया
III. लिटमस का रंग नहीं बदला
इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(A) विलयन I अम्लीय है, II क्षारीय है और III उदासीन है
(B) विलयन I अम्लीय है, II उदासीन है और III क्षारीय है
(C) विलयन I उदासीन है, II क्षारीय है और III अम्लीय है
(D) विलयन I उदासीन है, II अम्लीय है और III क्षारीय है
उत्तर. (A)
I. यह अभिक्रिया की दर बढ़ा देते हैं।
II. ये अभिक्रिया के अंत में स्वयं को बदल लेते हैं।
III. प्रकाश को उत्प्रेरक नहीं माना जा सकता।
IV. एंजाइम जैविक उत्प्रेरक होते हैं।
(A) I और II
(B) I और III
(C) I और IV
(D) II और III
उत्तर. (C)
(A) मछली
(B) केंचुएँ और जोंक
(C) साँप और गिरगिट
(D) मेंढक
उत्तर. (B)
(A) सेरिबैलम
(B) ब्रेन स्टेम
(C) कोर्टेक्स
(D) थैलेमस
उत्तर. (C)
(A) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज ज़्यादा होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा बढ़ती है
(B) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज ज्यादा होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा घटती है
(C) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज कम होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा घटती है
(D) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज कम होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा बढ़ती है
उत्तर. (D)
(A) गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में कर्षण ज़्यादा होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी।
(B) कर्षण, गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होने के कारण उसकी चाल घट जाएगी
(C) कर्षण, गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी
(D) गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में कर्षण कम होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी।
उत्तर. (B)
ट्रेसी कहती है : यदि चंद्रमा पृथ्वी से आधी दूरी पर होता, तो गुरुत्वाकर्षण बल चार गुना होता। कौन सही है ?
(A) केवल एलेक्स सही है
(B) केवल ट्रेसी सही है
(C) एलेक्स और ट्रेसी दोनों सही हैं
(D) एलेक्स और ट्रेसी दोनों ग़लत हैं
उत्तर. (C)
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) हिन्दू धर्म
उत्तर. (C)
(A) कामसूत्र
(B) अभिज्ञान शकुंतलम
(C) अर्थशास्त्र
(D) मनुस्मृति
उत्तर. (C)
(A) राणा साँगा और बाबर
(B) इब्राहिम लोदी और बाबर
(C) कुतुब खान और राणा साँगा
(D) अकवर और राणा साँगा
उत्तर. (B)
(A) मौर्य
(B) तुलुव
(C) संगम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
(A) नवपाषाण → मध्यपाषाण → पुरापाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(B) पुरापाषाण → मध्यपाषाण → नवपाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(C) पुरापाषाण → नवपाषाण → मध्यपाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(D) हड़प्पा सभ्यता → पुरापाषाण → मध्यपाषाण →नवपाषाण
उत्तर. (B)
(A) सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा का रूप
(B) धन रखने के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का बैंक
(C) बाज़ार जहाँ सामान की अदला-बदली की जा सकती थी
(D) विनिमय पत्र
उत्तर. (D)
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) कनिष्क
(D) अशोक
उत्तर. (A)