(A) 15x2y3
(B) – 15x3y3
(C) 3x2y3
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (B)
(A) 50, 45
(B) 40, 55
(C) 50, 35
(D) 40, 25
उत्तर. – (B)
(A) 2, 13
(B) 3, 13
(C) 3, 14
(D) 13, 13
उत्तर. – (A)
(A) 2 : 3
(B) 9 : 3
(C) 3 : 9
(D) 3 : 2
उत्तर. – (D)
(A) 8 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 10 वर्ष
उत्तर. – (A)
(A) सम् + ज्ञा
(B) स + ज्ञा
(C) सना + ज्ञा
(D) सन + ज्ञा
उत्तर. – (A)
(A) अधिक
(B) गहराई
(C) तालाब
(D) ये सभी
उत्तर. – (B)
(A) मोल
(B) उन
(C) अन
(D) अ
उत्तर. – (C)
सीमा गाना गा रही है ।
(A) वर्तमान काल
(B) भविष्यत् काल
(C) भूत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (A)
राम ने रावण को मारा ।
(A) रावण
(B) राम
(C) मारा
(D) रावण और राम
उत्तर. – (A)
शाला, सदन
(A) घर
(B) चोर
(C) किरण
(D) कृपा
उत्तर. – (A)
(A) एक और एक ग्यारह होते हैं
(B) आ बैल मुझे मार
(C) नौ दो ग्यारह होना
(D) रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया
उत्तर. – (A)
उधार
(A) नकद
(B) अस्त
(C) गंभीर
(D) अनीश
उत्तर. – (A)
धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य
(A) अधर्म
(B) नाधर्म
(C) आधारम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (A)
मुझे सफल होने की निराशा है ।
(A) सफल
(B) होने की
(C) निराशा
(D) मुझे
उत्तर. – (C)
गाँठ का पूरा, आँख का अंधा
(A) धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति
(B) कमाई का पता चलना
(C) रहस्य मालूम होना
(D) महँगाई बढ़ना
उत्तर. – (A)
(A) प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुलाया ।
(B) प्रधानाचार्य अध्यापक को बुला भेजा ।
(C) प्रधानाचार्य अध्यापक को बुलाया ।
(D) प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुला भेजा ।
उत्तर. – (A)
ग़रीब मेहनत करता है लेकिन उसे उसका श्रम नहीं मिल पाता ।
(A) संयुक्त वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
उत्तर. – (A)
खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है।
(A) बुरी संगत का प्रभाव पड़ता है।
(B) समूह में सभी लोग परस्पर समान व्यवहार करते हैं।
(C) एक खेत के सब खरबूजे समान होते हैं।
(D) एक-दूसरे की नकल करना
उत्तर. – (A)
“नीला है कण्ठ जिसका”।
(A) शिव
(B) कार्तिकेय
(C) इंद्र
(D) विष्णु
उत्तर. – (A)